हाइलाइट्स . बिटकॉइन की कीमत एक बार फिर 55,000 डॉलर के पार . इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की बिटकॉइन में दिलचस्पी बढ़ी . ईथर 0.71 फीसदी के तेजी के साथ 3,524.3 डॉलर पर .मस्क के एक ट्वीट के बाद Shiba Inu में भारी उछाल
इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स एक बार फिर बिटकॉइन (Bitcoin) में दिलचस्पी लेने लगे हैं जिससे हाल में इसकी कीमत में तेजी आई है। मंगलवार को 4 हफ्ते के अंतराल के बाद इसकी कीमत पहली बार 50,000 डॉलर के पार पहुंची थी। अब यह 55 हजार डॉलर के पार पहुंच गई है।
बिटकॉइन की कीमत 55,000 डॉलर के पार पहुंच गई है।
नई दिल्ली दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में एक बार फिर तेजी आने लगी है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक गुरुवार को बिटकॉइन सुबह 8.30 बजे 7.06 फीसदी तेजी के साथ 55,063 डॉलर (42,50,863 रुपये) पर ट्रेड कर रही थी। यह मई के बाद इसके उच्चतम स्तर है। अप्रैल में इसकी कीमत 65,000 डॉलर की रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई।
इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स एक बार फिर बिटकॉइन में दिलचस्पी लेने लगे हैं जिससे हाल में इसकी कीमत में तेजी आई है। मंगलवार को 4 हफ्ते के अंतराल के बाद इसकी कीमत पहली बार 50,000 डॉलर के पार पहुंची थी। इससे पहले 7 सितंबर को मध्य अमेरिकी देश अल साल्वाडोर ने इसे लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार किया था। लेकिन लॉन्च में खामियों के कारण उस दिन बिटकॉइन की कीमत में 17 फीसदी गिरावट आई थी। लेकिन अब एक बार फिर से बिटकॉइन की कीमतें चढ़ने लगी हैं।
क्यों बढ़ रही है कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस (George Soros) की अगुवाई वाले Soros Fund management ने बुधवार को ब्लूमबर्ग के एक कार्यक्रम में इस बात की पुष्टि की कि उनकी फर्म बिटकॉइन की ट्रेडिंग कर रही है। कंपनी के सीईओ Dawn Fitzpatrick ने कहा कि हमारे पास कुछ कॉइन हैं लेकिन बहुत ज्यादा नहीं हैं। हाल के दिनों में कई कंपनियों ने बिटकॉइन को अपनाने की बात कही है। माना जा रहा है कि अगले साल तक इसकी कीमत 1 लाख डॉलर तक पहुंच सकती है।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर 0.71 फीसदी के तेजी के साथ 3,524.3 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। इस बीच टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के एक ट्वीट के बाद Shiba Inu Coin में भारी उछाल आया है। सुबह 8.32 पर यह 80 फीसदी के तेजी के साथ ट्रेड कर रही थी। इससे पहले मस्क ने मजाक के तौर पर शुरू हुई क्रिप्टो डॉगकॉइन (Dogecoin) को सपोर्ट किया था और उसमें काफी तेजी आई थी। मस्क के एक ट्वीट के बाद Shiba में उछाला आया है। मस्क ने ‘Floki Frunkpuppy’ कैप्शन के साथ एक और तस्वीर ट्वीट की, जिससे इसकी कीमतों में अचानक उछाल आया।
SBI एटीएम की फ्रेंचाइजी (Bank ATM Franchise) लेकर मोटी कमाई कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
इस बिजनेस से करें हर महीने मोटी कमाई
नई दिल्ली. आपका भी घर बैठे कोई बिजनेस स्टार्ट (How to start business) करने का प्लान है या फिर आप कोई एक्सट्रा कमाई (Earn money) का जरिए देख रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप घर बैठे आसानी से 60 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं. ये मौका आपको SBI (State Bank of India) दे रहा है. बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेकर आप ये कमाई कर सकते हैं.
बता दें एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग होती है. कभी भी बैंक अपने एटीएम अपने आप नहीं लगाता है. बैंक की ओर से कुछ कंपनियों को एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया जाता है जो जगह जगह एटीएम लगवाने का काम करती हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
SBI ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए जरूरी शर्तें
>> आपके पास 50-80 स्क्वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए.>> दूसरे एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए.>> यह स्पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह होना चाहिए.>> 24 घंटे पावर सप्लाई होनी चाहिए इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन>> इस एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी चाहिए.>> ATM की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए.>> वी सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट चाहिए.
डॉक्युमेंट लिस्ट
1. आईडी प्रूफ – Aadhaar Card, Pan Card, Voter Card2. एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल3. बैंक अकाउंट और पासबुक4. फोटोग्राफ, ई मेल आईडी, फोन नंबर5. अन्य डॉक्युमेंट्स6. जीएसटी नंबर7. फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स
कैसे करें एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन
एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी कुछ कंपनियां देती है. आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग होती है. इंडिया में मुख्य रुप से एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है. इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है.
