earn money, trading, Uncategorized

Cryptocurrency में करते हैं लेनदेन या निवेश? जानिए भारत में कितनी लगती है ट्रांजैक्शन फीस समेत अन्य चार्जेज

जिस तरह शेयर बाजार में ट्रेडिंग या निवेश करने पर एक्सचेंज चार्ज लगता है, उसी तरह क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज भी डिजिटल करेंसी में निवेश या ट्रेडिंग करने पर मल्टीपल चार्जेज वसूलते हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Cryptocurrency के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है. युवा और महिलाएं इसमें खुलकर निवेश कर रही हैं. अपने देश में इसकी ट्रेडिंग गैर-कानूनी नहीं है, हालांकि अभी तक यह रेग्युलेटेड भी नहीं है. रेग्युलेशन नहीं होने के बावजूद डिजिटल करेंसी में आसानी से निवेश और ट्रेडिंग की जा सकती है. हालांकि इसके लिए आपको चार्ज चुकाना होता है. आइए जानते हैं क्या-क्या चार्जेज लगते हैं.

इस समय देश में कई क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज हैं. शेयर मार्केट की तरह इसमें भी निवेश किया जाता है. ये तमाम एक्सचेंज यूजर फ्रेंडली बनाए गए हैं और मोबाइल ऐप पर भी इनकी सुविधा उपलब्ध है. हालांकि इसके बदले वे ट्रांजैक्शन चार्ज समेत कई तरह के चार्ज वसूलते हैं. crypto exchanges की मदद से डिजिटल करेंसी में ट्रांजैक्शन किया जाता है तो आपको एक्सचेंज फीस देना होता है. एक्सचेंज की कमाई का यही जरिया होता है. ये एक्सचेंज 0.10 फीसदी से 1 फीसदी तक चार्ज करते हैं.

नेटवर्क फीस
जैसा कि हम जानते हैं बिटक्वॉइन समेत कई क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग की जाती है. इसमें एनर्जी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है. ऐसे में ट्रांजैक्शन करने पर नेटवर्क फीस भी जमा करना होता है. यह आपके ट्रांजैक्शन को पुख्ता करने के लिए होती है. इस फीस पर एक्सचेंज का कंट्रोल नहीं होता है. यह फीस कितनी होगी, यह डिमांड और माइनर्स पर निर्भर करता है. डिमांड बढ़ने पर नेटवर्क फीस ज्यादा हो जाती है.

वॉलेट फीस
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने पर वह आपके वॉलेट में सेव होता है. यह एक तरीके से ऑनलाइन बैंक की तरह है जो डिजिटल क्वॉइन को स्टोर करता है. पेटीएम वॉलेट इसी तरह का एक वॉलेट है. अमूमन वॉलेट फीस नहीं ली जाती है, लेकिन कोई निवेशक अगर क्रिप्टो वॉलेट का इस्तेमाल करना चाहता है तो यह फीस वसूली जाती है.

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading, Uncategorized

देखते ही देखते धराशाई हुआ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट, चीन बना बड़ा विलेन, जानिए अब आगे क्या होगा?

चीन के सेंट्रल बैंक पीबीओसी -पब्लिक बैंक ऑफ चाइना (PBoC-People’s Bank of China) ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीनी सेंट्रल बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस खबर के बाद दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भारी गिरावट आई है. कॉइनमार्केट (coinmarketcap) एक्सचेंज के मुताबिक, Bitcoin में 2000 डॉलर (1.5 लाख रुपये) की गिरावट आई है. वहीं, इथेरियम 17 फीसदी, Binance Coin 15 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है.

चीन में ऐसा क्या हुआ?
पब्लिक बैंक ऑफ चाइना (PBoC-People’s Bank of China) ने क्रिप्टोकरेंसी पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि चीन में सभी क्रिप्टोकरेंसी गैरकानूनी है. इससे जुड़े सभी गतिविधियां भी गैरकानूनी है.

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग, ऑर्डर मैचिंग, टोकन जारी करना और क्रिप्टो के लिए डेरिवेटिव सेवाएं देना गैरकानूनी है. बैंक ने कहा है कि चीन में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा कोई काम नहीं किया जा सकता है.

