Technical knowledge, trading, Uncategorized, Unity

NSE vs. BSE: Differences

The NSE (National Stock Exchange) and BSE (Bombay Stock Exchange) are the two primary stock exchanges in India. While both exchanges facilitate the buying and selling of stocks, there are a few key differences between them:


Establishment: The BSE was established in 1875, making it the oldest stock exchange in Asia. The NSE, on the other hand, was founded in 1992.



Ownership and Governance: The BSE is a corporatized and demutualized exchange, meaning it is owned by corporate entities. The NSE, on the other hand, is also a corporatized exchange, but it is owned by a set of financial institutions, including banks, insurance companies, and other financial intermediaries.



Trading Platform: The NSE introduced an electronic trading system known as the National Exchange for Automated Trading (NEAT), which revolutionized trading in India. The BSE initially used an open outcry system, but it has now shifted to an electronic trading platform called the BSE Bolt.


Market Indices: The NSE’s flagship index is the Nifty 50, which consists of the top 50 actively traded stocks on the exchange. The BSE’s main index is the Sensex, which comprises the 30 largest and most actively traded stocks on the BSE.

Market Share: The NSE has a larger market share and trading volume compared to the BSE. It is considered the more dominant exchange in terms of overall trading activity.



Listing Requirements: Both exchanges have similar listing requirements, including minimum capitalization, profitability, and track record criteria. However, the BSE has traditionally been more lenient in its listing norms compared to the NSE.



Global Visibility: The NSE has gained more international recognition and visibility, attracting foreign institutional investors and participating in various global indices. It is often seen as the face of Indian capital markets globally.



Despite these differences, both the NSE and BSE are regulated by the Securities and Exchange Board of India (SEBI), and they play crucial roles in facilitating trading, price discovery, and capital formation in India’s stock market.

earn money, trading, Uncategorized

Cryptocurrency : 22 रुपये वाली यह क्रिप्टो आज दे रही है 25 फीसदी का रिटर्न

नई दिल्ली, अक्टूबर 29। क्रिप्टो करेंसी का बाजार आजकल काफी चर्चा में है। लोगों ने इसे अमीर बनने का सबसे आसान रास्ता समझ लिया था। लेकिन अचानक दुनियाभर के कई देशों की सरकारों की सख्ती के चलते बिटक्वाइन से लेकर कई क्रिप्टो करेंसी के रेट एकदम से धड़ाम हो गए हैं। हालांकि कई क्रिप्टो करेंसी के रेट अभी भी ऊपर जा रहे हैं। कुछ क्रिप्टो करेंसी तो ऐसी हैं, जिनके रेट 2 डॉलर यानी 150 रुपये से भी कम हैं, और अच्छा रिटर्न दिया है। ऐसे में आइये जानते हैं कि इस वक्त बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी, डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी, एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी और एथेरियम क्रिप्टो करेंसी के अलावा कार्डानो क्रिप्टो करेंसी का लेटेस्ट रेट क्या है। आइये जानते हैं कि यह 22 रुपये वाली क्रिप्टोकरेंसी कौन सी है।

बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी
बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 61,550.89 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 3.97 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 1.16 ट्रिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 62,376.60 डालर और न्यूनतम कीमत 58,011.42 डॉलर रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी ने 112.63 फीसदी का रिटर्न दिया है। बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 66,974.77 डॉलर रही है।

एथेरियम क्रिप्टो करेंसी
एथेरियम क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 4,371.17 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 8.81 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 513.22 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 4,402.13 डालर और न्यूनतम कीमत 3,986.68 डॉलर रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में एथेरियम क्रिप्टो करेंसी ने 494.12 फीसदी का रिटर्न दिया है। एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 4,379.11 डॉलर रही है।

एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी
एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 1.08 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 7.12 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 107.74 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 1.09 डालर और न्यूनतम कीमत 1.00 डॉलर रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी ने 386.62 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 3.40 डॉलर रही है।

कार्डानो क्रिप्टो करेंसी
कार्डानो क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 2.02 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 4.05 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 66.04 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 2.06 डालर और न्यूनतम कीमत 1.91 डॉलर रही है। कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 3.10 डॉलर रही है।

डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी
डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.297018 डॉलर (करीब 22 रुपये) का चल रहा है। इसमें इस वक्त 24.61 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 39.17 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 0.34 डालर और न्यूनतम कीमत 0.24 डॉलर रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी ने 6,202.15 फीसदी का रिटर्न दिया है। डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 0.740796 डॉलर रही है।

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading, Uncategorized

Crypto News: सॉफ्टवेयर बग की वजह से यूजर को मिली नौ करोड़ डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी, हाथ जोड़कर सीईओ मांग रहा वापस

Cryptocurrency एक बग आ जाने की वजह से किसी यूजर के पास 9 करोड़ डॉलर की क्रिप्‍टोकरेंसी चली गई। अब इसे वापस लेने के लिए कंपनी के सीईओ हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं।