टाटा इंडिकैश इनमें सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी है. यह 2 लाख के सिक्यॉरिटी डिपॉजिट पर फ्रेंचाइजी देती है जो रिफंडेबल है. इसके अलावा 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करने होंगे. इस तरह कुल निवश 5 लाख रुपये का होता है.
कितनी हो सकती है कमाई
कमाई की बात करें तो हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं. सालाना आधार पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 33 50 फीसदी तक है. उदाहरण के लिए अगर आपके एटीएम के जरिए हर रोज 250 ट्रांजैक्शन होते हैं जिसमें 65 फीसदी कैश ट्रांजैक्शन और 35 फीसदी नॉन कैश ट्रांजैक्शन हो तो मंथली इनकम 45 हजार रुपये के करीब होगी. वहीं, अगर रोजाना 500 ट्रांजैक्शन होने पर करीब 88 90 हजार का कमीशन होगा.
क्या आप कनफ़्यूज हैं कि कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदें? मार्केट वैल्यू के आधार पर 10 मुख्य क्रिप्टोकरेंसी में से सही करेंसी कैसे चुनें? इसके बारे में सब कुछ यहां जानें.
दुनिया में प्रचलित दर्जनों क्रिप्टोकरेंसी के बीच 10 डिजिटल करेंसीस ने लोगों को खूब मुनाफा दिया है.
इस समय पूरी दुनिया में हजारों क्रिप्टोकरेंसी चलन में हैं. इतनी बड़ी संख्या, पहली बार क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करने वालों के लिए मुसीबत बन जाती है. वे समझ नहीं पाते कि वास्तव में किस क्रिप्टोकरेंसी पर भरोसा करें. इसके अलावा, कभी – कभी कुछ अज्ञात क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू अचानक 100% से ज़्यादा हो जाती है, जिससे उनके लापता होने का डर (FOMO) भी बढ़ जाता है.
अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड करना चाहते हैं, तो क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानने से पहले, कुछ जांची व परखी गई क्रिप्टोकरेंसी को समझना ज़रूरी है. इसे ध्यान में रखते हुए, हमने अगस्त 2021 तक की मार्केट वैल्यू के आधार पर 10 मुख्य क्रिप्टोकरेंसी को चुना है, ताकि आप क्रिप्टो के बारे में बेहतर तरीके से जान सकें.
1 – BitcoinBitcoin दुनिया की सबसे मशहूर क्रिप्टोकरेंसी है. इस ओरिजिनल क्रिप्टोकरेंसी को वर्ष 2009 में Satoshi Nakamoto के नाम से, किसी व्यक्ति या ग्रुप द्वारा बनाया गया था. ज़्यादातर क्रिप्टोकरेंसी की तरह, Bitcoin भी एक ब्लॉकचेन पर चलता है, जो हजारों कंप्यूटर का एक नेटवर्क है और किसी ब्रोकर या एजेंट के बिना रीयल–टाइम में ट्रांज़ैक्शन को वेरिफाई करता है.
बेहतरीन सुरक्षा के अतिरिक्त कॉन्सेप्ट वाला Bitcoin किसी भी टाइप की हैकिंग से पूरी तरह सुरक्षित है. अगस्त महीने के अंत में इसका मार्केट कैप 856 बिलियन डॉलर से अधिक था. एक Bitcoin की कीमत पांच साल पहले के 500 डॉलर से बढ़कर, आज लगभग 45,000 डॉलर से अधिक हो गई है. इसका मतलब यह हुआ कि इस दौरान कुल 8900% का चौंका देने वाला रिटर्न मिला.
2 – EthereumEthereum एक ब्लॉकचेन नेटवर्क है जिसका मूल टोकन Ether या ETH है और इसे आमतौर पर एक क्रिप्टोकरेंसी के रूप में भी जाना जाता है. अगर आपने एनएफटी (NFT) को डिजिटल तौर पर बेचे जाने के बारे में सुना है, तो आपको पता होना चाहिए कि उन्हें ज्यादातर Ethereum ब्लॉकचेन का इस्तेमाल करके प्रोसेस किया जाता है. यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जो अपग्रेड होने और ट्रेंड में टॉप पर बने रहने की कोशिश लगातार करता रहता है. इसकी नई पहल का उद्देश्य, जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता में भारी कमी लाना है.
क्रिप्टोकरेंसी के तौर पर, इसने चौंकाने वाले रिटर्न दिए हैं, जो पांच साल की अवधि में $11 से बढ़कर $3000 से भी अधिक हो गया है. 27,000% का यह रिटर्न दांतों तले उंगली दबाने जैसा है. फ़िलहाल, इसका एम–कैप $357 बिलियन से अधिक है, जो इसे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बनाता है.