फाइनेंशियल इंसीट्यूशन और नॉन बैंकिंग पेमेंट इंसीट्यूट क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी किसी भी काम को नहीं करेंगे. अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. चीन के सेंट्रल बैंक ने अपनी वेबसाइट पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए है.

धराशाई हुआ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट
शाम 5 बजे तक दुनिया की सबसे बड़ी 10 क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स (ये आंकड़े coinmarketcap.com से लिए गए है)

Bitcoin: यह 11 फीसदी लुढ़ककर $42498 पर है.
Ethereum: यह 18 फीसदी लुढ़ककर $2884 पर है.
Cardano: यह 9 फीसदी लुढ़ककर $2.16 पर है.
Binance Coin: यह 16 फीसदी लुढ़ककर $349 पर है.
Dogecoin: यह 18 फीसदी लुढ़ककर$0.20 पर है.
XRP: यह 14 फीसदी लुढ़ककर $0.9152 पर है.

क्या है एक्सपर्ट्स की राय
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट को लेकर जानकारों का कहना है कि ग्लोबल इक्विटी मार्केट पर दबाव है जिसके कारण इसकी कीमत पर दबाव दिख रहा है. वहीं, चीन की खबरें का असर अगले कुछ दिन और दिख सकता है.

कुछ जानकारों का कहना है कि अभी इसमें और करेक्शन आएगा और वे क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में गिरावट का अनुमान लगा रहा है. दूसरी तरफ कुछ एक्सपर्ट्स ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि इस गिरावट पर रिटेल इन्वेस्टर्स खरीदारी करेंगे और फिर से तेजी आएगी.

क्या करें निवेशक
जानकार निवेशकों को यह भी सलाह दे रहे हैं को वे वैल्यु वाली करेंसी में निवेश करें. किसी भी डिजिटल करेंसी में निवेश करना काफी रिस्की है, क्योंकि इसकी कीमत में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव रहता है. इस समय ऑल्टरनेटिव क्वॉइन में काफी तेजी आ चुकी है. ऐसे में संभल कर किसी ऑल्ट क्वॉइन में निवेश करने की सलाह दी गई है.

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading, Uncategorized

इन 5 Crypto Coins ने 24 घंटे में निवेशकों को कर दिया मालामाल, 772 फीसदी तक दिया मुनाफा

क्रिप्‍टोकरेंसी ग्रैवीटोकन (Gravitoken) लगातार उन टॉप-5 क्रिप्‍टो क्‍वाइंस में सबसे ऊपर चल रही है, जिनमें तेजी (Crypto Gainers) का दौर जारी है. इसने 24 घंटे के भीत

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Global Cryptocurrency Market) में बृहस्‍पतिवार को तेजी का रुख रहा. इससे क्रिप्‍टोकरेंसी का बाजार पूंजीकरण (Mcap) 19.80 खबर डॉलर ($1.98 trillion) का हो गया. क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट बृहस्‍पतिवार को बुधवार के मुकाबले 6.37 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा था. हालांकि, क्‍वाइन मार्केट कैप (CoinMarketCap) के विश्लेषण के मुताबिक, क्रिप्‍टो मार्केट वॉल्‍यूम पिछले दिन के मुकाबले 114.30 अरब डॉलर हो गया. इसमें 24 घंटे के भीतर 15.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

वज़ीर-एक्‍स के सीओओ सिद्धार्थ मेनन ने कहा कि क्रिप्‍टो मार्केट इस समय 200 दिन के औसत से ऊपर चल रहा है. पिछले 24 घंटे में ग्रैवीटोकन टॉप-5 गेनर्स में सबसे ऊपर हैं. इसकी कीमत 771.77 फीसदी के उछाल के साथ 0.9922 डॉलर चल रही है. इसके बाद जेऑन ने 453 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल हासिल किया. शीर्ष पांच क्रिप्‍टोक्‍वाइंस ने ऊपर स्‍तर पर 800 फीसदी तक और निचले स्‍तर पर 300 फीसदी तक की तेजी हासिल की है. वहीं, टॉप लूजर्स में TAMA EGG NiftyGotchi ने सबसे ज्‍यादा 92.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. इसकी कीमत 121.73 डॉलर पर पहुंच गई है. इसके बाद FarmHero की कीमत 72.47 फीसदी की कमी के साथ 0.02248 डॉलर पर है.

