human, science, Technical knowledge, Technical knowledge, Technology, Uncategorized

Earth and Mars: एकदम धरती की तरह है इस ग्रह की `मिट्टी`, पहले दिखते भी थे एक समान

वैज्ञानिकों का कहना है कि एक समय पर मंगल (Mars) ग्रह, बिल्कुल पृथ्वी (Earth) की तरह था. ये दोनों ग्रह एक ही तरह की `सामग्री` से बने हैं.

वॉशिंगटन: मंगल (Mars) ग्रह पर लगातार जीवन की खोज कर रहे वैज्ञानिकों का दावा है कि अरबों साल पहले पृथ्वी (Earth) और मंगल (Mars) ग्रह बिल्कुल एक जैसे नजर आते थे. वैज्ञानिकों का कहना है कि एक समय पर मंगल (Mars) ग्रह बिल्कुल पृथ्वी (Earth) की तरह था और ये दोनों ग्रह एक ही तरह की ‘सामग्री’ से बने हैं.


एक ही ‘मिट्टी’ से बने हैं दोनों ग्रह

एस्ट्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. बेकी मैककौली रेंच ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा कि मंगल ग्रह पृथ्वी की तरह ही था. ऐसे सबूत मिले हैं जो दिखाते हैं कि लाल ग्रह पर झीलें और धाराएं मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि चार बिलियन साल पहले जब सोलर सिस्टम बना था, तब मंगल और पृथ्वी एक ही तरह की ‘सामग्री’ से बने थे और ये दोनों दिखने में एक जैसे लगते थे.


मंगल पर पानी की खोज

आज मंगल एक ‘सूखा ग्रह’ है, जबकि पृथ्वी एक नीला ग्रह है. पृथ्वी पर 70 फीसदी पानी मौजूद है. हालांकि हाल में की गई खोज में मंगल पर भी झीलों और धाराओं के सबूत मिले हैं.


वैज्ञानिकों के मुताबिक, मंगल पर आज भी पानी ठोस अवस्था में मौजूद है. वैज्ञानिक ग्रह के ठंडे और बर्फ वाले हिस्सों की जांच कर रहे हैं. डॉ. रेंच ने कहा कि मंगल के बारे में स्टडी पृथ्वी के विकास को लेकर हमारी समझ को बढ़ा सकती है.


प्राचीन झील में जीवन के निशान

नासा ने अपनी एक स्टडी में पुष्टि की है कि मंगल ग्रह पर पाई गई एक प्राचीन झील में जीवन के निशान मिल सकते हैं. नासा के Perseverance रोवर ने इसकी तस्वीरें ली हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि Jezero क्रेटर 3.7 बिलियन साल पहले एक झील थी, लेकिन जलवायु परिवर्तन की वजह से ये झील सूख गई. वैज्ञानिकों के मुताबिक, क्रेटर की मिट्टी में अभी भी प्राचीन जीवन के निशान मौजूद हो सकते हैं.


दोनों ग्रहों पर जीवन को लेकर डॉ रेंच ने कहा कि पृथ्वी प्लेट टेक्टोनिक्स के साथ विकसित होती रही और ग्रह पर जीवन की उत्पत्ति हुई. वहीं मंगल की भूवैज्ञानिक गतिविधियां थम गईं, धीरे-धीरे पानी खत्म हो गया और ग्रह पूरी तरह सूख गया.

Posted by Technical Mechzone

nature, earth, environment, science, Technical knowledge, Technology

ब्रह्मांड की अज्ञात ताकत से क्या पर्दा उठेगा

रोशनी से उसका कोई नाता नहीं, उसे देख नहीं सकते, लेकिन वह हैचंद्रभूषण

फिजिक्स या नैचुरल फिलॉस्फी को लेकर कोई भी बुनियादी मिजाज की चर्चा अभी डार्क मैटर और डार्क एनर्जी पर आकर अटक जाती है। हाल में एक फंडामेंटल पार्टिकल म्यूऑन पर लिए गए दो असाधारण प्रेक्षणों को लेकर पूरी दुनिया में जबरदस्त सनसनी देखी गई। कई भौतिकशास्त्री इस बात को लेकर ही तरंगित दिखे कि इससे पार्टिकल फिजिक्स के स्टैंडर्ड मॉडल को लेकर अरसे से बनी संतुष्टि समाप्त होगी और वैज्ञानिक अपनी पूरी ताकत डार्क मैटर और डार्क एनर्जी जैसे बड़े रहस्यों को समझने में लगा सकेंगे। जाहिर है, सृष्टि के मूलभूत कारोबार में दिलचस्पी रखने वाले एक आम इंसान के लिए यह जानना ज़रूरी हो गया है कि ये दोनों चीज़ें आखिर हैं क्या, और विज्ञान के लिए इन्होंने अचानक इतना केंद्रीय महत्व कैसे ग्रहण कर लिया है।

पहली मुश्किल तो द्रव्य और ऊर्जा के इन रूपों के साथ डार्क जैसा साझा शब्द जुड़ा होने से पैदा होती है। डार्क सीक्रेट और डार्क मैजिक जैसी जगहों पर इसका इस्तेमाल गर्हित या त्याज्य जैसे खराब अर्थ में होता रहा है। लेकिन यहां डार्क का मतलब सिर्फ इतना है कि वैज्ञानिक इनके होने को लेकर तो आश्वस्त हैं, लेकिन इसके अलावा इनका कुछ भी सिर-पैर फिलहाल उनकी समझ से बाहर है। दूसरे शब्दों में कहें तो डार्क शब्द यहां ‘अज्ञात’ के अर्थ में आया है। उन्नीसवीं और बीसवीं सदी के संधिकाल के जीनियस फ्रांसीसी गणितज्ञ हेनरी प्वांकारे के जमाने में भी खगोलशास्त्रियों को डार्क मैटर का कुछ-कुछ अंदेशा होना शुरू हो गया था, लेकिन प्वांकारे ने इसके लिए डार्क के बजाय ‘ऑब्स्क्योर’ (अस्पष्ट या अव्यक्त) विशेषण का इस्तेमाल किया था।