अगर आप सोच रहे हैं कि इस तरह का रिटर्न कैसे पा सकते हैं, तो हमारे द्वारा सुझाए गए Zebpay के इस्तेमाल के बारे में ज़रूर सोचें दें. यह आपको सिर्फ़ ₹100 से शुरुआत करने और अपनी पसंद के क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने की सुविधा देता है. अपनी पहली क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए, आपको बस अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और केवाईसी के आसान प्रोसेस के ज़रिए खुद को वेरिफाई करना है.
3 – Binance Coin$70 बिलियन से अधिक के मार्केट कैप वाला Binance Coin मौजूदा दौर की तीसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है. इसका इस्तेमाल ट्रेडिंग, पेमेंट प्रोसेसिंग या ट्रैवल बुकिंग के लिए भी किया जा सकता है. साथ ही, क्रिप्टोकरेंसी के अन्य रूपों जैसे कि Ethereum या Bitcoin के लिए भी इसे ट्रेड या एक्सचेंज किया जा सकता है.
भारत में, क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म Zebpay अपने उपयोगकर्ताओं के लिए कुछ और भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करता है. Zebpay Earn के साथ केवाईसी–रजिस्टर्ड उपयोगकर्ताओं को चुनिंदा क्रिप्टो होल्डिंग्स पर, दैनिक रिटर्न मिलता है. वास्तव में, आपको केवल कुछ क्रिप्टो की होल्डिंग के बदले क्रिप्टो में भुगतान मिलता है. इसमें रिटर्न की दर 1% से 7.5% तक होती है जो आपके पास मौजूद कॉइन और क्रिप्टोकरेंसी पर निर्भर करती है. Zebpay Earn, क्रिप्टोकरेंसी को स्टोर करने और अपनी क्रिप्टो होल्डिंग्स पर, रिटर्न जनरेट करने का एक शानदार तरीका है.
4 – CardanoCardano एक नई क्रिप्टोकरेंसी है, लेकिन इसने आते ही धूम मचा दी और इस समय सबसे ज्यादा चर्चित क्रिप्टोकरेंसी है. बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में कम लागत पर ट्रांज़ैक्शन को वैलिडेट करने के लिए, इसे नए व भरोसेमंद प्रूफ–ऑफ–स्टेक मेथड के लिए जाना जाता है. अगस्त, 2021 के अंत में इसका मार्केट कैप 69 बिलियन डॉलर था.
5 – Tether$64 बिलियन के एम–कैप वाला Tether, एक अलग तरह की क्रिप्टोकरेंसी है. इसे स्टेबल कॉइन कहा जाता है. यह अमेरिकी डॉलर जैसी फिएट करेंसी द्वारा समर्थित है, जो इसे अन्य अस्थिर क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में अधिक स्थिर और भरोसेमंद बनाती है.
6 – XRPXRP को डिजिटल टेक्नोलॉजी कंपनी Ripple की टीम ने बनाया है. इसका इस्तेमाल नेटवर्क के तौर पर, अलग–अलग टाइप की करेंसी को एक्सचेंज करने के लिए किया जाता है, इसमें फिएट करेंसी के अलावा अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी भी शामिल हैं. अगस्त, 2021 के अंत में XRP का मार्केट कैप $52 बिलियन था.
7 – Dogecoinमीम के रूप में होने वाली शुरुआत, आज $40 बिलियन से अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी बन गई है. इसमें मज़ेदार बात यह है कि – 2017 में Dogecoin की वैल्यू $0.0002 थी और आज यह $0.31 है. इसका मतलब यह हुआ कि पांच वर्षों में इसमें 154900% की बढ़ोतरी हुई है!
8 – PolkadotPolkadot को 2020 में लॉन्च किया गया था. मात्र एक साल में, इसकी वैल्यू $2.93 से बढ़कर $25.61 हो गई, यानी 774% की बढ़ोतरी हुई! Polkadot की खासियत यह है कि यह एक क्रिप्टोकरेंसी नेटवर्क बनाने की कोशिश कर रहा है जो विभिन्न ब्लॉकचेन को जोड़ता है, ताकि उन्हें एक साथ मिलाकर काम किया जा सके. इसका एम–कैप वर्तमान में $25 बिलियन से अधिक है.
9 – USD CoinUSD Coin एक और स्टेबल कॉइन है. इसकी मार्केट वैल्यू $23 बिलियन है और लगातार बढ़ती जा रही है. यह Ethereum द्वारा संचालित है और इसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में कहीं भी ट्रांज़ैक्शन करने के लिए किया जा सकता है.
