earn money, Technical knowledge, trading, Uncategorized

एक और देश ने दी Bitcoin को मान्यता, कीमतों में आई जोरदार तेजी, अब क्या होगा?

Cryptocurrency Prices, 09 September: अल सल्वाडोर के बाद यूक्रेन ने भी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin को मान्यता दे दी है. इस खबर के बाद इसकी कीमतों में जोरदार तेजी आई है.

क्रिप्‍टोकरेंसी में बाजार में गुरुवार, 09 सितंबर 2021 को तेजी नज़र आ रही है. लगभग सभी प्रमुख क्रिप्‍टोकरेंसी हरे निशान पर कारोबार करती नज़र आ रही हैं. वैश्विक क्रिप्‍टो मार्केट कैप बीते 24 घंटे में 3 फीसदी तक बढ़ा है. इसके पीछे जानकार क्रिप्टो को लेकर आ रही अच्छी खबरों को बता रहे है. बिटकॉइन की बात करें तो आज यह 46 हजार डॉलर के पार कारोबार कर रहा है. आज इसमें 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वैश्विक क्रिप्‍टो बाजार में बिटकॉइन की हिस्‍सेदारी 1 फीसदी बढ़कर 45.76 फीसदी पर पहुंच चुकी है.

Bitcoin को लेकर आई अच्छी खबर
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यूक्रेन (Ukraine) की संसद ने Bitcoin को एक कानून पारित किया है. जो देश में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) को लीगल और रेगुलेट करता है.

इससे साफ हो गया है कि यूक्रेन ने बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है. इस बिल को यूक्रेन की संसद में कुल 276 सांसदों ने समर्थन दिया है. जबकि छह सांसद इसके खिलाफ थे.

ऐसा माना जा रहा है कि इस बिल के पीछे मुख्य उद्देश्य क्रिप्टोकरेंसी पर अपना नजरिया साफ करने और बिटकॉइन के खरीदारों की सुरक्षा करना है, क्योंकि अब से पहले देश में बिटकॉइन न ही कानूनी था और न ही गैर-कानूनी.

09 सितंबर दोपहर 14:45 बजे तक दुनिया की सबसे बड़ी 10 क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स (ये आंकड़े coinmarketcap.com से लिए गए है)

Bitcoin: बीते 24 घंटे में यह 3 फीसदी चढ़कर $46,504.44 पर है.
Ethereum: बीते 24 घंटे में यह 6 फीसदी चढ़कर $3532 पर है.
Tether: बीते 24 घंटे में यह 0.50 फीसदी बढ़कर $1 पर है.
Binance Coin: बीते 24 घंटे में यह 5 फीसदी चढ़कर $418.8 पर है.
Cardano: बीते 24 घंटे में यह 12 फीसदी बढ़कर $2.61 है.
XRP: बीते 24 घंटे में यह 6 फीसदी चढ़कर $1.13 पर है.
USD Coin: बीते 24 घंटे में यह 0.05 फीसदी बढ़कर $1 पर है.
Dogecoin: बीते 24 घंटे में यह 5.5 फीसदी बढ़कर $0.25 पर है.
Polkadot: बीते 24 घंटे में यह 10 फीसदी बढ़कर $29.38 पर है.
Uniswap: बीते 24 घंटे में यह 10 फीसदी चढ़कर $24.26 पर है.
यूक्रेन से पहले अल सल्वाडोर ने बिटकॉइन को मान्यता दी है. बिटकॉइन से लेनदेन की व्यवस्था को सुचारु रुप से लागू करने के लिए बिटकॉइन वॉलेट चीमो शुरू किया है.

नेशनल आईडी नंबर से रजिस्टर करने वाले यूजर को $30 की करेंसी मुफ्त मिलेगी. अगर अल सल्वाडोर का बिटकॉइन से संबंधित प्रयोग सफल होता है तो दुनिया के दूसरे देश भी उसके नक्शे कदम पर चल सकते हैं.

हालांकि भारत में ऐसा होने की गुंजाइश बहुत कम है. सरकार देश में बिटकॉइन को क्रिप्टो करेंसी के बजाय कमोडिटी का दर्जा देने पर विचार कर रही है.

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading, Uncategorized

Gold Price Today: सस्ता सोना खरीदने का मौका, रिकॉर्ड हाई से 9,358 रुपये गिरे दाम, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का भाव

Gold price today: सोने की कीमतों (Gold Price Today) में आज गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
@dharmveer2921

नई दिल्ली. सोने की कीमतों (Gold Price Today) में आज गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमतों (Silver price today) में तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में चांदी 0.20 फीसदी तेजी के साथ 63,421 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.