सबसे पहले 1933 में एक गैलेक्सी क्लस्टर (नीहारिका समूह) के अध्ययन के दौरान यह बात उभरकर आई थी कि अंतरिक्ष में दर्ज की जाने वाली आकाशगंगा जितनी या उससे बड़ी चीज़ों का कुल वजन उनमें मौजूद तारों, ग्रहों, उपग्रहों और धूल वगैरह के सम्मिलित वजन जितना होने के बजाय उसका कई गुना होता है। कभी-कभी तो सौ गुने से भी ज़्यादा।

इन विशाल आकाशीय संरचनाओं में किसी भी उपाय से प्रेक्षित न की जा सकने वाली कोई चीज़ है, जिसमें वजन के अलावा दर्ज करने लायक और कुछ नहीं है, और जिसे समझने के लिए छोटे स्तर पर उसकी कोई बानगी भी मौजूद नहीं है, यह बात 1970 के दशक तक पक्की हो गई थी। फिर हमारी अपनी आकाशगंगा के अध्ययन से पता चला कि इसके बाहरी तारों की रफ्तार काफी तेज़ है। सौरमंडल की तरह शनि, यूरेनस और नेपच्यून जैसे बाहरी ग्रहों के अपनी कक्षा में तुलनात्मक रूप से धीमा, और धीमा होते जाने जैसा कोई मामला वहां नहीं है। यह तभी संभव था, जब इसमें बाहर कोई अनदेखा वजन मौजूद हो।

इस तरह डार्क मैटर ने अनुमान से हटकर एक ठोस चीज़ की शक्ल अख्तियार कर ली। फिर जल्द ही यह हिसाब भी लगा लिया गया कि यह अनजाना द्रव्य पूरे ब्रह्मांड में वजन के हिसाब से सामान्य द्रव्य का- जिसमें तारों, ग्रहों-उपग्रहों, ब्लैक होल और धूल-धक्कड़ से लेकर हम-आप भी शामिल हैं- लगभग छह गुना है। अभी तो नीहारिकाओं के गुरुत्वीय प्रेक्षणों में ऐसी जगहों पर भी भारी-भरकम गुरुत्व दर्ज किया जा रहा है, जहां तारे या तो नदारद हैं या उनकी संख्या बहुत कम है। इससे डार्क मैटर को गणना की चूक या किसी अवधारणात्मक गड़बड़ी का नतीजा मानने वाली सोच लगभग अप्रासंगिक हो गई है।

डार्क एनर्जी अलबत्ता बहुत हाल की चीज़ है और एक मामले में यह डार्क मैटर से भी कम ‘डार्क’ है। डार्क मैटर के साथ किसी भी उपाय से नज़र न आने वाली बात ज़रूर जुड़ी है, लेकिन डार्क एनर्जी का क़िस्सा 1998 में इसके नज़र आ जाने के साथ ही शुरू हुआ। ब्रह्मांड फैल रहा है, यह जानकारी 1930 के दशक में हो गई थी, जब आइंस्टाइन का जलवा अपने चरम पर था। यह और बात है कि ख़ुद आइंस्टाइन ब्रह्मांड के स्टेडी स्टेट (स्थिर अवस्था) मॉडल के पक्षधर थे और अपनी पूरी दिमाग़ी क्षमता उन्होंने इसके फैलाव से जुड़े प्रेक्षणों को बैलेंस करने में लगा दी थी। बहरहाल, ब्रह्मांड के फैलने की गति को लेकर लगातार काम चलता रहा और इस कोशिश में जुटे दो अमेरिकी और एक ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक एडम रीस, सॉल पर्लमटर और ब्रायन श्मिट 1998 में अपने इस प्रेक्षण से चकित रह गए कि जो गैलेक्सी धरती से जितनी दूर है, उसके दूर भागने की रफ्तार उतनी ही ज़्यादा बढ़ी हुई है। बाद में इसके लिए उन्हें नोबेल प्राइज भी मिला।

इस प्रेक्षण की व्याख्या करना तब तक के ब्रह्मांडीय मॉडल के बूते की बात नहीं थी। उस समय तक ऐसा माना जाता था कि ब्रह्मांड अपने प्रारंभ बिंदु बिग बैंग (महाविस्फोट) के झटके से ही फैल रहा है। जांचने की बात इतनी ही है कि आगे यह लगातार फैलता जाएगा, या एक बिंदु के बाद ठहर जाएगा, या फिर फैलाव पूरा होते ही सिकुड़ने लगेगा और सिकुड़ता हुआ वापस अपने प्रारंभ बिंदु में लौट आएगा (बिग क्रंच थीसिस)। ये सारे अनुमान ब्रह्मांड के त्वरित फैलाव की बात साबित होने के साथ ही बेमानी हो गए। ध्यान रहे, यह सिर्फ 22-23 साल पहले की बात है। त्वरित फैलाव के लिए किसी अतिरिक्त बल या ऊर्जा की ज़रूरत होती है। यह भला कहां से आ रही है? इसका स्वरूप क्या है? यह शुरू से किसी और रूप में मौजूद थी या अचानक पैदा हो गई? अगर बीच में पैदा हुई तो कब? और सबसे बड़ा सवाल यह कि इस ऊर्जा का गणित क्या होगा?