नई दिल्ली
crypto News Hindi: सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया भर के युवाओं में क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है। अल साल्वाडोर में बिटकॉइन को मान्यता देने के बाद दुनिया के अधिकांश देशों में Crypto को लेकर उत्‍साह देखने को मिल रहा है। कई देशों ने क्रिप्टो को मान्यता दी तो चीन जैसे कई देशों में इसे अवैध भी करार दे दिया गया है। इस बीच एक ऐसी घटना हुई है, जिसने सबको चौंका दिया है।

फाइनेंस प्‍लेटफॉर्म कंपाउंड में कुछ अपडेट किए जा रहे थे, इस बीच एक बग आ जाने की वजह से किसी यूजर के पास 9 करोड़ डॉलर की क्रिप्‍टोकरेंसी चली गई। अब इसे वापस लेने के लिए कंपनी के सीईओ हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं।


क्या है गड़बड़ी की वजह?
फाइनेंस प्लेटफार्म कंपाउंड में आई तकनीकी खराबी की वजह से किसी अनजान यूजर के अकाउंट में क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर हो जाना वास्तव में क्रिप्टो करेंसी प्लेटफॉर्म के लिए ब्लैक आई की तरह है। यह ट्रेडिशनल फाइनेंस सिस्टम की तुलना में क्रिप्टो को अधिक जोखिम भरा बनाता है। DeFI प्लेटफार्म में कोई बैंक या अन्य मिडलमैन शामिल नहीं होता, जो फंड पर नजर रख सके। इसलिए स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट पर ही भरोसा करना पड़ता है। यहां यूजर्स पर कंप्यूटर कोड द्वारा ही नियंत्रण किया जा सकता है।

इस मामले में क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर होने से जुड़ी गड़बड़ियों के बारे में कहा गया है कि क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में कोड ही कानून है। कंप्यूटर कोड ही पूरे सिस्टम को गवर्न करते हैं। आलोचकों का कहना है कि इस कोड में गलतियां हो सकती हैं जिसकी वजह से अन्य यूजर्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

COMP की वजह क्या?
कंपाउंड में यह समस्‍या बुधवार को शुरू हुई थी, जब यूजर्स ने कंपाउंड के प्लेटफॉर्म के अपडेट को मंजूरी दे दी, जिसमें एक बग था। कंपाउंड लैब्स इंक के सीईओ रॉबर्ट लेशनर ने ट्विटर पर लिखा कि बग कुछ यूजर्स के लिए बहुत अधिक सीओएमपी (COMP) का कारण बना, लेकिन चूंकि मंच विकेंद्रीकृत है और वेटिंग पीरियड की जरूरत है, तो न उनकी कंपनी और न ही किसी और के पास टोकन बांटने को रोकने की क्षमता है। सीओएमपी एक प्रकार का टोकन है, जिसकी शुक्रवार को कीमत 319 डॉलर प्रति कॉइन थी।

एक्सपर्ट की राय
अमेरिकंस फॉर फाइनेंशियल रिफॉर्म के सीनियर पॉलिसी एनालिस्‍ट एंड्रयू पार्क ने कहा, “मौजूदा बैंकिंग प्रणाली की आलोचना करने की कई वजहें हैं, लेकिन इस तरह की चीजों को होने से रोकने के लिए बहुत सारे सुरक्षा उपाय हैं। अगर मेरे पास कंपाउंड में मेरा पैसा जमा है, तो अब मुझे उस सिस्टम में कितना विश्वास रहेगा?”

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading, Uncategorized

Cryptocurrency : आज Cardano करा रही कमाई, जानिए कितना



नई दिल्ली, अक्टूबर 8। क्रिप्टो करेंसी का बाजार आजकल काफी चर्चा में है। लोगों ने इसे अमीर बनने का सबसे आसान रास्ता समझ लिया था। लेकिन अचानक दुनियाभर के कई देशों की सरकारों की सख्ती के चलते बिटक्वाइन से लेकर कई क्रिप्टो करेंसी के रेट एकदम से धड़ाम हो गए हैं। हालांकि कई क्रिप्टो करेंसी के रेट अभी भी ऊपर जा रहे हैं। कुछ क्रिप्टो करेंसी तो ऐसी हैं, जिनके रेट 2 डॉलर यानी 150 रुपये से भी कम हैं, और अच्छा रिटर्न दिया है। ऐसे में आइये जानते हैं कि इस वक्त बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी, डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी, एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी और एथेरियम क्रिप्टो करेंसी के अलावा कार्डानो क्रिप्टो करेंसी का लेटेस्ट रेट क्या है।

बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी
बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 53,844.62 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 1.90 फीसदी की गिरावट है। इस रेट पर बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 1.01 ट्रिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 55,221.82 डालर और न्यूनतम कीमत 53,436.86 डॉलर रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी ने 85.94 फीसदी का रिटर्न दिया है। बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 64,888.99 डॉलर रही है।

एथेरियम क्रिप्टो करेंसी
एथेरियम क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 3,566.78 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 1.41 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 418.61 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 3,652.53 डालर और न्यूनतम कीमत 3,510 डॉलर रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में एथेरियम क्रिप्टो करेंसी ने 384.09 फीसदी का रिटर्न दिया है। एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 4,379.11 डॉलर रही है।

एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी
एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 1.06 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 0.78 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 106.15 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 1.09 डालर और न्यूनतम कीमत 1.05 डॉलर रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी ने 382.89 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 3.40 डॉलर रही है।

कार्डानो क्रिप्टो करेंसी
कार्डानो क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 2.26 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 4.66 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 73.26 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 2.37 डालर और न्यूनतम कीमत 2.16 डॉलर रही है। कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 3.10 डॉलर रही है।

डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी
डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.241809 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 1.56 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 31.80 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 0.26 डालर और न्यूनतम कीमत 0.24 डॉलर रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी ने 5,004.71 फीसदी का रिटर्न दिया है। डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 0.740796 डॉलर रही है।

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading, Uncategorized

10 मुख्य क्रिप्‍टोकरेंसी, जिनके बारे में सभी को पता होना चाहिए, मिलेगा मोटा मुनाफा

क्या आप कनफ़्यूज हैं कि कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदें? मार्केट वैल्यू के आधार पर 10 मुख्य क्रिप्टोकरेंसी में से सही करेंसी कैसे चुनें? इसके बारे में सब कुछ यहां जानें.

दुनिया में प्रचलित दर्जनों क्रिप्‍टोकरेंसी के बीच 10 डिजिटल करेंसीस ने लोगों को खूब मुनाफा दिया है.

इस समय पूरी दुनिया में हजारों क्रिप्टोकरेंसी चलन में हैं. इतनी बड़ी संख्या, पहली बार क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करने वालों के लिए मुसीबत बन जाती है. वे समझ नहीं पाते कि वास्तव में किस क्रिप्टोकरेंसी पर भरोसा करें. इसके अलावा, कभी – कभी कुछ अज्ञात क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू अचानक 100% से ज़्यादा हो जाती है, जिससे उनके लापता होने का डर (FOMO) भी बढ़ जाता है.

अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड करना चाहते हैं, तो क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानने से पहले, कुछ जांची व परखी गई क्रिप्टोकरेंसी को समझना ज़रूरी है. इसे ध्यान में रखते हुए, हमने अगस्त 2021 तक की मार्केट वैल्यू के आधार पर 10 मुख्य क्रिप्टोकरेंसी को चुना है, ताकि आप क्रिप्टो के बारे में बेहतर तरीके से जान सकें.

1 – BitcoinBitcoin दुनिया की सबसे मशहूर क्रिप्टोकरेंसी है. इस ओरिजिनल क्रिप्टोकरेंसी को वर्ष 2009 में Satoshi Nakamoto के नाम से, किसी व्यक्ति या ग्रुप द्वारा बनाया गया था. ज़्यादातर क्रिप्टोकरेंसी की तरह, Bitcoin भी एक ब्लॉकचेन पर चलता है, जो हजारों कंप्यूटर का एक नेटवर्क है और किसी ब्रोकर या एजेंट के बिना रीयल–टाइम में ट्रांज़ैक्शन को वेरिफाई करता है.

बेहतरीन सुरक्षा के अतिरिक्त कॉन्सेप्ट वाला Bitcoin किसी भी टाइप की हैकिंग से पूरी तरह सुरक्षित है. अगस्त महीने के अंत में इसका मार्केट कैप 856 बिलियन डॉलर से अधिक था. एक Bitcoin की कीमत पांच साल पहले के 500 डॉलर से बढ़कर, आज लगभग 45,000 डॉलर से अधिक हो गई है. इसका मतलब यह हुआ कि इस दौरान कुल 8900% का चौंका देने वाला रिटर्न मिला.

2 – EthereumEthereum एक ब्लॉकचेन नेटवर्क है जिसका मूल टोकन Ether या ETH है और इसे आमतौर पर एक क्रिप्टोकरेंसी के रूप में भी जाना जाता है. अगर आपने एनएफटी (NFT) को डिजिटल तौर पर बेचे जाने के बारे में सुना है, तो आपको पता होना चाहिए कि उन्हें ज्यादातर Ethereum ब्लॉकचेन का इस्तेमाल करके प्रोसेस किया जाता है. यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जो अपग्रेड होने और ट्रेंड में टॉप पर बने रहने की कोशिश लगातार करता रहता है. इसकी नई पहल का उद्देश्य, जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता में भारी कमी लाना है.

क्रिप्टोकरेंसी के तौर पर, इसने चौंकाने वाले रिटर्न दिए हैं, जो पांच साल की अवधि में $11 से बढ़कर $3000 से भी अधिक हो गया है. 27,000% का यह रिटर्न दांतों तले उंगली दबाने जैसा है. फ़िलहाल, इसका एम–कैप $357 बिलियन से अधिक है, जो इसे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बनाता है.