10 – Solanaआखिर में बात करते हैं Solana की. यह, $20 बिलियन से अधिक के एम–कैप वाली क्रिप्टोकरेंसी है. यह हाल ही में अपने यूनीक हाइब्रिड प्रूफ–ऑफ–स्टेक और प्रूफ–ऑफ–हिस्ट्री मेकैनिज़्म के लिए सुर्खियों में बना रहा. गौरतलब है कि ये मेकैनिज़्म, ट्रांज़ैक्शन को जल्दी और सुरक्षित रूप से प्रोसेस करने में मदद करतें हैं. Solana को 2020 में लॉन्च किया गया था. उस समय इसकी कीमत $0.77 थी और आज यह 9405% बढ़कर $73.19 पर कारोबार कर रहा
इतने सारे विकल्प मौजूद होने पर, अब आपको यह निर्णय लेने में आसानी होगी कि कौन सी क्रिप्टोकरेंसी आपके लिए सबसे ज्यादा सही होगी. सोच–समझकर निर्णय लेने के बाद, आप इनमें से किसी भी करेंसी में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कम पैसे से कर सकते हैं. जैसा कि हमने पहले कहा है, आप इसके लिए एक Zebpay खाता खोल सकते हैं और केवाईसी से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करके, इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं. इतना ही नहीं, आप Zebpay Earn की मदद से अपनी पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी को होल्ड करके क्रिप्टो भी कमा सकते हैं. तो, देर किस बात की, आगे बढ़ें और आज से ही क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करना शुरू करें!
चीन के सेंट्रल बैंक पीबीओसी -पब्लिक बैंक ऑफ चाइना (PBoC-People’s Bank of China) ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीनी सेंट्रल बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस खबर के बाद दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भारी गिरावट आई है. कॉइनमार्केट (coinmarketcap) एक्सचेंज के मुताबिक, Bitcoin में 2000 डॉलर (1.5 लाख रुपये) की गिरावट आई है. वहीं, इथेरियम 17 फीसदी, Binance Coin 15 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है.
चीन में ऐसा क्या हुआ? पब्लिक बैंक ऑफ चाइना (PBoC-People’s Bank of China) ने क्रिप्टोकरेंसी पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि चीन में सभी क्रिप्टोकरेंसी गैरकानूनी है. इससे जुड़े सभी गतिविधियां भी गैरकानूनी है.
पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग, ऑर्डर मैचिंग, टोकन जारी करना और क्रिप्टो के लिए डेरिवेटिव सेवाएं देना गैरकानूनी है. बैंक ने कहा है कि चीन में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा कोई काम नहीं किया जा सकता है.
फाइनेंशियल इंसीट्यूशन और नॉन बैंकिंग पेमेंट इंसीट्यूट क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी किसी भी काम को नहीं करेंगे. अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. चीन के सेंट्रल बैंक ने अपनी वेबसाइट पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए है.
धराशाई हुआ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट शाम 5 बजे तक दुनिया की सबसे बड़ी 10 क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स (ये आंकड़े coinmarketcap.com से लिए गए है)
Bitcoin: यह 11 फीसदी लुढ़ककर $42498 पर है. Ethereum: यह 18 फीसदी लुढ़ककर $2884 पर है. Cardano: यह 9 फीसदी लुढ़ककर $2.16 पर है. Binance Coin: यह 16 फीसदी लुढ़ककर $349 पर है. Dogecoin: यह 18 फीसदी लुढ़ककर$0.20 पर है. XRP: यह 14 फीसदी लुढ़ककर $0.9152 पर है.
क्या है एक्सपर्ट्स की राय क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट को लेकर जानकारों का कहना है कि ग्लोबल इक्विटी मार्केट पर दबाव है जिसके कारण इसकी कीमत पर दबाव दिख रहा है. वहीं, चीन की खबरें का असर अगले कुछ दिन और दिख सकता है.
कुछ जानकारों का कहना है कि अभी इसमें और करेक्शन आएगा और वे क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में गिरावट का अनुमान लगा रहा है. दूसरी तरफ कुछ एक्सपर्ट्स ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि इस गिरावट पर रिटेल इन्वेस्टर्स खरीदारी करेंगे और फिर से तेजी आएगी.
क्या करें निवेशक जानकार निवेशकों को यह भी सलाह दे रहे हैं को वे वैल्यु वाली करेंसी में निवेश करें. किसी भी डिजिटल करेंसी में निवेश करना काफी रिस्की है, क्योंकि इसकी कीमत में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव रहता है. इस समय ऑल्टरनेटिव क्वॉइन में काफी तेजी आ चुकी है. ऐसे में संभल कर किसी ऑल्ट क्वॉइन में निवेश करने की सलाह दी गई है.