9,358 रुपये सस्ता मिल रहा सोना साल 2020 की बात करें तो पिछले साल समान अवधि में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 46,815 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9,358 रुपये सस्ता मिल रहा है.


सोने चांदी का भाव (Gold Silver Price)

अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 46,815 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.20 फीसदी तेजी के साथ 63,421 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही है.

Note:

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेटआपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धताबता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

Posted by Technical Mechzone

earn money, Technical knowledge, Technical knowledge, Technology, trading, Uncategorized

China’s Hebei province to clamp down on cryptocurrency mining and trading

The commission said that before Sept. 30, those departments should check the information systems they are using, to avoid the use of any computing power to engage in the illegal mining of virtual currencies.

The cyberspace commission in China’s northern Hebei province said it will cooperate with other government departments to crack down on virtual currency mining and trading, the latest move in the country’s cryptocurrency crackdown.

The province’s educational department, public security department, local financial regulatory bureau, and communications administration will also participate in the crackdown, the commission’s statement said.

“Cryptocurrency mining consumes an enormous amount of energy, which is against China’s ‘carbon neutral’ goal,” the statement said, adding that it also carries huge financial risks.

In May, China’s State Council, or cabinet, vowed to crackdown on bitcoin mining and trading, escalating a campaign against cryptocurrencies days after three industry bodies banned crypto-related financial and payment services.

The commission said that before Sept. 30, those departments should check the information systems they are using, to avoid the use of any computing power to engage in the illegal mining of virtual currencies.

It added that they should step up the collection of information from whistleblowers and the general public. From October it will regularly monitor the sector and punish those who flout the rules.

Posted by Technical Mechzone

earn money, Technical knowledge, Technology, trading, Uncategorized

Cryptocurrency: खेल-खेल में हो रही कमाई! क्रिप्टोकरंसी गेमिंग से ऐसे बना सकते हैं पैसा

एक रिपोर्ट में पता चला है कि ऑनलाइन गेम खेलने वाले 75 परसेंट लोग यही चाहते हैं कि जिस प्लेटफॉर्म पर गेमिंग की सुविधा मिले, उसी प्लेटफॉर्म पर वे क्रिप्टोकरंसी से ट्रेडिंग भी कर सकें. उसी प्लेटफॉर्म पर वे क्रिप्टोकरंसी से खरीद-बिक्री भी कर सकें

क्रिप्टोकरंसी से खरीद-बिक्री अब आम बात है. कई बिजनेस आज क्रिप्टोकरंसी (cryptocurrency) पर आधारित हैं. इसे देखते हुए गेमिंग इंडस्ट्री (crypto gaming) में भी क्रिप्टोकरंसी या वर्चुअल करंसी का बोलबाला है. यह नई चलन ऑनलाइन गेमिंग की है. ऑनलाइन गेम पहले भी होते थे, लेकिन क्रिप्टोकरंसी का प्रचलन नहीं था. जब से बिटकॉइन और इथर जैसी डिजिटल करंसी बाजार में आई है, तब से ऑनलाइन गेमिंग का दायरा बहुत बढ़ गया है. यह ऐसा प्रचलन है जिसमें क्रिप्टोकरंसी की मदद से ऑनलाइन गेम खेलने के साथ कमाई भी भरपूर कर सकते हैं.

गेमिंग इंडस्ट्री में अब ऐसे-ऐसे गेम बनाए जा रहे हैं जिसे लेने या खेलने के लिए रुपये-पैसे नहीं बल्कि क्रिप्टोकरंसी दी जा सकेगी. गेम ऑनलाइन है तो उसका पेमेंट भी ऑनलाइन क्रिप्टोकरंसी में होगा और पेमेंट के साथ गेम खेलने वाले की कमाई भी खूब होगी. कोरोना काल में दुनिया का शायद ही कोई हिस्सा या बिजनेस हो जो प्रभावित न हुआ हो. लेकिन गेमिंग का धंधा इतना तगड़ा है कि इसमें डबल डिजिट से भी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई. लोग लॉकडाउन में घरों में कैद रहे और वीडियो गेम से दिन काटते रहे. लिहाजा वीडियो गेम की कंपनियों को करोड़ों का फायदा हुआ. इन कंपनियों में सोनी, टेनसेंट, निनटेंडो और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के नाम हैं. कमाई के लिहाज से सोनी ने इन सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है.