बिटक्‍वाइन और इथेरियम में भी दर्ज किया गया है उछालटेस्‍ला के सह-संस्‍थापक एलन मस्‍क के पपी के नाम पर शुरू किया गया शिबा इनु का मीम क्‍वाइन बेबी स्‍पेस फ्लोकी सबसे ज्‍यादा गिरावट वाले 5 क्रिप्‍टो क्‍वाइंस में सबसे नीचे है. इसकी कीमत में 47.98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल इसकी कीमत 0.000000000372 डॉलर है. अब अगर सबसे ज्‍यादा प्रचलित क्रिप्‍टोकरेंसीस की बात की जाए तो बिटक्‍वाइन, कारडैनो, इथेरियम में उछाल दर्ज किया गया है. बिटक्‍वाइन (Bitcoin) की कीमत 4.13 फीसदी की बढ़त के साथ 44,045.83 डॉलर पर पहुंच गई है. वहीं, इथेरियम (Ethereum) की कीमत 6.95 फीसदी तेजी के साथ 3,124.706 डॉलर और कारडैनो (Cardano) का भाव 8.40 फीसदी उछाल के साथ 2.27 डॉलर है.

निवेशकों को मालामाल करने वाले शीर्ष 5 क्रिप्‍टो क्‍वाइन1. ग्रैबीटोकन (Gravitoken) ने पिछले 24 घंटे में 771.77 फीसदी की बढ़त हासिल की है. ये क्रिप्‍टोकरेंसी इस बढ़त के साथ 0.9922 डॉलर के भाव पर पहुंच गई.2. जेऑन (ZEON) 453.78 फीसदी की बढ़त के साथ 24 घंटे में 0.002356 डॉलर पर पहुंच गई है.3. लाउड मार्केट (Loud Market) भी 442.22 फीसदी के ताबड़तोड़ उछाल के साथ 0.1443 डॉलर पर पहुंच गई.4. वेलोरेक्‍स (VELOREX) ने 24 घंटे में 293.40 फीयदी की जबरदस्‍त तेजी हासिल की और 0.004867 डॉलर पर पहुंच गई.5. एक्‍वागोट डॉट फाइनेंस (AquaGoat.Finance) 281.18 फीसदी की तेजी के साथ 0.000000007965 डॉलर पर पहुंच गई.

Posted by Technical Mechzone

earn money, Technical knowledge, trading, Uncategorized

इंतजार का जबरदस्त फायदा: 6 लाख रुपये के बन गए 216 करोड़, 9 साल में मालामाल

करोड़पति बनने का सपना हर कोई देखता है लेकिन इस सपने को साकार कर पाना इतना आसान नहीं होता। इसके लिए इंतजार करना पड़ता है। कई बार इंतजार का ऐसा फायदा होता है कि लोगों की किस्मत बदल जाती है। ऐसी ही किस्मत क्रिप्टोकरेंसी ने बदली है।

सिर्फ 9 साल में जबरदस्त रिटर्न: दरअसल, एक निष्क्रिय क्रिप्टोक्यूरेंसी वॉलेट में जबरदस्त तेजी आई है। इस वॉलेट में 6 लाख रुपए के वैल्यू की 616.2004 बिटकॉइन थी, जिसकी कीमत अब लगभग 28.35 मिलियन डॉलर ( 216 करोड़ रुपए) हो गई है। लगभग 9 साल में ये जबरदस्त तेजी आई है। आज इस वॉलेट की कीमत करीब 359284 फीसदी बढ़ गई है। इसकी जानकारी तब मिली जब हाल ही में वॉलेट के मालिक ने बिटकॉइन को दूसरे वॉलेट में स्थानांतरित कर दिया है। बिटकॉइन वॉलेट में हलचल की सूचना सबसे पहले ब्लॉकचेन एक्सप्लोरर ब्लॉकचैन डॉट कॉम ने दी थी।