अगर आप सोच रहे हैं कि इस तरह का रिटर्न कैसे पा सकते हैं, तो हमारे द्वारा सुझाए गए Zebpay के इस्तेमाल के बारे में ज़रूर सोचें दें. यह आपको सिर्फ़ ₹100 से शुरुआत करने और अपनी पसंद के क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने की सुविधा देता है. अपनी पहली क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए, आपको बस अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और केवाईसी के आसान प्रोसेस के ज़रिए खुद को वेरिफाई करना है.

3 – Binance Coin$70 बिलियन से अधिक के मार्केट कैप वाला Binance Coin मौजूदा दौर की तीसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है. इसका इस्तेमाल ट्रेडिंग, पेमेंट प्रोसेसिंग या ट्रैवल बुकिंग के लिए भी किया जा सकता है. साथ ही, क्रिप्टोकरेंसी के अन्य रूपों जैसे कि Ethereum या Bitcoin के लिए भी इसे ट्रेड या एक्सचेंज किया जा सकता है.

भारत में, क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म Zebpay अपने उपयोगकर्ताओं के लिए कुछ और भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करता है. Zebpay Earn के साथ केवाईसी–रजिस्टर्ड उपयोगकर्ताओं को चुनिंदा क्रिप्टो होल्डिंग्स पर, दैनिक रिटर्न मिलता है. वास्तव में, आपको केवल कुछ क्रिप्टो की होल्डिंग के बदले क्रिप्टो में भुगतान मिलता है. इसमें रिटर्न की दर 1% से 7.5% तक होती है जो आपके पास मौजूद कॉइन और क्रिप्टोकरेंसी पर निर्भर करती है. Zebpay Earn, क्रिप्टोकरेंसी को स्टोर करने और अपनी क्रिप्टो होल्डिंग्स पर, रिटर्न जनरेट करने का एक शानदार तरीका है.

4 – CardanoCardano एक नई क्रिप्टोकरेंसी है, लेकिन इसने आते ही धूम मचा दी और इस समय सबसे ज्यादा चर्चित क्रिप्टोकरेंसी है. बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में कम लागत पर ट्रांज़ैक्शन को वैलिडेट करने के लिए, इसे नए व भरोसेमंद प्रूफ–ऑफ–स्टेक मेथड के लिए जाना जाता है. अगस्त, 2021 के अंत में इसका मार्केट कैप 69 बिलियन डॉलर था.

5 – Tether$64 बिलियन के एम–कैप वाला Tether, एक अलग तरह की क्रिप्टोकरेंसी है. इसे स्टेबल कॉइन कहा जाता है. यह अमेरिकी डॉलर जैसी फिएट करेंसी द्वारा समर्थित है, जो इसे अन्य अस्थिर क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में अधिक स्थिर और भरोसेमंद बनाती है.

6 – XRPXRP को डिजिटल टेक्नोलॉजी कंपनी Ripple की टीम ने बनाया है. इसका इस्तेमाल नेटवर्क के तौर पर, अलग–अलग टाइप की करेंसी को एक्सचेंज करने के लिए किया जाता है, इसमें फिएट करेंसी के अलावा अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी भी शामिल हैं. अगस्त, 2021 के अंत में XRP का मार्केट कैप $52 बिलियन था.

7 – Dogecoinमीम के रूप में होने वाली शुरुआत, आज $40 बिलियन से अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी बन गई है. इसमें मज़ेदार बात यह है कि – 2017 में Dogecoin की वैल्यू $0.0002 थी और आज यह $0.31 है. इसका मतलब यह हुआ कि पांच वर्षों में इसमें 154900% की बढ़ोतरी हुई है!

8 – PolkadotPolkadot को 2020 में लॉन्च किया गया था. मात्र एक साल में, इसकी वैल्यू $2.93 से बढ़कर $25.61 हो गई, यानी 774% की बढ़ोतरी हुई! Polkadot की खासियत यह है कि यह एक क्रिप्टोकरेंसी नेटवर्क बनाने की कोशिश कर रहा है जो विभिन्न ब्लॉकचेन को जोड़ता है, ताकि उन्हें एक साथ मिलाकर काम किया जा सके. इसका एम–कैप वर्तमान में $25 बिलियन से अधिक है.

9 – USD CoinUSD Coin एक और स्टेबल कॉइन है. इसकी मार्केट वैल्यू $23 बिलियन है और लगातार बढ़ती जा रही है. यह Ethereum द्वारा संचालित है और इसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में कहीं भी ट्रांज़ैक्शन करने के लिए किया जा सकता है.