क्रिप्टोकरेंसी ग्रैवीटोकन (Gravitoken) लगातार उन टॉप-5 क्रिप्टो क्वाइंस में सबसे ऊपर चल रही है, जिनमें तेजी (Crypto Gainers) का दौर जारी है. इसने 24 घंटे के भीत
नई दिल्ली. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Global Cryptocurrency Market) में बृहस्पतिवार को तेजी का रुख रहा. इससे क्रिप्टोकरेंसी का बाजार पूंजीकरण (Mcap) 19.80 खबर डॉलर ($1.98 trillion) का हो गया. क्रिप्टोकरेंसी मार्केट बृहस्पतिवार को बुधवार के मुकाबले 6.37 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा था. हालांकि, क्वाइन मार्केट कैप (CoinMarketCap) के विश्लेषण के मुताबिक, क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम पिछले दिन के मुकाबले 114.30 अरब डॉलर हो गया. इसमें 24 घंटे के भीतर 15.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
वज़ीर-एक्स के सीओओ सिद्धार्थ मेनन ने कहा कि क्रिप्टो मार्केट इस समय 200 दिन के औसत से ऊपर चल रहा है. पिछले 24 घंटे में ग्रैवीटोकन टॉप-5 गेनर्स में सबसे ऊपर हैं. इसकी कीमत 771.77 फीसदी के उछाल के साथ 0.9922 डॉलर चल रही है. इसके बाद जेऑन ने 453 फीसदी से ज्यादा का उछाल हासिल किया. शीर्ष पांच क्रिप्टोक्वाइंस ने ऊपर स्तर पर 800 फीसदी तक और निचले स्तर पर 300 फीसदी तक की तेजी हासिल की है. वहीं, टॉप लूजर्स में TAMA EGG NiftyGotchi ने सबसे ज्यादा 92.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. इसकी कीमत 121.73 डॉलर पर पहुंच गई है. इसके बाद FarmHero की कीमत 72.47 फीसदी की कमी के साथ 0.02248 डॉलर पर है.
बिटक्वाइन और इथेरियम में भी दर्ज किया गया है उछालटेस्ला के सह-संस्थापक एलन मस्क के पपी के नाम पर शुरू किया गया शिबा इनु का मीम क्वाइन बेबी स्पेस फ्लोकी सबसे ज्यादा गिरावट वाले 5 क्रिप्टो क्वाइंस में सबसे नीचे है. इसकी कीमत में 47.98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल इसकी कीमत 0.000000000372 डॉलर है. अब अगर सबसे ज्यादा प्रचलित क्रिप्टोकरेंसीस की बात की जाए तो बिटक्वाइन, कारडैनो, इथेरियम में उछाल दर्ज किया गया है. बिटक्वाइन (Bitcoin) की कीमत 4.13 फीसदी की बढ़त के साथ 44,045.83 डॉलर पर पहुंच गई है. वहीं, इथेरियम (Ethereum) की कीमत 6.95 फीसदी तेजी के साथ 3,124.706 डॉलर और कारडैनो (Cardano) का भाव 8.40 फीसदी उछाल के साथ 2.27 डॉलर है.
निवेशकों को मालामाल करने वाले शीर्ष 5 क्रिप्टो क्वाइन1. ग्रैबीटोकन (Gravitoken) ने पिछले 24 घंटे में 771.77 फीसदी की बढ़त हासिल की है. ये क्रिप्टोकरेंसी इस बढ़त के साथ 0.9922 डॉलर के भाव पर पहुंच गई.2. जेऑन (ZEON) 453.78 फीसदी की बढ़त के साथ 24 घंटे में 0.002356 डॉलर पर पहुंच गई है.3. लाउड मार्केट (Loud Market) भी 442.22 फीसदी के ताबड़तोड़ उछाल के साथ 0.1443 डॉलर पर पहुंच गई.4. वेलोरेक्स (VELOREX) ने 24 घंटे में 293.40 फीयदी की जबरदस्त तेजी हासिल की और 0.004867 डॉलर पर पहुंच गई.5. एक्वागोट डॉट फाइनेंस (AquaGoat.Finance) 281.18 फीसदी की तेजी के साथ 0.000000007965 डॉलर पर पहुंच गई.