क्रिप्टो गेमिंग का प्रचलन
दुनिया में जैसे-जैसे कंप्यूटर और मोबाइल गेमिंग (crypto gaming) में बढ़ोतरी हुई है, उसी हिसाब से क्रिप्टो गेमिंग में भी तेजी देखी जा रही है. हालिया ट्रेंड देखें तो क्रिप्टो गेमिंग ने परंपरागत गेमिंग को बहुत हद तक कम कर दिया है. इसकी वजह है कि परंपरागत गेमिंग में खेल के साथ कमाने का मौका नहीं मिलता, लेकिन क्रिप्टोकरंसी गेमिंग में खेलकर खूब पैसे भी कमा सकते हैं. एक रिपोर्ट में पता चला है कि ऑनलाइन गेम खेलने वाले 75 परसेंट लोग यही चाहते हैं कि जिस प्लेटफॉर्म पर गेमिंग की सुविधा मिले, उसी प्लेटफॉर्म पर वे क्रिप्टोकरंसी से ट्रेडिंग भी कर सकें. उसी प्लेटफॉर्म पर वे क्रिप्टोकरंसी से खरीद-बिक्री भी कर सकें.

क्रिप्टो गेमिंग का फायदा
यह बात पहले से जाहिर है कि क्रिप्टोकरंसी की खरीद-बिक्री करने के लिए आपके पास डिजिटल वॉलेट होना चाहिए. यह काम सिर्फ और सिर्फ क्रिप्टो एक्सचेंज पर किए जा सकते हैं. गेमिंग इंडस्ट्री ने इसी का फायदा उठाया है. कैंडी क्रश या मोनोपॉली गेम खेलने में जैसे कॉइन की कमाई होती है, उसी तरह का हिसाब क्रिप्टो गेमिंग भी किया गया है.

क्रिप्टो गेमिंग (gamefi) में खेलने के साथ क्रिप्टो का बिजनेस भी कर सकते हैं जिससे आपकी कमाई होती है. कैंडी क्रश में जैसे कॉइन मिलता जाता है और उसे स्टोर करते हैं, उसी तरह क्रिप्टो गेमिंग में क्रिप्टोकरंसी मिलती है जिसे ब्लॉकचेन पर जमा किया जा सकता है. फिर इसी ब्लॉकचेन के जरिये उसे बेचा जा सकता है. गेमिंग की क्रिप्टोकरंसी से किसी और क्रिप्टोकरंसी की ट्रेडिंग कर सकते हैं और उसे ट्रांसफर कर असली पैसा या फिएट मनी कमा सकते हैं.

कैसे होती है कमाई

इससे गेमिंग इंडस्ट्री को भी फायदा हो रहा है. गेम (gamefi) खेलने वाला व्यक्ति ऑनलाइन गेमिंग में जब भी कोई क्रिप्टो एसेट खरीदता है तो उसका कुछ हिस्सा गेमिंग कंपनी को भी जाता है. एक्सी इनफिनिटी, क्रॉप बाइट्स और गॉड्स अनचेन्ड लोकप्रिय ऑनलाइन गेम हैं जिसे खेलकर आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. क्रॉप बाइट्स पूरी तरह से देसी ऑनलाइन गेम है. यह फार्म सिमुलेशन गेम है जिसमें प्लेयर एनएफटी और क्रिप्टो की कमाई कर अपना पोर्टफोलिया बढ़ा सकता है. फिलहाल 80,000 प्लेयर क्रॉप बाइट्स गेम का इस्तेमाल करते हैं. यह ऐसी ऑनलाइन गेम साइट है जिस पर गेमिंग से क्रिप्टो और क्रिप्टो से पैसा कमाने का मौका मिलता है.


यहां दी गई जानकारी किसी भी सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है

Posted by Technical Mechzone

earn money, Technical knowledge, Technology, trading, Uncategorized

Cryptocurrency निवेशकों के लिए बड़ी खबर, कमोडिटी की तरह ही होगा यह करेंसी, कमाई पर लगेगा टैक्स, लागू होंगे नियम

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेशकों के लिए बड़ी खबर आ रही है.

नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेशकों के लिए बड़ी खबर आ रही है. क्रिप्टोकरेंसी संभावित रूप से भारत में एक नए बदलाव को देख रही है क्योंकि सरकार इसे ‘परिभाषित’ करने की योजना बना रही है. सरकार इसे असेट या कमोडिटी की कैटेगरी में डाल सकती है. हालांकि सरकार ने इसके भविष्य को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं किया है. सूत्र ने कहा कि क्रिप्टो एसेट्स को उनकी तकनीक या एंड यूज के आधार पर परिभाषित किया जाएगा. यह क्रिप्टोकरेंसी के लिए पहली बार होगा क्योंकि उन्हें कभी भी इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक द्वारा वर्गीकृत नहीं किया गया था.

हालांकि, सरकार का ध्यान फिलहाल नियामक उद्देश्यों के लिए संपत्ति के अंतिम उपयोग पर है, जैसा कि रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है. सरकार इस संबंध में जल्द विधेयक पेश कर सकती है. नए बिल के मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल हर रूप में कमोडिटी की तरह ही होगा. चाहे इसका इस्तेमाल पेमेंट के लिए हो या फिर इन्वेस्टमेंट के लिए, यह एक कमोडिटी होगी. टैक्स के नियम भी उसी हिसाब से हो सकते हैं. सरकार इन सब बातों को साफ करने के लिए एक कानून बना सकती है.

टैक्स संबंधित नियम भी लागू किए जा सकते हैंइस नए बिल से इन डिजिटल परिसंपत्तियों के कर उपचार की रूपरेखा तैयार करने की उम्मीद है और यह परिभाषित करेगा कि उन्हें कैसे वर्गीकृत किया गया है. क्रिप्टोकरेंसी की परिभाषा इस हिसाब से भी तय की जा सकती है कि वह किस तकनीक पर आधारित है या फिर इसका कैसे इस्तेमाल हो रहा है. वर्गीकरण होने के बाद इस पर टैक्स लगाया जा सकेगा. बता दें कि फिलहाल क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई रेग्युलेटर या नियम नहीं है.

इस मामले में सरकार का पहला लक्ष्य क्रिप्टोकरेंसी स्रोतों को परिभाषित करना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार को यह भी सुझाव दिया गया था कि क्रिप्टो टोकन को एक मुद्रा के विपरीत डिजिटल संपत्ति के रूप में मान्यता देनी चाहिए, साथ ही साथ विनिमय स्वामित्व मापदंडों, केवाईसी, लेखांकन और रिपोर्टिंग मानकों आदि पर नीतियों को स्पष्ट करना चाहिए

Posted by Technical Mechzone

earn money, Technical knowledge, Technology, trading, Uncategorized

Bitcoin latest rate: By the end of the year, the price of bitcoin can go up to $100,000, know what experts say

The price of cryptocurrencies is once again rising rapidly. Experts believe that if this momentum continues, then the price of the world’s most popular cryptocurrency, Bitcoin, can go up to $100,000 by the end of the year.

Highlights
.The bullish phase has started in the price of bitcoin again
.Right now its price is running above $ 50,000 (Rs 38 lakh)
.Its price could reach $100,000 by the end of this year
Cryptocurrencies

New Delhi
The world’s largest, oldest and most popular cryptocurrency, Bitcoin, has started a bullish phase once again. Right now its price is running above $ 50,000 (Rs 38 lakh). Experts believe that by the end of this year, its price can reach $100,000. Right now the market cap of all cryptocurrencies in the world has reached above $2 trillion.

Experts say that many brands around the world are accepting crypto as a form of payment. This is the reason why cryptocurrencies are rapidly moving towards the mainstream.This is expected to continue the upward trend in their prices. If this happens, the price of bitcoin could reach $100,000 by the end of this year.Along with bitcoin, the prices of ethereum, cardano, XRP and dogecoin continue to rise steadily.

Why are the prices coming up

According to experts, the rise in crypto market cap is a sign that their acceptance is increasing across the world.The price of bitcoin, the world’s oldest cryptocurrency, has seen a significant increase recently. Also, the price of Ether, the world’s second largest cryptocurrency, has also touched $4,000.Bitcoin crossed $50,000 last month for the first time since May. Its price had come down to $27,700 in January but since then it has gained about 81 percent.

The reason for the recent surge in the price of cryptocurrencies is that many reputable financial services companies have given their customers access to virtual coins.Last month PayPal Holdings Inc announced that it would allow its customers in the UK to buy, sell and hold bitcoin and other cryptocurrencies. Retail and institutional investors bought bitcoin heavily in July as the price plummeted.