इनमें से कुछ सवालों के जवाब आसानी से खोज लिए गए। ब्रह्मांड का फैलाव नापने के लिए इन वैज्ञानिकों ने इसके सबसे प्रामाणिक उपाय 1-ए सुपरनोवा का सहारा लिया था, जिसे मानक मोमबत्ती (स्टैंडर्ड कैंडल) का दर्जा हासिल है। 1-ए सुपरनोवा वाइट ड्वार्फ तारों के किसी और तारे से जुड़ने पर होने वाले विस्फोट को कहते हैं। इसका सीधा सा फॉर्म्युला है। 30 लाख टन प्रति घनमीटर से ज़्यादा घनत्व वाला द्रव्य जब 50 करोड़ डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा तापमान पर पहुंचता है तो उसमें कार्बन फ्यूजन होता है और इस विस्फोट में वह एक ख़ास रोशनी के साथ धधकता है। वाइट ड्वार्फ तारे किसी और तारे के विस्फोट के बाद बची हुई उसकी धुरी हुआ करते हैं और बहुत लंबा जीते हैं। एक मीटर लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई वाले बक्से में 20 लाख जवान भारतीय हाथियों जितना या इससे भी ज़्यादा वजन पूरे ब्रह्मांड में वाइट ड्वार्फ नाम की इस अजूबा जगह पर ही पाया जाता है। और 50 करोड़ डिग्री तापमान के बारे में तो सोचना भी सिरदर्द को न्यौता देने जैसा है।

ऐसे तारों का 1-ए सुपरनोवा की गति को प्राप्त होना वैज्ञानिकों को अरबों प्रकाश वर्ष दूर तक झांक लेने का मौका देता है। जैसे अंधियारी रात में जुगनुओं को देखकर हम यह जान लेते हैं कि वे कितनी दूर चमक रहे हैं, वैसी ही भूमिका अपनी सुपरिभाषित रोशनी के चलते अंतरिक्ष में 1-ए सुपरनोवा निभाती है। इन मानक मोमबत्तियों के प्रेक्षण के आधार पर वैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि अब से कोई छह अरब साल पहले तक (मोटे तौर पर सूरज की पैदाइश के थोड़ा पहले) ब्रह्मांड में डार्क एनर्जी का कोई प्रभाव नहीं था। बिग बैंग को तब तक सात-आठ अरब साल बीत चुके थे और ब्रह्मांड के फैलाव की गति स्थिर होने के क्रम में मंद पड़ने की तरफ बढ़ रही थी। फिर अचानक यह बहुत तेज़ी से फैलना शुरू हो गया और इसके फैलने की रफ्तार दिनोंदिन तेज़ से तेज़तर होती चली गई।

वैज्ञानिक अभी तक सृष्टि के प्रारंभ बिंदु से लेकर वर्तमान तक और संभवतः भविष्य में भी विज्ञान के नियमों को एक समान मानते आए हैं। अभी उनके सामने चुनौती न सिर्फ ब्रह्मांड रचना के नियम खोजने की है, बल्कि उन्हीं नियमों में कोई ऐसी गुंजाइश भी ढूंढ निकालने की है, जो बीच रास्ते में ही डार्क एनर्जी जैसे आश्चर्य को जन्म दे सके।

डार्क मैटर पर वापस लौटें तो मामला सिर्फ उसके नज़र न आने का नहीं है। बहुत सारी चीज़ें हमारी प्रेक्षण की सीमाओं के चलते नज़र नहीं आतीं। सूरज के अलावा बाकी तारों के भी ग्रह होते हैं या नहीं, तीस साल पहले तक यह हम नहीं जानते थे। क्योंकि तारों की तरह ग्रह प्रकाश नहीं छोड़ते। वे सिर्फ थोड़ा सा प्रकाश परावर्तित करते हैं जो उनके तारे की चमक में खो जाता है। ब्लैक होल को सिद्धांततः नहीं देखा जा सकता क्योंकि वह न तो प्रकाश छोड़ता है, न ही परावर्तित करता है। प्रकाश किरणों को अपनी तरफ झुकाने की प्रवृत्ति के चलते ग्रैविटेशनल लेंसिंग उनकी शिनाख्त का जरिया बनती है और इर्दगिर्द घूमने वाली तपती गैसों से उनकी छाया की तस्वीर भी उतारी जा सकती है।

लेकिन डार्क मैटर का तो प्रकाश के साथ कोई लेना-देना ही नहीं है। वह न तो इसे छोड़ता है, न परावर्तित करता है, न इसकी दिशा मोड़ता है, न ही इसे सोखता है। ऐसे में उसके बारे में अटकलबाजी के अलावा इतना ही किया जा सकता है कि ग्रैविटेशनल मैपिंग से उसके ढूहों का नक्शा बना लिया जाए। बहरहाल, इससे डार्क मैटर का महत्व रत्ती भर भी कम नहीं होता। ब्रह्मांड के नक्शे में गैलेक्सियों के झुंड बेतरतीबी से नहीं बिखरे हुए हैं। समय के आरपार फैले मकड़ी के थ्री-डाइमेंशनल जाले जैसी उसकी स्पष्ट संरचना यहां दिखाई पड़ती है। डार्क मैटर की भूमिका इस ब्रह्मांडीय संरचना की नींव जैसी है।

बिग बैंग के ठीक बाद जब ब्रह्मांड में सिर्फ ऊर्जा रही होगी और पदार्थ अपनी बिल्कुल शुरुआती अवस्था में रहा होगा, तब उसका किसी ढांचे में बंधना शायद ही संभव होता, क्योंकि हर तरफ ऊर्जा की भरमार उसे सेटल ही नहीं होने देती। डार्क मैटर का ग्रैविटी के अलावा और किसी भी मूलभूत बल से कोई लेना-देना अबतक नहीं पाया गया है। लिहाजा सृष्टि की सुबह में संभवतः उसी ने वह ढांचा मुहैया कराया होगा, जिस पर धीरे-धीरे ब्रह्मांड की पूरी इमारत खड़ी हुई। ऐसे में विज्ञान के लिए यह सवाल अभी अपने आप सबसे बड़ा हो जाता है कि इस डार्क मैटर की बनावट क्या है। इसके लिए अगर कण भौतिकी के स्टैंडर्ड मॉडल में कुछ गुंजाइश बनती है तो शायद डार्क एनर्जी पर भी कुछ रोशनी पड़े।

Posted by Technical Mechzone

science, Technical knowledge, Technology, Uncategorized

धरती से 3 गुना ज्यादा वजनी Super Earth मिला, 2.4 दिन में लगाता है एक चक्कर

वैज्ञानिकों ने धरती जैसा लेकिन उससे तीन गुना ज्यादा वजनी सुपर अर्थ (Super Earth) खोजा है. यह धरती से 36 प्रकाशवर्ष दूर है. यह अपने तारे (Red Dwarf Star) के चारों तरफ चक्कर लगा रहा है. यह अपने तारे के चारों तरफ एक चक्कर 2.4 दिन में लगाता है. यानी धरती का एक दिन उस सुपर अर्थ के दिन की तुलना में आधे से भी कम है.