वर्चुअल करेंसी की दुनिया में इस पूरे प्रकरण के जरिए ‘होडल एंड फॉरगेट!’ मैसेज देने की कोशिश की गई है। इस मैसेज में “होल्ड” की बजाए HODL की गलत वर्तनी का इस्तेमाल किया गया है। ये मूल रूप से बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी के संदर्भ में कहा जा रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि क्रिप्टोकरेंसी खरीद कर भूल जाने की स्ट्रैटजी अपनाएं। इससे नए निवेशकों को लुभाने का भी प्रयास हो रहा है।

क्या है क्रिप्टोकरेंसी: क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल मुद्रा है, इसे न तो देख सकते हैं, न टच कर सकते हैं। यह सिर्फ डिजिटल रूप में होता है जिससे ऑनलाइन ही लेन-देन किया जा सकता है। हालांकि, भारत में अभी इस करेंसी को मान्यता नहीं मिली है। रिजर्व बैंक की ओर से पहले ही इसको लेकर कई तरह की आशंकाएं जाहिर की जा चुकी है। बीते दिनों रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बताया था कि क्रिप्टोकरेंसी की चिंताओं से वह सरकार को अवगत करा चुके हैं।

Posted by Technical Mechzone

earn money, Technical knowledge, trading, Uncategorized

एक और देश ने दी Bitcoin को मान्यता, कीमतों में आई जोरदार तेजी, अब क्या होगा?

Cryptocurrency Prices, 09 September: अल सल्वाडोर के बाद यूक्रेन ने भी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin को मान्यता दे दी है. इस खबर के बाद इसकी कीमतों में जोरदार तेजी आई है.

क्रिप्‍टोकरेंसी में बाजार में गुरुवार, 09 सितंबर 2021 को तेजी नज़र आ रही है. लगभग सभी प्रमुख क्रिप्‍टोकरेंसी हरे निशान पर कारोबार करती नज़र आ रही हैं. वैश्विक क्रिप्‍टो मार्केट कैप बीते 24 घंटे में 3 फीसदी तक बढ़ा है. इसके पीछे जानकार क्रिप्टो को लेकर आ रही अच्छी खबरों को बता रहे है. बिटकॉइन की बात करें तो आज यह 46 हजार डॉलर के पार कारोबार कर रहा है. आज इसमें 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वैश्विक क्रिप्‍टो बाजार में बिटकॉइन की हिस्‍सेदारी 1 फीसदी बढ़कर 45.76 फीसदी पर पहुंच चुकी है.

Bitcoin को लेकर आई अच्छी खबर
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यूक्रेन (Ukraine) की संसद ने Bitcoin को एक कानून पारित किया है. जो देश में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) को लीगल और रेगुलेट करता है.

इससे साफ हो गया है कि यूक्रेन ने बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है. इस बिल को यूक्रेन की संसद में कुल 276 सांसदों ने समर्थन दिया है. जबकि छह सांसद इसके खिलाफ थे.

ऐसा माना जा रहा है कि इस बिल के पीछे मुख्य उद्देश्य क्रिप्टोकरेंसी पर अपना नजरिया साफ करने और बिटकॉइन के खरीदारों की सुरक्षा करना है, क्योंकि अब से पहले देश में बिटकॉइन न ही कानूनी था और न ही गैर-कानूनी.