करोड़पति बनने का सपना हर कोई देखता है लेकिन इस सपने को साकार कर पाना इतना आसान नहीं होता। इसके लिए इंतजार करना पड़ता है। कई बार इंतजार का ऐसा फायदा होता है कि लोगों की किस्मत बदल जाती है। ऐसी ही किस्मत क्रिप्टोकरेंसी ने बदली है।
सिर्फ 9 साल में जबरदस्त रिटर्न: दरअसल, एक निष्क्रिय क्रिप्टोक्यूरेंसी वॉलेट में जबरदस्त तेजी आई है। इस वॉलेट में 6 लाख रुपए के वैल्यू की 616.2004 बिटकॉइन थी, जिसकी कीमत अब लगभग 28.35 मिलियन डॉलर ( 216 करोड़ रुपए) हो गई है। लगभग 9 साल में ये जबरदस्त तेजी आई है। आज इस वॉलेट की कीमत करीब 359284 फीसदी बढ़ गई है। इसकी जानकारी तब मिली जब हाल ही में वॉलेट के मालिक ने बिटकॉइन को दूसरे वॉलेट में स्थानांतरित कर दिया है। बिटकॉइन वॉलेट में हलचल की सूचना सबसे पहले ब्लॉकचेन एक्सप्लोरर ब्लॉकचैन डॉट कॉम ने दी थी।
वर्चुअल करेंसी की दुनिया में इस पूरे प्रकरण के जरिए ‘होडल एंड फॉरगेट!’ मैसेज देने की कोशिश की गई है। इस मैसेज में “होल्ड” की बजाए HODL की गलत वर्तनी का इस्तेमाल किया गया है। ये मूल रूप से बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी के संदर्भ में कहा जा रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि क्रिप्टोकरेंसी खरीद कर भूल जाने की स्ट्रैटजी अपनाएं। इससे नए निवेशकों को लुभाने का भी प्रयास हो रहा है।
क्या है क्रिप्टोकरेंसी: क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल मुद्रा है, इसे न तो देख सकते हैं, न टच कर सकते हैं। यह सिर्फ डिजिटल रूप में होता है जिससे ऑनलाइन ही लेन-देन किया जा सकता है। हालांकि, भारत में अभी इस करेंसी को मान्यता नहीं मिली है। रिजर्व बैंक की ओर से पहले ही इसको लेकर कई तरह की आशंकाएं जाहिर की जा चुकी है। बीते दिनों रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बताया था कि क्रिप्टोकरेंसी की चिंताओं से वह सरकार को अवगत करा चुके हैं।
मार्च में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरबीआई के बैन को उलटने और बिटकॉइन, इथेरियम, डॉजकॉइन और अन्य कॉइन में ट्रेड की परमिशन मिलने के बाद भारत में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेड में तेजी आई।
ख़ास बातें .17 सितंबर को Ethereum की कीमत 2.76 लाख रुपये थी। .भारत में कार्डानो की कीमत 187.82 रुपये पर चल रही है। .मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में Ripple पांचवें नम्बर पर है।
इस साल क्रिप्टोकरेंसी की शुरुआत धीमी रही। मुख्य रूप से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आदेश के कारण, जिसमें बैंकों को कहा गया कि वे क्रिप्टो में किसी तरह की डील न करें। मार्च में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरबीआई के बैन को उलटने और बिटकॉइन, इथेरियम, डॉजकॉइन और अन्य कॉइन में ट्रेड की परमिशन मिलने के बाद क्रिप्टोकरेंसी ट्रेड में तेजी आई। तब से CoinSwitch Kuber और CoinDCX जैसे कई ऑनलाइन एक्सचेंज फले-फूले हैं। मगर अधिकांश क्रिप्टोकरेंसी की अत्यधिक अस्थिरता को देखते हुए, इन वर्चुअल ऐसेट्स में निवेश करने के लिए इनको समझने में मशक्कत करनी पड़ती है। उसके लिए एक तरीका इन कॉइन्स की हिस्ट्री को देखना है।
पिछले कुछ हफ्तों और महीनों में क्रिप्टोकरेंसी ने कैसे ट्रेंड दिखाया है, इससे निकट भविष्य में उनकी क्षमता का अंदाजा लगाया जा सकता है। और क्या किसी व्यक्ति को अभी निवेश करना चाहिए या इंतजार करना चाहिए इस बारे में भी फैसला किया जा सकता है। इस फाइनेंशिअल ईयर की शुरुआत (1 अप्रैल) के बाद से अब तक टॉप 5 डिजिटल कॉइन्स का ट्रेंड ऐसा रहा है:
Bitcoin बिटकॉइन दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी है। 2009 में अपनी शुरुआत के बाद से यह क्रिप्टोकरेंसी बाजार में राज कर रहा है। इस साल 1 अप्रैल को यह करीब 42 लाख रु. के स्तर पर था। मगर मई के अंत तक, जब माइनिंग पर चीनी कार्रवाई के कारण मार्केट बड़े पैमाने पर क्रैश हो गया, तो यह 22 लाख रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बिटकॉइन की कीमत अब सुधर गई है। 18 सितंबर को यह करीब 37 लाख रु. पर ट्रेड कर रहा था।
Ethereum एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह एकमात्र ऐसी वर्चुअल करेंसी है जिसमें बिटकॉइन को चुनौती देने की क्षमता है, मगर अभी यह अपनी वास्तविक क्षमता से काफी दूर है। इस फाइनेंशिअल इयर की शुरुआत में, Ethereum 1.40 लाख रुपये पर कारोबार कर रहा था। अगस्त की शुरुआत में इसने 2 लाख रुपये के लेवल को पार किया। यह वह समय था जब इथेरियम ब्लॉकचेन में लंदन का बड़ा अपग्रेड हुआ था। तब से इथेरियम का प्राइस बढ़ना जारी है। 18 सितंबर को यह 2.76 लाख रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
Cardano 2017 में लॉन्च किया गया कार्डानो बाकियों की तुलना में एक नया कॉइन है जो टॉप 5 में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार आगे बढ़ रहा है। कार्डानो ने केवल एक महीने में लगभग 150% का रिटर्न दिया। 20 जुलाई को यह 79.71 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन अगस्त तक यह 191.41 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसने अगले कुछ हफ्तों में और अधिक प्रोफिट दिया। जिसके चलते इस महीने की शुरुआत में यह अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया जो कि 227 रुपये है। मगर अब कार्डानो की कीमत थोड़ी कम हो गई है। खबर लिखने के समय 18 सितंबर को यह 187.82 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
