earn money, trading, Uncategorized

Gold Price Today: सस्ता सोना खरीदने का मौका, रिकॉर्ड हाई से 9,358 रुपये गिरे दाम, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का भाव

Gold price today: सोने की कीमतों (Gold Price Today) में आज गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
@dharmveer2921

नई दिल्ली. सोने की कीमतों (Gold Price Today) में आज गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमतों (Silver price today) में तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में चांदी 0.20 फीसदी तेजी के साथ 63,421 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.



9,358 रुपये सस्ता मिल रहा सोना साल 2020 की बात करें तो पिछले साल समान अवधि में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 46,815 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9,358 रुपये सस्ता मिल रहा है.


सोने चांदी का भाव (Gold Silver Price)

अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 46,815 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.20 फीसदी तेजी के साथ 63,421 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही है.

Note:

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेटआपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धताबता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading

Gold Price: सोना ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, 6 हजार रुपये से भी ज्यादा गिरे दाम, खरीदारी में ना करें देरी, जानिए नया भाव

नई दिल्लीः

केंद्र सरकार ने जबसे आम बजट में धातुओं पर कस्टम ड्यूटी कम करने का ऐलान किया तभी से सोना और चांदी के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। गिरते दाम के बीच ज्वेलरी खरीदारी के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक सुनहरा मौका है। हालांकि तेजी से गिर रहे सोने के दामों के कारण निवेशक दूसरे विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। देखा जाय तो पिछले 8 महीने में सोना प्रति 10 ग्राम 12,770 रुपये तक सस्ता हो गया है।

6 अगस्त 2020 को इसकी कीमत 56,200 रुपए/10 ग्राम थी। वहीं 5 मार्च को सोने का भाव 43, 430 रुपए/10 ग्राम पर आ गया है। यानी इन 8 महीनों में सोने के भाव में 22.72 फीसदी की गिरावट देखी गई है। जबकि अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये/10 ग्राम पर पहुंच गया था। ये सोने की रिकॉर्ड कीमत थी। शुक्रवार को 470 रुपए तक सोना टूट गया। आखिरी दो महीने की बात करें तो 6 हजार रुपये से भी अधिक दाम नीचे चले गए हैं।

दो महीने में 6,413 रुपये सस्ता हुआ सोना

1 जनवरी 2021 में सोने का भाव 50,300 रुपए पर था। वहीं 5 मार्च को ये 6,413 तक घटकर 43, 430 रुपए/10 ग्राम पर आ गया है। वहीं 1 जनवरी 2021 को चांदी की कीमत 66,950 रुपए प्रति किलो थी। जो अब 64,805 प्रति किलो है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में मजबूती से हफ्तेभर में सोना 2% फिसला है।

वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशक अक्सर सुरक्षित मुनाफे की ओर रुख करते हैं। जब बाजार सामान्य होता है तक वे गोल्ड की बजाय FD, शेयर मार्केट और दूसरे इनवेस्टमेंट की ओर जाते हैं। जब बाजार अस्थाई होता है तब वे Gold की ओर रुख करते हैं। कोरोना काल में निवेशकों के लिए गोल्ड सबसे ज्यादा मुनाफे का सौदा रहा है।