09 सितंबर दोपहर 14:45 बजे तक दुनिया की सबसे बड़ी 10 क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स (ये आंकड़े coinmarketcap.com से लिए गए है)

Bitcoin: बीते 24 घंटे में यह 3 फीसदी चढ़कर $46,504.44 पर है.
Ethereum: बीते 24 घंटे में यह 6 फीसदी चढ़कर $3532 पर है.
Tether: बीते 24 घंटे में यह 0.50 फीसदी बढ़कर $1 पर है.
Binance Coin: बीते 24 घंटे में यह 5 फीसदी चढ़कर $418.8 पर है.
Cardano: बीते 24 घंटे में यह 12 फीसदी बढ़कर $2.61 है.
XRP: बीते 24 घंटे में यह 6 फीसदी चढ़कर $1.13 पर है.
USD Coin: बीते 24 घंटे में यह 0.05 फीसदी बढ़कर $1 पर है.
Dogecoin: बीते 24 घंटे में यह 5.5 फीसदी बढ़कर $0.25 पर है.
Polkadot: बीते 24 घंटे में यह 10 फीसदी बढ़कर $29.38 पर है.
Uniswap: बीते 24 घंटे में यह 10 फीसदी चढ़कर $24.26 पर है.
यूक्रेन से पहले अल सल्वाडोर ने बिटकॉइन को मान्यता दी है. बिटकॉइन से लेनदेन की व्यवस्था को सुचारु रुप से लागू करने के लिए बिटकॉइन वॉलेट चीमो शुरू किया है.

नेशनल आईडी नंबर से रजिस्टर करने वाले यूजर को $30 की करेंसी मुफ्त मिलेगी. अगर अल सल्वाडोर का बिटकॉइन से संबंधित प्रयोग सफल होता है तो दुनिया के दूसरे देश भी उसके नक्शे कदम पर चल सकते हैं.

हालांकि भारत में ऐसा होने की गुंजाइश बहुत कम है. सरकार देश में बिटकॉइन को क्रिप्टो करेंसी के बजाय कमोडिटी का दर्जा देने पर विचार कर रही है.

Posted by Technical Mechzone

earn money, science, Technology, trading

Cryptocurrency Does it affect the environment? Consider security arrangements? Learn

The demand for cryptocurrencies is growing rapidly, but so have the concerns about its regulation and environmental impact. Cryptocurrencies are mined, for which a lot of energy is used and it leaves a carbon footprint in the environment.

Cryptocurrency Mining : Cryptocurrency mining has an impact on the environment.

The demand for cryptocurrencies is increasing rapidly around the world, But there are many concerns about its widespread adoption as a mode of financial transactions. Huh. Questions are raised about the regulation of cryptocurrencies. It also affects the environment. Bitcoin is the most popular among cryptocurrencies,But in the past, when Tesla’s founder Elon Musk backed another cryptocurrency Dogecoin, raising concerns about its environmental impacts, bitcoin saw a significant drop.

How does cryptocurrencies harm the environment?Talking about its environmental damage, Elon Musk said that the energy usage trend (in the last few months) is very high. Musk meant about the energy spent on mining bitcoins.

High powered computers are used in the mining of cryptocurrencies and this process takes a lot of energy. In most cases, the process relies on fossil fuels, especially coal.Analysts at Deutsche Bank estimate that bitcoin uses almost as much electricity in a year as a country like Ukraine does. Cryptocurrency Ethereum in a year, according to Digiconomist According to the cryptocurrency Ethereum uses the same amount of energy in a year as a country like Switzerland.

You can also donate in Cryptocurrency, you get many benefits, know where you can donate

The electrical waste and carbon footprint generated from these cryptocurrencies also do not paint a good picture. According to another report by Digiconomist, Luxembourg generates as much e-waste in a year as bitcoin e-wastes. Compared to the carbon footprint, it is at par with Greece. Ethereum’s footprint equals Myanmar’s annual value

Mining geography changed in the last six months
However, new data from the University of Cambridge has shown that the geography of mining has changed significantly in the last six months. One of the reasons is China’s crackdown on cryptocurrencies. More than half of the world’s bitcoin miners went offline in a matter of days due to this action. Mike Collier, CEO of digital currency company Foundry, told CNBC that, ‘This will force miners to look for alternatives that are renewable.’ That is, those that can be renewed.

Cryptocurrency: How much fear of hacking, theft or fraud is there in cryptocurrencies? Learn how to stay safe

Many energy efficient options available
Talking about alternatives, there are many cryptocurrencies in the market which are not as popular as bitcoin, dodgecoin and ethereum but are energy efficient. According to a report by inquirer.net, Nano is one such cryptocurrency which is said to have a very low energy footprint. This is because it is not mined like bitcoin. This is the reason that its carbon footprint is also low, which reduces the transaction fee.