Tether टीथर अमेरिकी डॉलर से जुड़ी एक स्टेबल करेंसी है। सबसे पहला होने के नाते, यह सबसे पॉपुलर स्टेबल करेंसी है। चूंकि यह डॉलर से जुड़ा है तो प्रत्येक टीथर कॉइन को टीथर लिमिटेड के रिजर्व में वास्तविक डॉलर द्वारा सपोर्टेड माना जाता है। इसलिए बाकी क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में यह बहुत ज्यादा स्टेबल है। हालांकि इस तरह की स्थिरता इसकी ग्रोथ को भी रोकने की संभावना पैदा करती है। इस फाइनेंशिअल इयर की में यह 73-75 रुपये की रेंज के अंदर रह गया है। 18 सितम्बर को टीथर की कीमत कीमत 77 रुपये थी।
Ripple मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में यह पांचवें नम्बर पर है। तकनीकी रूप से कहा जाए तो रिप्पल एक क्रिप्टोकरेंसी नहीं है। यह ओपन-सोर्स पेमेंट की सुविधा देता है और XRP इस नेटवर्क पर चलने वाली क्रिप्टोकरेंसी है। 1 अप्रैल से इसकी कीमत दोगुनी हो गई है। 41 से रु. अब 80 रुपये इसकी कीमत है। मगर 2017 के अंत में और जनवरी 2018 की शुरुआत में यह 242 रुपये के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर था। 18 सितम्बर को खबर लिखने के समय पर रिप्पल की कीमत 84 रुपये थी।
Gold price today: सोने की कीमतों (Gold Price Today) में आज गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. @dharmveer2921
नई दिल्ली. सोने की कीमतों (Gold Price Today) में आज गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमतों (Silver price today) में तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में चांदी 0.20 फीसदी तेजी के साथ 63,421 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.
9,358 रुपये सस्ता मिल रहा सोना साल 2020 की बात करें तो पिछले साल समान अवधि में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 46,815 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9,358 रुपये सस्ता मिल रहा है.
सोने चांदी का भाव (Gold Silver Price)
अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 46,815 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.20 फीसदी तेजी के साथ 63,421 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही है.
Note:
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेटआपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धताबता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.
The commission said that before Sept. 30, those departments should check the information systems they are using, to avoid the use of any computing power to engage in the illegal mining of virtual currencies.
The cyberspace commission in China’s northern Hebei province said it will cooperate with other government departments to crack down on virtual currency mining and trading, the latest move in the country’s cryptocurrency crackdown.
The province’s educational department, public security department, local financial regulatory bureau, and communications administration will also participate in the crackdown, the commission’s statement said.
“Cryptocurrency mining consumes an enormous amount of energy, which is against China’s ‘carbon neutral’ goal,” the statement said, adding that it also carries huge financial risks.
In May, China’s State Council, or cabinet, vowed to crackdown on bitcoin mining and trading, escalating a campaign against cryptocurrencies days after three industry bodies banned crypto-related financial and payment services.
The commission said that before Sept. 30, those departments should check the information systems they are using, to avoid the use of any computing power to engage in the illegal mining of virtual currencies.
It added that they should step up the collection of information from whistleblowers and the general public. From October it will regularly monitor the sector and punish those who flout the rules.
एक रिपोर्ट में पता चला है कि ऑनलाइन गेम खेलने वाले 75 परसेंट लोग यही चाहते हैं कि जिस प्लेटफॉर्म पर गेमिंग की सुविधा मिले, उसी प्लेटफॉर्म पर वे क्रिप्टोकरंसी से ट्रेडिंग भी कर सकें. उसी प्लेटफॉर्म पर वे क्रिप्टोकरंसी से खरीद-बिक्री भी कर सकें
क्रिप्टोकरंसी से खरीद-बिक्री अब आम बात है. कई बिजनेस आज क्रिप्टोकरंसी (cryptocurrency) पर आधारित हैं. इसे देखते हुए गेमिंग इंडस्ट्री (crypto gaming) में भी क्रिप्टोकरंसी या वर्चुअल करंसी का बोलबाला है. यह नई चलन ऑनलाइन गेमिंग की है. ऑनलाइन गेम पहले भी होते थे, लेकिन क्रिप्टोकरंसी का प्रचलन नहीं था. जब से बिटकॉइन और इथर जैसी डिजिटल करंसी बाजार में आई है, तब से ऑनलाइन गेमिंग का दायरा बहुत बढ़ गया है. यह ऐसा प्रचलन है जिसमें क्रिप्टोकरंसी की मदद से ऑनलाइन गेम खेलने के साथ कमाई भी भरपूर कर सकते हैं.