10 – Solanaआखिर में बात करते हैं Solana की. यह, $20 बिलियन से अधिक के एम–कैप वाली क्रिप्टोकरेंसी है. यह हाल ही में अपने यूनीक हाइब्रिड प्रूफ–ऑफ–स्टेक और प्रूफ–ऑफ–हिस्ट्री मेकैनिज़्म के लिए सुर्खियों में बना रहा. गौरतलब है कि ये मेकैनिज़्म, ट्रांज़ैक्शन को जल्दी और सुरक्षित रूप से प्रोसेस करने में मदद करतें हैं. Solana को 2020 में लॉन्च किया गया था. उस समय इसकी कीमत $0.77 थी और आज यह 9405% बढ़कर $73.19 पर कारोबार कर रहा

इतने सारे विकल्प मौजूद होने पर, अब आपको यह निर्णय लेने में आसानी होगी कि कौन सी क्रिप्टोकरेंसी आपके लिए सबसे ज्यादा सही होगी. सोच–समझकर निर्णय लेने के बाद, आप इनमें से किसी भी करेंसी में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कम पैसे से कर सकते हैं. जैसा कि हमने पहले कहा है, आप इसके लिए एक Zebpay खाता खोल सकते हैं और केवाईसी से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करके, इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं. इतना ही नहीं, आप Zebpay Earn की मदद से अपनी पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी को होल्ड करके क्रिप्टो भी कमा सकते हैं. तो, देर किस बात की, आगे बढ़ें और आज से ही क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करना शुरू करें!

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading, Uncategorized

क्रिप्टोकरंसी की ट्रेडिंग से ज्यादा ‘स्टेकिंग’ से होती है कमाई, भरपूर मिलता है रिटर्न, इस तरीके से करनी होगी होल्डिंग

Cryptocurrency staking: इथीरियम होल्डर अपने कुछ कॉइन को स्टेक कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास कम के कम 32 इथीरियम होना जरूरी है तभी आप स्टेकिंग के लिए वैलिडेटर हो पाएंगे.

क्रिप्टोकरंसी (cryptocurrency) की ट्रेडिंग से कमाई तो होती ही है, निवेशक चाहें तो एक और नए तरीके से बंपर कमाई कर सकते हैं. इसका नाम है क्रिप्टो स्टेकिंग. क्रिप्टोकरंसी स्टेकिंग (cryptocurrency staking) का अर्थ है क्रिप्टोकरंसी के कुछ हिस्से को कुछ समय के लिए लॉक कर देना. दरअसल, इस तरीके से क्रिप्टोकरंसी को एक खास पीरियड के लिए ब्लॉकचेन नेटवर्क के हवाले कर दिया जाता है. इसके बदले क्रिप्टोकरंसी को उस हिस्से (जिसे स्टेक) पर निवेशक को कॉइन या टोकन के रूप में रिवॉर्ड्स मिलते हैं.

क्रिप्टो स्टेकिंग (crypto staking) ठीक वैसे ही है जैसे हम अपने पैसे को बैंक में जमा करते हैं. इस जमा पैसे को एफडी के रूप में देख सकते हैं. वह पैसा एक खास अवधि के लिए लॉक हो जाता है और मैच्योरिटी पर ब्याज जुड़कर मिलता है. क्रिप्टो स्टेकिंग में भी ऐसी ही बात होती है. स्टेकिंग में कुछ क्रिप्टोकरंसी टोकन को खास समयावधि के लिए ब्लॉकचेन नेटवर्क में लॉक कर दिया जाता है. निवेशक के इस होल्डिंग को ब्लॉकचेन में लॉक करने के बाद उसे निकाला नहीं जा सकता. ठीक वैसे ही जैसे एफडी को खास अवधि के लिए नहीं तोड़ सकते. क्रिप्टो टोकन लॉक होने के बाद उस पर कई तरह के फायदे मिलते हैं.

स्टेकिंग में क्या होता है
टोकन लॉक होने से उसकी सप्लाई लिमिट हो जाती है जिससे उसकी वैल्यू बढ़ जाती है. क्रिप्टो की स्टेकिंग इसलिए की जाती है ताकि माइनिंग को कम किया जा सके. समय के साथ क्रिप्टोकरंसी की माइनिंग कम हो रही है और मांग तेज हो रही है. इसलिए स्टेकिंग में रखी गई क्रिप्टोकरंसी उसके मालिक निवेशक के काम नहीं आती, लेकिन ब्लॉकचेन नेटवर्क उसका इस्तेमाल करता है. स्टेक की गई क्रिप्टोकरंसी से ब्लॉकचेन पर नए ब्लॉक बनाए जाते हैं. इसके बदले उसके निवेशक को रिवार्ड्स दिया जाता है.

क्रिप्टोकरंसी स्टेकिंग (cryptocurrency staking) को बढ़ावा देने के लिए क्रिप्टो एक्सचेंज यूजर के लिए सरल नियम बनाते है. क्रिप्टो एक्सचेंज पर स्टेकिंग पेज होता है जहां जाकर निवेशक अपने मनचाहे अमाउंट के स्टेक को क्लिक कर देते हैं. अगर कोई निवेशक ब्लॉकचेन पर अपने से स्टेकिंग सिस्टम बनाना चाहे तो यह मुश्किल काम है, लेकिन क्रिप्टो एक्सचेंज इसे आसानी से कर लेते हैं. इसके लिए निवेशक को क्रिप्टो इन्फ्रास्ट्रक्चर की पूरी जानकारी होनी चाहिए जो कि मुश्किल है.