Posted by Technical Mechzone

earn money, Technical knowledge, trading, Uncategorized

Crypto Latest News: एक दिन में 46 फीसदी चढ़ी इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत, निवेशक हुए मालामाल

दुनिया की अधिकांश क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrencies) की कीमत में पिछले 24 घंटे में तेजी आई है। वहीं दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में 0.29 फीसदी तेजी आई है। बिटकॉइन की कीमत अब 37,46,675 रुपये पहुंच गई है।

नई दिल्ली
अधिकांश क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrency) की कीमत में पिछले 24 घंटे में तेजी आई है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक सैंडबॉक्स (Sandbox) की कीमत में 46.13 फीसदी उछाल आई है। इसका रेट 86.80 रुपये पहुंच चुका है। वहीं दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में 0.29 फीसदी तेजी आई है। बिटकॉइन की कीमत 37,46,675 रुपये पहुंच गई है।

बिटकॉइन की कीमत अप्रैल के मध्य में 65,000 डॉलर पहुंच गई थी लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई है। कार्डानो (Cardano) की कीमत में 2.71 फीसदी तेजी आई है और इसकी कीमत 219.15 रुपये पहुंच गई है। मजाक के तौर पर शुरू हुई क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन (Dogecoin) की कीमत में 1.23 फीसदी तेजी आई है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ethereum की कीमत में 0.56 फीसदी तेजी आई है।

किनमें रही गिरावट
इसी तरह Tether USD की कीमत 0.18 फीसदी, Chromia की कीमत में 15.56 फीसदी, Internet Computer की कीमत में 11.61 फीसदी और Dock में 5.86 फीसदी की तेजी आई है। दूसरी ओर WINK में 2.13 फीसदी, Matic Network की कीमत में 1.06 फीसदी, Alice में 0.52 फीसदी, SHIB में 0.55 फीसदी की गिरावट आई है।

Posted by Technical Mechzone

earn money, Technical knowledge, Technology, trading, Uncategorized

Cryptocurrency में निवेश करना चाहते हैं, तो ट्रेडिंग शुरू करने से पहले करने होंगे ये काम

क्रिप्टो में निवेश करना थोड़ा जटिल प्रक्रिया हो सकती है. इसमें माइनिंग, क्रिप्टो एक्सचेंज पर ट्रेडिंग फिर क्रिप्टो वॉलेट को मेंटेन करने जैसी कई जरूरी चीजें होती हैं, जिनकी जानकारी होनी जरूरी होती है. हम आपको निवेश से पहले की कुछ बेसिक बातें बता रहे हैं.

Cryptocurrency : क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना थोड़ा जटिल हो सकता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)


क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के बीच में बहुत ही पॉपुलर इन्वेस्टमेंट टूल बन चुका है. इसमें अनिश्चितता और उतार-चढ़ाव रहने के बावजूद इसमें लगातार निवेश बढ़ रहा है. इसके पीछे कारण है कि क्रिप्टो में निवेश अच्छा रिटर्न देता है. सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन, इथीरियम और डॉजकॉइन जैसे कुछ और कॉइन्स हैं. क्रिप्टो में निवेश करना थोड़ा जटिल प्रक्रिया हो सकती है. इसमें माइनिंग, क्रिप्टो एक्सचेंज (Crypto Exchange) पर ट्रेडिंग फिर क्रिप्टो वॉलेट को मेंटेन करने जैसी कई जरूरी चीजें होती हैं, जिनकी जानकारी होनी जरूरी होती है. हम आपको निवेश से पहले की कुछ बेसिक बातें बता रहे हैं, ताकि अगर आप यह निवेश शुरू करते हैं तो आपको जरूरी बातें पहले से पता रहें.
अगर आप क्रिप्टो में निवेश शुरू कर रहे हैं तो आपको पहले क्रिप्टो एक्सचेंज से शुरुआत करनी चाहिए. क्रिप्टो एक्सचेंज वो प्लेटफॉर्म होता है, जहां निवेशक शेयर मार्केट की तरह क्रिप्टो करेंसी खरीदते-बेचते हैं और इसकी ट्रेडिंग करते हैं. लेकिन शेयर मार्केट के उलट, क्रिप्टो मार्केट सातों दिन चौबीसों घंटे चलता है और इसको रेगुलेट करने वाली कोई संस्था नहीं होती है. यह खुद ही खुद को रेगुलेट करता है.