इंस्टीट्यूट डे एस्ट्रोफिजिका डे कैरेनियास (IAC) के पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्चर बोर्जा तोलेडो पैड्रन ने बताया कि इस सुपर अर्थ का नाम है GJ740. लेकिन यह बेहद गर्म है. इसका तापमान हमारे सूरज के तापमान से करीब 2000 डिग्री कम है. बोर्जा ने बताया कि इसे आप बड़े टेलिस्कोप से देख भी सकते हैं. बोर्जा की यह खोज एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स नाम के जर्नल में प्रकाशित भी हुई है.

बोर्जा का कहना है कि पहली बार कोई ऐसा सुपर अर्थ मिला है जो सबसे कम समय में अपने सूरज का एक चक्कर लगाता है. इसके अलावा एक और ग्रह कुछ दिन पहले खोजा गया था, जो अपने सूरज का एक चक्कर 9 साल में लगाता है. यह सबसे लंबा समय है किसी ग्रह द्वारा अपने तारे का एक पूरा चक्कर लगाने का. इस ग्रह का वजन धरती के वजन से 100 गुना ज्यादा है.

द केपलर मिशन (The Kepler Mission) ने अब तक 156 नए ग्रह खोजे हैं. इनमें से ज्यादातर ठंडे तारे के चारों तरफ चक्कर लगा रहे हैं. यानी इनका सूरज ठंडा हो गया है. GJ740 सुपर अर्थ को खोजने के लिए रेडियल वेलोसिटी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. इस टेक्नोलॉजी में गुरुत्वाकर्षण शक्ति की जांच स्पेक्ट्रोस्कोपिक तरीके से किया जाता है. इससे ग्रह का आकार और वजन पता चलता है.

1998 में रेडियल वेलोसिटी टेक्नोलॉजी का सबसे पहले उपयोग हुआ था. इस टेक्नोलॉजी के जरिए अब तक 116 एक्सोप्लैनेट खोजे जा चुके हैं. चुंकि यह टेक्नोलॉजी अत्यधिक जटिल है, इसलिए इससे किसी भी ग्रह को खोजने के लिए वैज्ञानिक कतराते हैं. लेकिन यह इतनी सटीक है कि इसके जरिए आप जिस भी ग्रह का वजन निकाल सकते हैं. दिक्कत सिर्फ मैपिंग में आती है क्योंकि हर ग्रह का मैग्नेटिक फील्ड होता है, जो इस तकनीक में बाधा उत्पन्न करता है

Posted by Technical Mechzone

Technical knowledge, Technology, Uncategorized

मंगल ग्रह के आसमान में बना इंद्रधनुष!, नासा के मार्स रोवर ने खींंची कमाल की फोटो, जानें कैसे हुआ ये

नासा के परसिवरेंस मार्स रोवर ने लाल ग्रह के आसमान में इंद्रधनुष की कमाल की फोटो को अपने कैमरे में कैद किया है। हालांकि नासा का कहना है कि ये इंद्रधनुष नहीं बल्कि कैमरे के लैंस का कमाल है।

वाशिंगटन (एजेंसी)। मंगल पर भेजे गए नासा के मार्स रोवर परसिवरेंस ने वहां के आसमान में एक कमाल की फोटो खींची है। इसमें मंगल के आसमान में इंद्रधनुष बना हुआ दिखाई दे रहा है, जो कि बेहद खूबसूरत भी है। ये पहला मौका है जब किसी रोवर ने धरती से इतनी दूर इस तरह की कोई चीज को कैमरे में कैद किया है।

नासा की तरफ से इसकी जानकारी ट्वीट कर दी गई है। साथ ही कहा गया है कि बहुत लोगों का कह रहे हैं कि क्‍या ये लाल ग्रह पर इंद्रधनुष है। इसके जवाब में नासा ने कहा है कि नहीं। नासा के मुताबिक मंगल ग्रह पर इंद्रधनुष हो ही नहीं सकता है।



नासा का कहना है कि इंद्रधनुष रोशनी के रिफ्लेक्‍शन और पानी की छोटी-छोटी बूंदों से बनता है, लेकिन मंगल ग्रह पर न तो इतना पानी मौजूद नहीं है और न ही इस अवस्‍था में मौजूद है और यहां पर वातावरण में तरल पानी के लिहाज से यहां बेहद ठंडा है। नासा ने बताया है कि दरअसल, मंगल ग्रह के आसमान में दिखाई देने वाली ये इंद्रधनुषी छटा रोवर के कैमरे में लगे लैंस की एक चमक है।


आपको बता दें कि नासा का वातावरण बेहद सूखा है जहां पर वातावरण में करीब 95 फीसद तक टॉक्सिक कार्बनडाईऑक्‍साइड मौजूद है। इसके अलावा 4 फीसद में नाइट्रोजन और अरगोन है और एक फीसद ऑक्‍सीजन और वाटर वेपर है। इस तरह से केमिकल और फिजीकली मंगल ग्रह धरती से काफी अलग है।

नासा के मार्स रोवर द्वारा ली गई इस इमेज की बात करें तो ये 18 फरवरी को उस वक्‍त ली गई थी जब रोवर ने मंगल ग्रह की सतह को छुआ था। नासा की तरफ से एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।


नासा के सोलर सिस्‍टम एक्‍सप्‍लोरेशन के प्रोग्राम एग्‍जीक्‍यूटिव डेव लावेरी का कहना है कि तस्‍वीर में नजर आने वाले रंगों की लाइन की वजह लाल ग्रह के आसमान में छाई धूल भी हो सकती है जो सूरज की रोशनी में चमक रही है।