इन कॉइन को स्टेक कर सकते हैं
इथीरियम होल्डर अपने कुछ कॉइन को स्टेक कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास कम के कम 32 इथीरियम होना जरूरी है तभी आप स्टेकिंग के लिए वैलिडेटर हो पाएंगे. इस आधार पर आप डाटा स्टोर कर सकते हैं, ट्रांजेक्शन की प्रोसेसिंग कर सकते हैं और ब्लॉकचेन पर नए ब्लॉक जोड़ सकते हैं. कर्डानो क्रिप्टोकरंसी को भी स्टेक कर कमाई कर सकते हैं. इसके लिए कर्डानो के निवेशक खुद का स्टेकिंग पूल बना सकते हैं. इसी तरह सोलाना की भी स्टेकिंग होती है. इसके लिए निवेशक डिजिटल वॉलेट बनाते हैं. वॉलेट की मदद से निवेशक तय कर सकता है कि कितने सोलाना को स्टेक करना है.

स्टेकिंग की फीस
स्टेकिंग से निवेशक को अतिरिक्त कॉइन मिलते हैं जिसकी बाद में ट्रेडिंग करके कमाई की जा सकती है. स्टेक के दौरान भी ब्लॉकचेन की तरफ से ब्याज दिया जाता है. स्टेकिंग के दौरान निवेशक अपने वॉलेट में देख सकते हैं कि उनके क्रिप्टो एसेट में कितने की वृद्धि हो रही है. अगर आप किसी एक्सचेंज के जरिये स्टेकिंग करते हैं तो उसके लिए कुछ शुल्क चुकाना होता है. हालांकि यह फीस स्टेक पर मिलने वाले रिवॉर्ड की तुलना में काफी कम होता है.

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading, Uncategorized

Cryptocurrency में करते हैं लेनदेन या निवेश? जानिए भारत में कितनी लगती है ट्रांजैक्शन फीस समेत अन्य चार्जेज

जिस तरह शेयर बाजार में ट्रेडिंग या निवेश करने पर एक्सचेंज चार्ज लगता है, उसी तरह क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज भी डिजिटल करेंसी में निवेश या ट्रेडिंग करने पर मल्टीपल चार्जेज वसूलते हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Cryptocurrency के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है. युवा और महिलाएं इसमें खुलकर निवेश कर रही हैं. अपने देश में इसकी ट्रेडिंग गैर-कानूनी नहीं है, हालांकि अभी तक यह रेग्युलेटेड भी नहीं है. रेग्युलेशन नहीं होने के बावजूद डिजिटल करेंसी में आसानी से निवेश और ट्रेडिंग की जा सकती है. हालांकि इसके लिए आपको चार्ज चुकाना होता है. आइए जानते हैं क्या-क्या चार्जेज लगते हैं.

इस समय देश में कई क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज हैं. शेयर मार्केट की तरह इसमें भी निवेश किया जाता है. ये तमाम एक्सचेंज यूजर फ्रेंडली बनाए गए हैं और मोबाइल ऐप पर भी इनकी सुविधा उपलब्ध है. हालांकि इसके बदले वे ट्रांजैक्शन चार्ज समेत कई तरह के चार्ज वसूलते हैं. crypto exchanges की मदद से डिजिटल करेंसी में ट्रांजैक्शन किया जाता है तो आपको एक्सचेंज फीस देना होता है. एक्सचेंज की कमाई का यही जरिया होता है. ये एक्सचेंज 0.10 फीसदी से 1 फीसदी तक चार्ज करते हैं.

नेटवर्क फीस
जैसा कि हम जानते हैं बिटक्वॉइन समेत कई क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग की जाती है. इसमें एनर्जी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है. ऐसे में ट्रांजैक्शन करने पर नेटवर्क फीस भी जमा करना होता है. यह आपके ट्रांजैक्शन को पुख्ता करने के लिए होती है. इस फीस पर एक्सचेंज का कंट्रोल नहीं होता है. यह फीस कितनी होगी, यह डिमांड और माइनर्स पर निर्भर करता है. डिमांड बढ़ने पर नेटवर्क फीस ज्यादा हो जाती है.

वॉलेट फीस
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने पर वह आपके वॉलेट में सेव होता है. यह एक तरीके से ऑनलाइन बैंक की तरह है जो डिजिटल क्वॉइन को स्टोर करता है. पेटीएम वॉलेट इसी तरह का एक वॉलेट है. अमूमन वॉलेट फीस नहीं ली जाती है, लेकिन कोई निवेशक अगर क्रिप्टो वॉलेट का इस्तेमाल करना चाहता है तो यह फीस वसूली जाती है.

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading, Uncategorized

देखते ही देखते धराशाई हुआ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट, चीन बना बड़ा विलेन, जानिए अब आगे क्या होगा?

चीन के सेंट्रल बैंक पीबीओसी -पब्लिक बैंक ऑफ चाइना (PBoC-People’s Bank of China) ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीनी सेंट्रल बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस खबर के बाद दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भारी गिरावट आई है. कॉइनमार्केट (coinmarketcap) एक्सचेंज के मुताबिक, Bitcoin में 2000 डॉलर (1.5 लाख रुपये) की गिरावट आई है. वहीं, इथेरियम 17 फीसदी, Binance Coin 15 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है.