Posted by Technical Mechzone

Technical knowledge, trading, Uncategorized

Nifty Bank maintains upside; Nifty PSU Bank slips 1%; AU Small top gainer; Bandhan Bank, PNB laggard

The Reserve Bank of India (RBI) announced key measures to boost the economy amid the current Covid situation in the country

Bank Nifty maintained upside amid bullish markets tone on Thursday, however, the upside move was in a slower place as state-owned banks limit the gains. The Reserve Bank of India (RBI) announced key measures to boost the economy amid the current Covid situation in the country. RBI gave a boost to lending, liquidity facility, stressed assets provisions among others in the sector.



At around 2.03 pm, Nifty Bank was trading at 32,902.05 up by 118.35 points or 0.36%. The index has touched an intraday high and low of 32,956.35 and 32,564 respectively.



AU Small Finance Bank was the top gainer on Nifty Bank, surging by 2.3%. The performance comes after RBI allowed small finance banks (SFBs) for fresh lending to small microfinance institutions (MFIs).



Further, Nifty Bank, ICICI Bank and Kotak Bank were on the gainers’ list, soaring by 0.9% each. IDFC First Bank and HDFC Bank jumped by 0.5% each.


On the contrary, Bandhan Bank was the top underperformer tumbling by nearly 4% followed by PNB and Federal Bank slipping 2.8% and 1.3% respectively.


IndusInd Bank dived by 0.4%, while RBL Bank, SBI and Axis Bank were broadly on a subdued level.

However, on NSE, the Nifty PSU Bank index was the top bear tumbling by 1.2%. PNB, Bank of Baroda, Union Bank and Canara Bank dragged plunging between 1-3%. Stocks like Bank of Maharashtra, J&K Bank and Punjab & Sind Bank were top bulls soaring between 1-2.5%.



RBI governor Shaktikanta Das on Wednesday announced an on-tap liquidity window of Rs50,000cr to boost the provision of immediate liquidity for ramping up COVID related healthcare infrastructure and services in the country. The window has a tenor of 3 years at the repo rate of 4% and is being opened till March 31, 2022.


Also, Das announced that to provide further support to small business units, micro and small industries, and other unorganised sector entities adversely affected during the current wave of the pandemic, it has been decided to conduct special three-year long-term repo operations (SLTRO) of Rs10,000cr. Meanwhile, banks are allowed to utilise 100% of floating provisions/counter-cyclical provisioning for making specific provisions for nonperforming assets.

Posted by Technical Mechzone

Technical knowledge, Technology

Google का ये ऐप बंद होने जा रहा है, क्या आप करते हैं इस ऐप का यूज?

Join my telegram Channel:https://t.me/Technicalmechzone
YouTube channel:https://youtube.com/channel/UC3QTtXnz79o583B9JuDxMGw

Google अपने शॉपिंग ऐप को बंद कर रहा है. इसमें iOS और Android दोनों ऐप्स शामिल है. ऐप की बजाय Google शॉपिंग यूजर्स को इसके वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर रहा है. Xda Developers के अनुसार Google के शॉपिंग ऐप के स्ट्रिंग में कई जगह sunset कोडवर्ड का यूज किया गया है.

9to5 Google से बातचीत करते हुए एक गूगल के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि शॉपिंग ऐप जून तक काम करेगा. कुछ हफ्तों के बाद गूगल इससे सपोर्ट हटा लेगा. ऐप के सभी फंक्शनलिटी शॉपिंग टैब में उपलब्ध है.

गूगल के स्पोक्सपर्सन के अनुसार वो लगातार शॉपिंग टैब और गूगल सरफेस में बिल्डिंग फीचर्स देता रहेगा. इसमें गूगल ऐप भी शामिल होगा. गूगल की शॉपिंग साइट shopping.google.com एक्टिव रहेगी.