हम आपको क्रिप्टो ट्रेडिंग शुरू करने से पहले की कुछ जरूरी बातें यहां बता रहे हैं-

1. क्रिप्टो एक्सचेंज चुनना
क्रिप्टो में ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे बेहतर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ढूंढना होगा. भारत में फिलहाल बहुत सारे एक्सचेंज काम कर रहे हैं, जिसमें CoinSwitch Kuber, WazirX, BuyUCoin सहित कई अन्य हैं.

2. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना और KYC प्रोसेस
किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए जिस तरह डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, वैसे ही क्रिप्टो एक्सचेंज पर ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए भी आपको आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड वगैरह जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी. इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आपका अकाउंट वैध और सही हो. इससे आपके अकाउंट की भी सुरक्षा होगी. इसके अलावा आपको अपना पेमेंट ऑप्शन भी देना होगा. इसी पेमेंट ऑप्शन से आप ट्रेडिंग शुरू होने के बाद डिपॉजिट और विदड्रॉल वगैरह करेंगे.

3. अपना ट्रेडिंग ऑर्डर डालना
एक्सचेंज के पास डॉक्यूमेंट और पैसे डिपॉजिट करने के बाद जरूरी नहीं है कि आप तुरंत ट्रेडिंग शुरू कर पाएंगे. इसके बाद वो एक्सचेंज आपकी डिटेल्स को वेरिफाई करेगा, इसमें थोड़ा टाइम लग सकता है. जब केवाईसी प्रोसेस पूरा हो जाता है तो एक्सचेंज अपने यूजर को इसे लेकर नोटिफाई कर देता है. रही बात कि ट्रेडिंग की तो क्रिप्टो मार्केट 24/7 खुला रहता है, आप कभी-कभी ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं. अगर आपने कोई क्रिप्टोकरेंसी खरीद ली तो फिर या तो आप इसे डिजिटल वॉलेट में स्टोर कर सकते हैं या फिर इसे फ्लैट करेंसी में कन्वर्ट करवाकर विदड्रॉ कर सकते हैं.

4. छोटे अमाउंट से शुरू करें निवेश
क्रिप्टो मार्केट बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव का शिकार होता है. यहां जितनी तेजी से कीमतें बढ़ती हैं, उतनी ही तेजी से गिरती भी हैं. ऐसे में समझदारी इसी में है कि शुरुआत में आप जितना रिस्क उठा सकें, उतना ही निवेश करें. हमेशा छोटे निवेश से शुरू करना चाहिए. हमेशा निवेश से पहले अपनी रिसर्च कर लीजिए. जब मार्केट पर पकड़ लगने लग जाए तो फिर आप अपना निवेश बढ़ा सकते हैं.

5. पहले एक ही क्रिप्टो चुनें

निवेश की शुरुआत में एक ही क्रिप्टो में निवेश करें. और ऐसा ही क्रिप्टोकॉइन या टोकन चुनें, जिसमें निवेश को लेकर आप पूरी तरह से श्योर हों. निवेश के बाद अपने फैसले पर अडिग रहें और फिर अपना प्रोग्रेस मॉनिटर करें. इसके बाद ही अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने के बारे में सोचें.

Posted by Technical Mechzone

earn money, Technology, trading

Cryptocurrency prices today: Bitcoin below $40,000, ether, dogecoin slip. Latest rates here

Bitcoin prices fell today after climbing over the weekend to the highest levels since May. Bitcoin has rallied over the past two weeks, breaking past the upper bound of a prolonged trading range between $30,000 and $40,000. The cryptocurrency traded up to $42,390 on Saturday, its highest level since May 20.

As per CoinDesk, the world’s largest cryptocurrency by market capitalization was trading over 4% lower to $39,748.5. Ether, the coin linked to ethereum blockchain network, dipped marginally at $2,560 whereas dogecoin plunged nearly 3% to $0.20. Other digital tokens including Stellar, XRP, Litecoin, Uniswap also fell in the range of 3-8% over the last 24 hours.

Crypto prices have been bolstered by supportive comments from billionaire Elon Musk and Ark Investment Management LLC’s Cathie Wood, as well as speculation over Amazon.com Inc.’s possible involvement in the cryptocurrency sector.

At the same time, scrutiny of the industry is intensifying. That includes a push by U.S. legislators for stricter rules on cryptocurrency investors to collect more taxes to fund a portion of a planned $550 billion investment into transportation and power systems, reported Bloomberg.

In another news, major cryptocurrency exchange Binance said on Friday it would wind down its futures and derivatives business across Europe, the latest move by the platform to dial back its product range as pressure grows from regulators across the world.