चीन में ऐसा क्या हुआ?
पब्लिक बैंक ऑफ चाइना (PBoC-People’s Bank of China) ने क्रिप्टोकरेंसी पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि चीन में सभी क्रिप्टोकरेंसी गैरकानूनी है. इससे जुड़े सभी गतिविधियां भी गैरकानूनी है.

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग, ऑर्डर मैचिंग, टोकन जारी करना और क्रिप्टो के लिए डेरिवेटिव सेवाएं देना गैरकानूनी है. बैंक ने कहा है कि चीन में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा कोई काम नहीं किया जा सकता है.

फाइनेंशियल इंसीट्यूशन और नॉन बैंकिंग पेमेंट इंसीट्यूट क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी किसी भी काम को नहीं करेंगे. अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. चीन के सेंट्रल बैंक ने अपनी वेबसाइट पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए है.

धराशाई हुआ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट
शाम 5 बजे तक दुनिया की सबसे बड़ी 10 क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स (ये आंकड़े coinmarketcap.com से लिए गए है)

Bitcoin: यह 11 फीसदी लुढ़ककर $42498 पर है.
Ethereum: यह 18 फीसदी लुढ़ककर $2884 पर है.
Cardano: यह 9 फीसदी लुढ़ककर $2.16 पर है.
Binance Coin: यह 16 फीसदी लुढ़ककर $349 पर है.
Dogecoin: यह 18 फीसदी लुढ़ककर$0.20 पर है.
XRP: यह 14 फीसदी लुढ़ककर $0.9152 पर है.

क्या है एक्सपर्ट्स की राय
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट को लेकर जानकारों का कहना है कि ग्लोबल इक्विटी मार्केट पर दबाव है जिसके कारण इसकी कीमत पर दबाव दिख रहा है. वहीं, चीन की खबरें का असर अगले कुछ दिन और दिख सकता है.

कुछ जानकारों का कहना है कि अभी इसमें और करेक्शन आएगा और वे क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में गिरावट का अनुमान लगा रहा है. दूसरी तरफ कुछ एक्सपर्ट्स ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि इस गिरावट पर रिटेल इन्वेस्टर्स खरीदारी करेंगे और फिर से तेजी आएगी.

क्या करें निवेशक
जानकार निवेशकों को यह भी सलाह दे रहे हैं को वे वैल्यु वाली करेंसी में निवेश करें. किसी भी डिजिटल करेंसी में निवेश करना काफी रिस्की है, क्योंकि इसकी कीमत में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव रहता है. इस समय ऑल्टरनेटिव क्वॉइन में काफी तेजी आ चुकी है. ऐसे में संभल कर किसी ऑल्ट क्वॉइन में निवेश करने की सलाह दी गई है.

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading, Uncategorized

इन 5 Crypto Coins ने 24 घंटे में निवेशकों को कर दिया मालामाल, 772 फीसदी तक दिया मुनाफा

क्रिप्‍टोकरेंसी ग्रैवीटोकन (Gravitoken) लगातार उन टॉप-5 क्रिप्‍टो क्‍वाइंस में सबसे ऊपर चल रही है, जिनमें तेजी (Crypto Gainers) का दौर जारी है. इसने 24 घंटे के भीत

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Global Cryptocurrency Market) में बृहस्‍पतिवार को तेजी का रुख रहा. इससे क्रिप्‍टोकरेंसी का बाजार पूंजीकरण (Mcap) 19.80 खबर डॉलर ($1.98 trillion) का हो गया. क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट बृहस्‍पतिवार को बुधवार के मुकाबले 6.37 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा था. हालांकि, क्‍वाइन मार्केट कैप (CoinMarketCap) के विश्लेषण के मुताबिक, क्रिप्‍टो मार्केट वॉल्‍यूम पिछले दिन के मुकाबले 114.30 अरब डॉलर हो गया. इसमें 24 घंटे के भीतर 15.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

वज़ीर-एक्‍स के सीओओ सिद्धार्थ मेनन ने कहा कि क्रिप्‍टो मार्केट इस समय 200 दिन के औसत से ऊपर चल रहा है. पिछले 24 घंटे में ग्रैवीटोकन टॉप-5 गेनर्स में सबसे ऊपर हैं. इसकी कीमत 771.77 फीसदी के उछाल के साथ 0.9922 डॉलर चल रही है. इसके बाद जेऑन ने 453 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल हासिल किया. शीर्ष पांच क्रिप्‍टोक्‍वाइंस ने ऊपर स्‍तर पर 800 फीसदी तक और निचले स्‍तर पर 300 फीसदी तक की तेजी हासिल की है. वहीं, टॉप लूजर्स में TAMA EGG NiftyGotchi ने सबसे ज्‍यादा 92.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. इसकी कीमत 121.73 डॉलर पर पहुंच गई है. इसके बाद FarmHero की कीमत 72.47 फीसदी की कमी के साथ 0.02248 डॉलर पर है.