गूगल के शॉपिंग ऐप यूजर्स को हजारों ऑनलाइन स्टोर्स से उनके अकाउंट की मदद से खरीदारी करने का ऑप्शन उपलब्ध करवाता है. गूगल शॉपिंग की मदद से यूजर्स आसानी से हजारों स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसके लिए वो अपने गूगल अकाउंट की मदद ले सकते हैं.

गूगल शॉपिंग एंड्रॉयड ऐप रविवार तक कई यूजर्स के लिए काम कर रहा था. लेकिन कई यूजर्स को इस ऐप पर something went wrong का मैसेज दिख रहा था. यूजर्स जब गूगल के शॉपिंग एंड्रॉयड ऐप को ओपन कर रहे थे तो उन्हें ऐप ओपन करने में दिक्कत आ रही थी

गूगल का मोबाइल शॉपिंग ऐप पहला ऐसा ऐप नहीं है जिसे गूगल ने बंद किया है. इससे पहले कई ऐप्स गूगल पहले भी बंद कर चुका है. इसमें गूगल हैंगआउट, गूगल प्लस जैसे ऐप्स शामिल है.

Posted by Technical Mechzone

science, Technical knowledge, Technical knowledge, Uncategorized

WhatsApp पर भूलकर भी ना भेजे इस तरह के 5 मैसेज, जाना पड़ सकता है जेल

कैसे WhatsApp को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। आइए जानते हैं कि आखिर WhatsApp से किस मैसेज को नहीं भेजना चाहिए जो आपको जेल पहुंचा सकते हैं। ऐसे में कुछ WhatsApp मैसेज को भेजने वक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp का इस्तेमाल आज के दौर में हर व्यक्ति करता है। लेकिन शायद बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा कि आखिर कैसे WhatsApp को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। आइए जानते हैं कि आखिर WhatsApp से किस मैसेज को नहीं भेजना चाहिए, जो आपको जेल पहुंचा सकते हैं। ऐसे में कुछ WhatsApp मैसेज को भेजने वक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

भड़काऊ मैसेज को ना भेजें

WhatsApp पर किसी भी फिल्म की पाइरेसी लिंक या 21 दिन में पैसा डबल करने की स्कीम भेज रहे हैं, तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है। अब आपका सवाल होगा कि WhatsApp का मैसेज एन्क्रिप्टेड होता है, तो आपको कैसे मालूम चलेगा कि आखिर मैसेज में क्या लिखा है। अगर आप ऐसा सोचते है, तो बता दें कि यह उस स्थिति में होगा, अगर कोई व्यक्ति आपके मैसेज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराता है। साथ ही WhatsApp पर डराने, धमकाने के साथ अश्लील मैसेज बिल्कुल ना भेजें। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। दरअसल अगर आपके मैसेज को आधार बनाकर कोई पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा देता है, तो आपको जेल तक हो सकती है।

इन मैसेज फॉरवर्ड करने पर हो सकती है जेल

WhatsApp पर किसी को भी भड़काऊ मैसेज ना भेजे, जिससे दंगे भड़क सकते हैं। इसके अलावा WhatsApp पर किसी को भी आत्महत्या के लिए ना उकसाये। ऐसे किसी मैसेज को ना ही WhatsApp पर लिखें और ना ही उसे फॉरवर्ड करें। क्योंकि यह अपराध के दायरे में आता है। इंडियन पीनल कोर्ट यानी आईपीसी की कई धाराओं के तहत गलत मैसेज के आदान-प्रदान के तहत आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही मैसेज फॉरवर्ड करने वाले को समान दोषी मानते हुए बराबर सजा का प्रावधान है। मद्रास हाईकोर्ट ने साल 2018 के अपने फैसले में कहा था कि अगर गलत मैसेज फॉरवर्ड करना मैसेज को स्वीकार करने और उसे फॉरवर्ड करने के बराबर है।

गलती से ना बनाएं फेक अकाउंट

WhatsApp पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को परेशान करने का काम ना करें। फेक अकाउंट से लोगों को परेशान करने वाले को अपराध के दायरे में माना जाता है। अगर कोई व्यक्ति आपके फेक अकाउंट के खिलाफ शिकायत करता है, तो आपको जेल जाना पड़ सकता है।