इसमें कुछ कमाल लैंस की चमकक का भी हो सकता है। उनके मुताबिक जिस वक्‍त ये तस्‍वीर ली गई उस वक्‍त रोवर उत्‍तर दिशा की तरफ था और मार्स सोलर समय के मुताबिक उस वक्‍त दोपहर के दो बजे थे। कैमरा उस वक्‍त दक्षिण की तरफ था।

इस लिहाज से ये एक बेहतर समय है जबकि रोशनी की चमक रोवर के कैमरे पर पड़ सकती है। हालांकि कुछ जानकारों का ये भी मानना है कि इस तरह की फोटो आने की एक वजह आइसबो भी हो सकती है जो मास्र के पोलर क्षेत्र में हैं।


गौरतलब है कि नासा का परसिवरेंस फरवरी में लाल ग्रह के जेजीरो क्रेटर में उतरा था। इसका काम यहां पर जीवन तलाश करना है। मंगल पर भेजा गया नासा का ये 5वां रोवर है। पहली बार नासा ने मंगल ग्रह पर एक हेलीकॉप्‍टर इंजेंवेनिटी भी भेजा है, जिसको फिलहाल इसकी सतह पर उतार दिया गया है। इसकी उड़ान के साथ ही नासा एक और इतिहास रचने के करीब पहुंच गया है। ये उड़ान संभवत: गुरुवार को होनी है।

Posted by Technical Mechzone

science, Technical knowledge, Technology, Uncategorized

NASA’s Curiosity Rover sent selfie from Mars, showing rocky sight of red planet

Washington
NASA’s Curiosity Rover has started working on a rock on Mars since early March. It is named Mont Mercou.The 6-meter-high rock is taken by Rover in a selfie. In the selfie, the rover is seen in front of the rock and the new drill hole is also seen on Nontron, a sample rock. This is the 30th sample of the rover.

This selfie is made up of 60 photographs taken by Mars Hand Lens Imager (MAHLI). It is mounted on the rover’s robotic arm. These photos were mixed with 11 photos taken from Mastcam.Earlier, Rover’s Mastcam also took some panorama photos.

Join my telegram Channel:https://t.me/Technicalmechzone
YouTube channel:https://youtube.com/channel/UC3QTtXnz79o583B9JuDxMGw

Curiosity transformed the sample into powder after taking it and kept it safe.With their help, the team will study the structure of the rock and try to find out how the history of Mars was. Mont Mercou is a place in France near the village named Nontron. On Mars, scientists found the clay mineral Nontronite which is found in Nontron. That is why this place was named after Nontron.

A few days ago Curiosity sent a video of Mars clouds. These views were captured in the cameras mounted on him.Eight new photos showed five-minute views from the navigation camera’s eye. They were seen moving like the clouds of the earth. These were shared by Scientist Paul Brynern of North Carolina State University.

Posted by Technical Mechzone

nature, earth, environment, science, Technical knowledge, Technology, Uncategorized

New bacteria found at International Space Station will be named after Indian scientist, Mars Mission can bring revolution

This new bacterium found from the space station, along with the growth of the plant, provides plants with the ability to fight disease.According to the researchers, this bacterium can also prove to be helpful in growing crops in space. Although not much research has been done about this yet Although not much research has been done about this yet, if this thing proves to be true, then research will also be done on growing crops in Mars with the help of this bacteria.

New Delhi: Two researchers from NASA’s Jet Propulsion Laboratory (JPL) have made a major announcement.He said that a new species of bacteria has been discovered in the samples collected from the International Space Station (ISS).It is being speculated that this species of new bacteria can help us a lot in the mission of space.However, now only further research will be able to tell how much these bacteria will be able to help humans.

Join my telegram channel:https://t.me/Technicalmechzone
YouTube channel:https://youtube.com/channel/UC3QTtXnz79o583B9JuDxMGw

Twitter:https://twitter.com/TechnicalMechz2?s=09

Instagram:https://www.instagram.com/p/CKIeO5Qn8nv/?igshid=1w4c1wtluk7df

Life on Mars click here:https://youtu.be/6GnKWqBdtWI

Naming will be done in the name of an Indian scientist
Researchers Kasturi Venkateswaran and Nitin Kumar Singh (Researchers Kasturi Venkateswaran and Nitin Kumar Singh) from the University of Hyderabad researchers working with NASA reported that they had a total of 4 bacteria in the samples.These bacteria belong to the family Methylobacteriaceae. One of these four bacteria is Batteria, named Methylorubrum rhodesianum,Has already been discovered. The remaining three bacteria are completely new. According to both the researchers, the name of this new bacterium is being named as methylorubrum ajmalii after Dr. Ajmal Khan, the biodiversity scientist of India.

What will help with this search?

This new bacterium found from the space station, along with the growth of the plant, provides plants with the ability to fight disease. According to the researchers, this bacterium has also proved to be helpful in growing crops in space.Although not much research has been done about this yet, if this thing proves to be true, then research will also be done on growing crops in Mars with the help of this bacteria.

What is International Space Station
The International Space Station is a very large spacecraft. It constantly revolves around the earth. This is a station where astronauts live.This station has all the necessary facilities for humans to live. Along with this, it is also a science laboratory.

Many countries prepared together The International Space Station has been prepared by a number of space agencies.Russian NASA’s Russian Federal Space Agency (RKA), Japan Aerospace Exploration Agency (JAXA), Canada’s Canadian Space Agency (CSA) and European countries’ joint European Space A with NASA of America to build it Apart from these, the Brazilian Space Agency (AEB) is also working with NASA.

Posted by Technical Mechzone

earn money, science, Technical knowledge, Technology, trading

Pare your expectations, but follow Warren Buffett’s advice! Nifty likely to head towards 17,000 in FY22: Experts

Investors who managed to conquer their fright and remained invested or added fresh money instead, are smiling at the sight of Multibagger returns in certain stocks. The Nifty50 almost doubled from the closing low of 7,610 recorded on March 23, 2020

Legendary American investor Warren Buffett once famously said it is wise to be “fearful when others are greedy and greedy when others are fearful.”