बिटक्‍वाइन और इथेरियम में भी दर्ज किया गया है उछालटेस्‍ला के सह-संस्‍थापक एलन मस्‍क के पपी के नाम पर शुरू किया गया शिबा इनु का मीम क्‍वाइन बेबी स्‍पेस फ्लोकी सबसे ज्‍यादा गिरावट वाले 5 क्रिप्‍टो क्‍वाइंस में सबसे नीचे है. इसकी कीमत में 47.98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल इसकी कीमत 0.000000000372 डॉलर है. अब अगर सबसे ज्‍यादा प्रचलित क्रिप्‍टोकरेंसीस की बात की जाए तो बिटक्‍वाइन, कारडैनो, इथेरियम में उछाल दर्ज किया गया है. बिटक्‍वाइन (Bitcoin) की कीमत 4.13 फीसदी की बढ़त के साथ 44,045.83 डॉलर पर पहुंच गई है. वहीं, इथेरियम (Ethereum) की कीमत 6.95 फीसदी तेजी के साथ 3,124.706 डॉलर और कारडैनो (Cardano) का भाव 8.40 फीसदी उछाल के साथ 2.27 डॉलर है.

निवेशकों को मालामाल करने वाले शीर्ष 5 क्रिप्‍टो क्‍वाइन1. ग्रैबीटोकन (Gravitoken) ने पिछले 24 घंटे में 771.77 फीसदी की बढ़त हासिल की है. ये क्रिप्‍टोकरेंसी इस बढ़त के साथ 0.9922 डॉलर के भाव पर पहुंच गई.2. जेऑन (ZEON) 453.78 फीसदी की बढ़त के साथ 24 घंटे में 0.002356 डॉलर पर पहुंच गई है.3. लाउड मार्केट (Loud Market) भी 442.22 फीसदी के ताबड़तोड़ उछाल के साथ 0.1443 डॉलर पर पहुंच गई.4. वेलोरेक्‍स (VELOREX) ने 24 घंटे में 293.40 फीयदी की जबरदस्‍त तेजी हासिल की और 0.004867 डॉलर पर पहुंच गई.5. एक्‍वागोट डॉट फाइनेंस (AquaGoat.Finance) 281.18 फीसदी की तेजी के साथ 0.000000007965 डॉलर पर पहुंच गई.

Posted by Technical Mechzone

earn money, Technical knowledge, trading, Uncategorized

इंतजार का जबरदस्त फायदा: 6 लाख रुपये के बन गए 216 करोड़, 9 साल में मालामाल

करोड़पति बनने का सपना हर कोई देखता है लेकिन इस सपने को साकार कर पाना इतना आसान नहीं होता। इसके लिए इंतजार करना पड़ता है। कई बार इंतजार का ऐसा फायदा होता है कि लोगों की किस्मत बदल जाती है। ऐसी ही किस्मत क्रिप्टोकरेंसी ने बदली है।

सिर्फ 9 साल में जबरदस्त रिटर्न: दरअसल, एक निष्क्रिय क्रिप्टोक्यूरेंसी वॉलेट में जबरदस्त तेजी आई है। इस वॉलेट में 6 लाख रुपए के वैल्यू की 616.2004 बिटकॉइन थी, जिसकी कीमत अब लगभग 28.35 मिलियन डॉलर ( 216 करोड़ रुपए) हो गई है। लगभग 9 साल में ये जबरदस्त तेजी आई है। आज इस वॉलेट की कीमत करीब 359284 फीसदी बढ़ गई है। इसकी जानकारी तब मिली जब हाल ही में वॉलेट के मालिक ने बिटकॉइन को दूसरे वॉलेट में स्थानांतरित कर दिया है। बिटकॉइन वॉलेट में हलचल की सूचना सबसे पहले ब्लॉकचेन एक्सप्लोरर ब्लॉकचैन डॉट कॉम ने दी थी।

वर्चुअल करेंसी की दुनिया में इस पूरे प्रकरण के जरिए ‘होडल एंड फॉरगेट!’ मैसेज देने की कोशिश की गई है। इस मैसेज में “होल्ड” की बजाए HODL की गलत वर्तनी का इस्तेमाल किया गया है। ये मूल रूप से बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी के संदर्भ में कहा जा रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि क्रिप्टोकरेंसी खरीद कर भूल जाने की स्ट्रैटजी अपनाएं। इससे नए निवेशकों को लुभाने का भी प्रयास हो रहा है।

क्या है क्रिप्टोकरेंसी: क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल मुद्रा है, इसे न तो देख सकते हैं, न टच कर सकते हैं। यह सिर्फ डिजिटल रूप में होता है जिससे ऑनलाइन ही लेन-देन किया जा सकता है। हालांकि, भारत में अभी इस करेंसी को मान्यता नहीं मिली है। रिजर्व बैंक की ओर से पहले ही इसको लेकर कई तरह की आशंकाएं जाहिर की जा चुकी है। बीते दिनों रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बताया था कि क्रिप्टोकरेंसी की चिंताओं से वह सरकार को अवगत करा चुके हैं।

Posted by Technical Mechzone