बल्क मैसेज ना भेजें

बल्क मैसेज यानी कई सारे ग्रुप मैसेज बनाकर उसमें सैकड़ों लोगों को जोड़ने की प्रक्रिया को बंद कर देना चाहिए। क्योंकि इन बल्क ग्रुप से हजारों मैसेज भेजने पर ना सिर्फ आपके अकाउंट को बंद किया जाएगा, बल्कि आपके के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा सकती है। बल्क मैसेज WhatsApp पॉलिसी के खिलाफ माना जाता है। WhatsApp मशीन लर्निंग की मदद से बल्क मैसेज भेजने वाले अकाउंट की पहचान करती है। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सॉफ्टवेयर हैक करने की कोशिश ना करें

अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, भूलकर भी ये गलती ना करें। क्योंकि WhatsApp सॉफ्टवेयर को हैक करने की कोशिश को गंभीर अपराध को माना जाता है। WhatsApp सॉफ्टवेयर हैक करने पर कंपनी आपके खिलाफ लंबा लीगल नोटिस भेजा जा सकता है।

Posted by Technical Mechzone

Technical knowledge, Technology

DuckDuckGo asks people to block Google’s new tracking method

Join my telegram Channel:https://t.me/Technicalmechzone
YouTube channel:https://youtube.com/channel/UC3QTtXnz79o583B9JuDxMGw

Privacy-focused search engine DuckDuckGo has slammed the new ad tracking method by Google, saying it is bad for privacy and puts the users in a group based on their browsing history, and any website can get that group ID to target and fingerprint them.

Google has announced FLoC (Federated Learning of Cohorts) technology to provide a more privacy-focused way to track users and serve ads to them.
The company will put FLoC in Chrome and automatically turned it on for millions of users.

According to its rival DuckDuckGo that has surpassed 100 million daily search queries, if you’re a Google Chrome user, you might be surprised to learn that you could have been entered automatically into Google’s new tracking method.
“It groups you based on your interests and demographics, derived from your browsing history, to enable creepy advertising and other content targeting without third-party cookies,” the company said in a statement on Friday.
“After a short trial period, Google decided not to make this new tracking method a user choice and instead started automatically including millions in the scheme. If you’re reading this in Chrome while logged in to a Google account, yes, that likely means you too, and if not now, then eventually,” DuckDuckGo claimed.

It then urged people to block FLoC’s tracking and protect their privacy.
“Don’t use Google Chrome! Right now FLoC is only in Google Chrome, and no other browser vendor has expressed an intention or even interest to implement it. There are various browsers that are free to download, and we recommend some in our guide to Google alternatives,” it argued.
“On iOS or Android we suggest you use our own mobile browser, which offers best-in-class privacy protection by default when searching and browsing”.

The company said that in response to Google automatically turning on FLoC, it has enhanced the tracker blocking in its own Chrome extension to block FLoC interactions on websites.
“This is directly in line with the single purpose of our extension of protecting your privacy holistically as you use your browser. It’s privacy, simplified,” said DuckDuckGo.
The company is waiting for Google to approve its updated Chrome extension, and the update should appear in the Chrome Web Store soon.

“Don’t sync your history data with Chrome, or create a sync passphrase;
In Google Activity Controls, disable “Web & App Activity” or “Include Chrome history and activity from sites, apps, and devices that use Google services,” it advised.
The company said that while Google isn’t phasing out third-party cookies in Chrome until at least 2023, FLoC is already live today in 2021.

Websites can also take steps to protect the privacy of their users by opting out of FLoC, which would be applicable to all their visitors.
Launched in 2008, DuckDuckGo’s search engine is far behind Google but the latest controversies around user data privacy has helped it gain momentum like Telegram and Signal.
DuckDuckGo has been selected as the default search engine in the highly-secure chat platform Tor Browser, and is often the default search engine in the private browsing modes of several other browsers.

The average number of searches on Google per day reaches close to 50 million, while Google processes more than 3.5 billion search queries a da

Posted by Technical Mechzone