Applied, from the benefit of hindsight, to the current Indian market situation, it could be considered an apt piece of soliloquy.

Chances are that anyone following Buffett’s investment philosophy might have created wealth in FY21 by staying invested in the mayhem or by entering markets in March last year when both the Sensex and the Nifty suffered double-digit fall on a monthly basis amid the outbreak of COVID.
The same exact emotion – the raw emotion of fear – gripped D-Street back in March 2020 when COVID cases started to increase and the government imposed the first lockdown.


Investors who managed to conquer their fright and remain invested or added fresh money instead, must be smiling at the sight of Multibagger returns in certain stocks. The Nifty50 almost doubled from the March closing low of 7,610 recorded on March 23.

The Nifty50 rallied by over 70 percent so far in FY21 from March 31, but experts feel that the golden run, which benchmark indices saw in the last 12 months, is unlikely to continue and investors should pare their expectations.

Brushing aside the worries, the Indian market recouped COVID-19 losses and climbed fresh record highs in FY21. The momentum could well continue till 17,000 (best case scenario) on the Nifty, which translates into an upside of about 15 percent from March 22 close of 14,736.


If there are no further lockdowns, the US Fed stays accommodative, money from foreign investors continues to pour into Indian markets, stability in corporate earnings, and with strong economic data in tow – fresh highs are possible amid some consolidation, suggest experts.

“I am positive on the medium to long term outlook of the Indian equity market. This, by no means, implies that the market movement will be unidirectional. In the short term, the volatility is expected to continue,” Pradeep Gupta, Co-Founder & Vice Chairman, Anand Rathi Group told Moneycontrol.

“I would not be surprised if Nifty 50 moves towards 17,500 during the next financial year in the absence of any major new negative development. It is, however, important to point out that by nature, the equity market is volatile and 5-10 percent market corrections are common even during a structural bull run,” he added.

Shrikant Chouhan, EVP, Equity Technical Research at Kotak Securities told Moneycontrol: “In the year, 16,500 and 13,500 should be the range for the market. In case we see the market crossing 16,600 with improved fundamentals or with some big developments, then we may even see the levels of 18,500. However, we are targeting 16,500 for the time being.”

According to him, “cyclicals should do well along with commodities, infra, capital goods, and commercial vehicles. It should be due to sustained rise in the long term bond yields.”

The big factor likely to pull markets forward in FY22 is earnings growth. With the economy showing signs of normalization, all eyes are on India Inc. to deliver a strong performance in the forthcoming quarters.

Market analysts expect a healthy earnings upgrade going forward due to the rebound in economic indicators. The consensus expectations on earnings growth of Nifty 50 suggest compounded annual growth rate (CAGR) of over 20 percent in the next two years.

“We continue to remain positive on equity markets given the estimates of strong growth of over 25 percent CAGR in Nifty earnings for the next two years, easing liquidity conditions and policy measures to support economic revival,” Gaurav Dua, SVP, Head – Capital Market Strategy, Sharekhan by BNP Paribas, told Moneycontrol.

“However, the upside in the benchmark indices could be limited to 12-14 percent in the next fiscal,” he said, hoping to “see scope for better returns in the broader markets.”

Foreign institutional investors (FIIs), net buyers of over Rs 2.67 lakh crore this fiscal, have played an important role in lifting prices in FY21 and experts feel that the trend is likely to continue in FY22 as well.

Anuj Jain, Co-founder & Senior Research head at Green Portfolio told Moneycontrol: “With the ramp-up of vaccination drive, foreign portfolio investment (FPI) and foreign direct investment (FDI) liquidity continuing to flow in, strong conviction on India from global fund houses, positive momentum from domestic retail investors, good earnings momentum showed by companies, and success of production linked incentives (PLI), we expect Nifty to reach 16,000 by the end of FY 22.” All in all, the suggestion of good tidings to come.


Disclaimer: The views and investment tips expressed by experts on Moneycontrol.com are their own and not those of the website or its management. Moneycontrol.com advises users to check with certified experts before taking any investment decisions.

Technical knowledge, Technology, trading, Uncategorized

Bitcoin News: बांग्लादेश से ज्यादा बिजली खर्च कर रही है बिटकॉइन, यहां जानिए पूरी बात

दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) ने भले ही कई निवेशकों को मालामाल कर दिया है, लेकिन बिटकॉइन बनाने में जितनी बिजली खर्च होती है, उससे मुंबई जैसे बड़े महानगर की बिजली की जरूरत पूरी की जी सकती है। बिटकॉइन का सालाना कार्बन फुटप्रिंट मुंबई के बराबर है। दुनिया के संदर्भ में देखें तो यह स्लोवाकिया के बराबर है।

डच इकनॉमिस्ट एलेक्स डी व्रीज (Alex de Vries) की एक स्टडी के मुताबिक बिटकॉइन से हर साल 38.10 एमटी (मिलियन टन) कार्बन फुटप्रिंट पैदा होता है। एक स्टडी के मुताबिक मुंबई का कार्बन फुटप्रिंट करीब 32 एमटी और बेंगलोर का 21.50 एमटी है। हाल में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि बिटकॉइन में प्रति ट्रांजैक्शन जितनी बिजली खर्च होती है, उतनी किसी और में नहीं होती है।

Join my telegram channel:https://t.me/Technicalmechzone

YouTube channel:https://youtube.com/channel/UC3QTtXnz79o583B9JuDxMGw

Daily hunt follow me:https://profile.dailyhunt.in/technicalmechzone

Twitter:http://@technicalmechz2

हाई टेक कम्प्यूटर्स का इस्तेमा
बिटकॉइन सिक्के ढालकर बनाई जाती है जिसके लिए हाई टेक कम्प्यूटर्स का लंबे समय तक इस्तेमाल किया जाता है। बाजार में जितने ज्यादा सिक्के होंगे, नए सिक्के ढालने में उतना अधिक समय लगेगा और उतनी ज्यादा बिजली की खपत होगी। 2017 में बिटकॉइन नेटवर्क ने एक साल में 30 टेरावॉट आवर्स (TWh) बिजली का इस्तेमाल किया था। व्रीज के मुताबिक अब यह खपत लगभग दोगुनी हो गई है। अभी यह 78 से 101 टेरावॉट आवर्स के बराबर है। यह नॉर्वे की बिजली खपत के बराबर है।