गेमिंग इंडस्ट्री में अब ऐसे-ऐसे गेम बनाए जा रहे हैं जिसे लेने या खेलने के लिए रुपये-पैसे नहीं बल्कि क्रिप्टोकरंसी दी जा सकेगी. गेम ऑनलाइन है तो उसका पेमेंट भी ऑनलाइन क्रिप्टोकरंसी में होगा और पेमेंट के साथ गेम खेलने वाले की कमाई भी खूब होगी. कोरोना काल में दुनिया का शायद ही कोई हिस्सा या बिजनेस हो जो प्रभावित न हुआ हो. लेकिन गेमिंग का धंधा इतना तगड़ा है कि इसमें डबल डिजिट से भी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई. लोग लॉकडाउन में घरों में कैद रहे और वीडियो गेम से दिन काटते रहे. लिहाजा वीडियो गेम की कंपनियों को करोड़ों का फायदा हुआ. इन कंपनियों में सोनी, टेनसेंट, निनटेंडो और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के नाम हैं. कमाई के लिहाज से सोनी ने इन सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है.
क्रिप्टो गेमिंग का प्रचलन दुनिया में जैसे-जैसे कंप्यूटर और मोबाइल गेमिंग (crypto gaming) में बढ़ोतरी हुई है, उसी हिसाब से क्रिप्टो गेमिंग में भी तेजी देखी जा रही है. हालिया ट्रेंड देखें तो क्रिप्टो गेमिंग ने परंपरागत गेमिंग को बहुत हद तक कम कर दिया है. इसकी वजह है कि परंपरागत गेमिंग में खेल के साथ कमाने का मौका नहीं मिलता, लेकिन क्रिप्टोकरंसी गेमिंग में खेलकर खूब पैसे भी कमा सकते हैं. एक रिपोर्ट में पता चला है कि ऑनलाइन गेम खेलने वाले 75 परसेंट लोग यही चाहते हैं कि जिस प्लेटफॉर्म पर गेमिंग की सुविधा मिले, उसी प्लेटफॉर्म पर वे क्रिप्टोकरंसी से ट्रेडिंग भी कर सकें. उसी प्लेटफॉर्म पर वे क्रिप्टोकरंसी से खरीद-बिक्री भी कर सकें.
क्रिप्टो गेमिंग का फायदा यह बात पहले से जाहिर है कि क्रिप्टोकरंसी की खरीद-बिक्री करने के लिए आपके पास डिजिटल वॉलेट होना चाहिए. यह काम सिर्फ और सिर्फ क्रिप्टो एक्सचेंज पर किए जा सकते हैं. गेमिंग इंडस्ट्री ने इसी का फायदा उठाया है. कैंडी क्रश या मोनोपॉली गेम खेलने में जैसे कॉइन की कमाई होती है, उसी तरह का हिसाब क्रिप्टो गेमिंग भी किया गया है.
क्रिप्टो गेमिंग (gamefi) में खेलने के साथ क्रिप्टो का बिजनेस भी कर सकते हैं जिससे आपकी कमाई होती है. कैंडी क्रश में जैसे कॉइन मिलता जाता है और उसे स्टोर करते हैं, उसी तरह क्रिप्टो गेमिंग में क्रिप्टोकरंसी मिलती है जिसे ब्लॉकचेन पर जमा किया जा सकता है. फिर इसी ब्लॉकचेन के जरिये उसे बेचा जा सकता है. गेमिंग की क्रिप्टोकरंसी से किसी और क्रिप्टोकरंसी की ट्रेडिंग कर सकते हैं और उसे ट्रांसफर कर असली पैसा या फिएट मनी कमा सकते हैं.
कैसे होती है कमाई
इससे गेमिंग इंडस्ट्री को भी फायदा हो रहा है. गेम (gamefi) खेलने वाला व्यक्ति ऑनलाइन गेमिंग में जब भी कोई क्रिप्टो एसेट खरीदता है तो उसका कुछ हिस्सा गेमिंग कंपनी को भी जाता है. एक्सी इनफिनिटी, क्रॉप बाइट्स और गॉड्स अनचेन्ड लोकप्रिय ऑनलाइन गेम हैं जिसे खेलकर आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. क्रॉप बाइट्स पूरी तरह से देसी ऑनलाइन गेम है. यह फार्म सिमुलेशन गेम है जिसमें प्लेयर एनएफटी और क्रिप्टो की कमाई कर अपना पोर्टफोलिया बढ़ा सकता है. फिलहाल 80,000 प्लेयर क्रॉप बाइट्स गेम का इस्तेमाल करते हैं. यह ऐसी ऑनलाइन गेम साइट है जिस पर गेमिंग से क्रिप्टो और क्रिप्टो से पैसा कमाने का मौका मिलता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है