हर बिटकॉइन ट्रांजैक्शन में औसतन करीब 300 किलो कार्बन डाईऑक्साइड की जरूरत होती है जो 750000 क्रेडिट कार्ड स्वाइप से निकले कार्बन फुटप्रिंट के बराबर है। अगर बिटकॉइन कोई देश होता तो इसकी बिजली खपत ऑस्ट्रिया या बांग्लादेश से अधिक होती। बिटकॉइन माइनिंग में न केवल भारी मात्रा में बिजली की खपत होती है बल्कि समस्या यह भी है कि अधिकांश माइनिंग फैसिलिटीज ऐसे इलाकों में स्थित है जो कोयला आधारित बिजली पर निर्भर हैं

बिटकॉइन कैसे करता है काम?बिटकॉइन विशेषज्ञ हितेश मालवीय बताते हैं कि बिटकॉइन वर्चुअल कॉइन हैं, जो अपनी कीमत बनाने और बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इस तरह पैसों के लेन-देन के लिए आपकों बैंकों तक जाने की जरूरत नहीं है। अगर किसी भी व्यक्ति के पास बिटकॉइन है, तो इसकी कीमत और वैल्यू ठीक उसी तरह मानी जाएगी जैसे ईटीएफ में कारोबार करते समय सोने की कीमत मानी जाती है। इस बिटकॉइन से आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं और इसे निवेश के रूप में भी संभाल कर रख सकते हैं। बता दें कि ये बिटकॉइन एक पर्सनल ई-वॉलेट से दूसरे पर्सनल ई-वॉलेट में ट्रांसफर भी किए जाते हैं। ये ई-वॉलेट्स आपका निजी डेटाबेस होते हैं, जिसे आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट या किसी ई-क्लाउड पर स्टोर करते हैं।

कैसे होती है बिटकॉइन की ट्रेडिंग? Kraken के जरिए बिटकॉइन ट्रेडिंग की जा सकती है। इसके लिए पहले अपना अकाउंट बनाना होता है। इसके बाद ईमेल के जरिए अकाउंट कन्फर्म करना होता है। अकाउंट वेरिफाइ होने के बाद आप ट्रेडिंग मेथड सिलेक्ट कर सकते हैं। ट्रेडिंग के लिए चार्ट मौजूद होता है जिसमें बिटकॉइन की कीमत की हिस्ट्री होती है। आप समय पर बिटकॉइन का ऑर्डर देकर खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं। बिटकॉइन की कीमतों में बदलाव बहुत ही अप्रत्याशित और तेज होता है इसलिए इसमें खतरा बना रहता है। पिछले 24 घंटों में ही इसमें तगड़ी गिरावट आई है। इसकी कीमत 8.80 लाख रुपये के करीब जा पहुंची थी, जो खबर लिखे जाने तक घटकर 8.31 लाख के करीब आ चुकी है।

nature, earth, environment, science, Technical knowledge, Technology

पृथ्वी से भी पुराना है सहारा रेगिस्तान में मिला उल्कापिंड, क्या हैं इसके मायने

अफ्रीका (Afrcia) के सहारा रेगिस्तान (Sahara Desert) में एक उल्कापिंड (Meteroite) मिला है जो पृथ्वी (Earth) के बनने से पहले बना था. इससे सौरमंडल में ग्रह निर्माण की प्रक्रिया के बारे में पता चल सकता है.उल्कापिंड (Meteorite) के बारे में कहा जाता है कि वह उस समय के होते हैं जब हमारे सौरमंडल (Solar System) में पृथ्वी (Earth) जैसे ग्रहों का निर्माण हो रहा था. लेकिन शोधकर्ताओं ने अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान (Sahara Desert) में एक उल्कापिंड की चट्टान का टुकड़ा खोजा है जो पृथ्वी से भी पुराना बताया जा रहा है. यह पत्थर एक ऐसे ग्रह का माना जा रहा जिसका निर्माण शुरू ही हुआ था और तक तक पृथ्वी अपने अस्तित्व में भी नहीं आई थी

क्या खास है इस उल्कापिंड में :इस उल्कापिंड को Erg Chech 002 या EC 002 नाम दिया गया है. शोधकर्ताओं के अनुसार यह एक पुरातन प्रोटोप्लैनेट की पर्पटी के अंदर बना था. प्रोटोप्लैनेट ग्रहों के मूल रचना खंड होते हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि यह अब तक का सबसे पुराना ज्ञात लावा है जो पृथ्वी पर गिरा है. इसका अध्ययन करने से हमारे सौरमंडल के शुरुआती समय में ग्रहों की निर्माण के बारे में जानकारी मिल सकती है.

कहां मिला है यह उल्कापिंड
यह पत्थर अफ्रीका के अलजीरिया के अर्ग चेच ड्यून सागर में मिला था और उसकी आधार पर उसे नाम दिया गया है. वास्तव में यह बहुत सारे उल्कापिंडों से बना है और उसका वजन 70 पाउंड यानि करीब 32 किलो का है. शोधकर्ताओं ने इसका विश्लेषण कर पाया है कि पर्पटी का यह टुकड़ा लावा की तरह पिघला हुआ था और उसके बाद क्रिस्टलीकरण होकर वह ठोस बन गया.

कितना पुराना
इस पत्थर के मैग्नीशियम और एल्यूमीनियम आइसोटोप्स के अध्ययन से पता चला है कि यह 4.566 अरब साल पुराना है जो अभी तक पाया गया सबसे पुराना आग्नेय शैल है. इससे पहले आग्नेय शैल वाला उल्कापिंड NWA11119 था जो EC002से 12.4 लाख साल छोटा है. पृथ्वी ईन पत्थरों से कई लाख सालों के बाद अस्तित्व में आई थी.

किससे बना है यह उल्कापिंड
यह उल्कापिंड में 58 प्रतिशत सिलिकॉन डाइऑक्साइड है जिससे पता चलता है कि पुराने पिंड के एंडेसाइट चट्टान की पर्पटी से बनी है. यह पृथ्वी के ज्वालामुखी इलाकों में पाई जाने वाली बेसाल्ट चट्टान से काफी अलग है. यह पभी पता चला है कि ऐसी पर्पटी हमारे सौरमंडल के शुरुआती समय में क्षुद्रग्रह और प्रोटोप्लैनेट में पाई जाती थी और आज यह बहुत ही कम पाई जाती है.

Join my telegram:@Technicalmechzone

बहुत ही ज्यादा अलग

प्रोसिडिसिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस में प्रकाशित इस अध्ययन की प्रमुख लेखिका और फ्रांस की वेस्टर्न ब्रिटैनी यूनिवर्सिटी में जियोकैमिस्ट्री की प्रोफेसरजीन एलिक्स बैरेट कहती हैं कि EC 002 दूसरे क्षुद्रग्रह समूहों से स्पष्ट तौर पर अलग है. किसी भी पिंड की स्पैक्ट्रल विशेषताएं इससे अभी तक कहीं भी मेल नहीं खाती नहीं दिखी हैं.

कम क्यों दिखते हैं ऐसे पिंड
बैरेट का दावा है कि पुरातन पर्पटी के अवशेष उल्कापिंड केरिकॉर्ड में न केवल बहुत ही कम पाए गए हैं, बल्कि ये आज के क्षुद्रग्रह की पट्टी में भी बहुत ही कम हैं. इससे यह संकेत मिलता है कि सौरमंडल के शुरुआती प्रोटोप्लैनेट और उनकी ज्यादातर टुकड़े या तो निश्चित तौर पर खत्म हो गए था. या फिर बढ़ते पथरीले ग्रहों से जुड़ते गए थे. यही वजह रही होगी पुरातन पर्पटी से निकलने वाले इस तरह के उल्कापिंड अपवाद की तरह दिख रहे हैं.माना जा रहा है कि EC 002 अपने मूल प्रोटोप्लैनेट की पर्पटी के ठंडे होने और क्रिटलीकरण होने के दशकों बाद निकला होगा जिससे वह उस समय के ग्रहों के क्रोड़ के विकास की जानकारी दे रहा है जब हमारी पृथ्वी अस्तित्व में ही नहीं थी.

Posted by Technical Mechzone

science, Technical knowledge, Technology

NASA releases first audio from Mars, video of Perseverance rover landing

Justin Maki, NASA Perservere imaging scientist and instrument operations team chief, reveals a full panorama the rover captured from the surface of Mars

The video clip showed the deployment of the parachute and the rover’s touchdown on the surface of the Red Planet

The U.S. space agency NASA on Monday released the first audio from Mars, a faint crackling recording of a gust of wind captured by the Perseverance rover

NASA also released the first video of last week’s landing of the rover, which is on a mission to search for signs of past life on the Red Planet.

A microphone did not work during the rover’s descent to the surface, but it was able to capture audio once it landed on Mars.

NASA engineers played a 60-second recording

What you hear there 10 seconds in is an actual wind gust on the surface of Mars picked up by the microphone and sent back to us here on Earth,” said Dave Gruel, lead engineer for the camera and microphone system on Perseverance.

The high-definition video clip, lasting three minutes and 25 seconds, shows the deployment of a red-and-white parachute with a 70.5-foot-wide (21.5-meter-wide) canopy.

It shows the heat shield dropping away after protecting Perseverance during its entry into the Martian atmosphere and the rover’s touchdown in a cloud of dust in the Jezero Crater just north of the Red Planet’s equator.

“This is the first time we’ve ever been able to capture an event like the landing on Mars,” said Michael Watkins, director of NASA’s Jet Propulsion Laboratory, which is managing the mission.

“These are really amazing videos,” Mr. Watkins said. “We binge-watched them all weekend.”

Thomas Zurbuchen, NASA’s associate administrator for science, said the video of Perseverance’s descent is “the closest you can get to landing on Mars without putting on a pressure suit.”

Perseverance is healthy’
Jessica Samuels, Perseverance’s surface mission manager, said the rover was operating as expected so far and engineers were conducting an intensive check of its systems and instruments.


“I am happy to report that Perseverance is healthy and is continuing with activities as we have been planning them,” Ms. Samuels said.

She said the team was preparing for a flight by the rover’s small helicopter drone dubbed Ingenuity.

“The team is still evaluating,” she said. “We have not locked in a site yet.”

Ingenuity will attempt the first powered flight on another planet and will have to achieve lift in an atmosphere that is just one percent the density of Earth’s.


Perseverance was launched on July 30, 2020 and landed on the surface of Mars on Thursday.

Its prime mission will last just over two years but it is likely to remain operational well beyond that. Its predecessor Curiosity is still functioning eight years after landing on Mars.

Over the coming years, Perseverance will attempt to collect 30 rock and soil samples in sealed tubes to be sent back to Earth sometime in the 2030s for lab analysis.


About the size of an SUV, the craft weighs a ton, is equipped with a seven-foot-long robotic arm, has 19 cameras, two microphones and a suite of cutting-edge instruments.

Mars was warmer and wetter in its distant past, and while previous exploration has determined the planet was habitable, Perseverance is tasked with determining whether it was actually inhabited.

It will begin drilling its first samples in summer, and along the way it will deploy new instruments to scan for organic matter, map chemical composition and zap rocks with a laser to study the vapor.


One experiment involves an instrument that can convert oxygen from Mars’ primarily carbon dioxide atmosphere, much like a plant.

The idea is that humans eventually won’t need to carry their own oxygen on hypothetical future trips, which is crucial for rocket fuel as well as for breathing.


The rover is only the fifth to set its wheels down on Mars. The feat was first accomplished in 1997, and all of them have been American.


The United States is preparing for an eventual human mission to the planet, though planning remains very preliminary.

Posted by Technical Mechzone