human, science, Technical knowledge, Technical knowledge, Technology, Uncategorized

Earth and Mars: एकदम धरती की तरह है इस ग्रह की `मिट्टी`, पहले दिखते भी थे एक समान

वैज्ञानिकों का कहना है कि एक समय पर मंगल (Mars) ग्रह, बिल्कुल पृथ्वी (Earth) की तरह था. ये दोनों ग्रह एक ही तरह की `सामग्री` से बने हैं.

वॉशिंगटन: मंगल (Mars) ग्रह पर लगातार जीवन की खोज कर रहे वैज्ञानिकों का दावा है कि अरबों साल पहले पृथ्वी (Earth) और मंगल (Mars) ग्रह बिल्कुल एक जैसे नजर आते थे. वैज्ञानिकों का कहना है कि एक समय पर मंगल (Mars) ग्रह बिल्कुल पृथ्वी (Earth) की तरह था और ये दोनों ग्रह एक ही तरह की ‘सामग्री’ से बने हैं.


एक ही ‘मिट्टी’ से बने हैं दोनों ग्रह

एस्ट्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. बेकी मैककौली रेंच ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा कि मंगल ग्रह पृथ्वी की तरह ही था. ऐसे सबूत मिले हैं जो दिखाते हैं कि लाल ग्रह पर झीलें और धाराएं मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि चार बिलियन साल पहले जब सोलर सिस्टम बना था, तब मंगल और पृथ्वी एक ही तरह की ‘सामग्री’ से बने थे और ये दोनों दिखने में एक जैसे लगते थे.


मंगल पर पानी की खोज

आज मंगल एक ‘सूखा ग्रह’ है, जबकि पृथ्वी एक नीला ग्रह है. पृथ्वी पर 70 फीसदी पानी मौजूद है. हालांकि हाल में की गई खोज में मंगल पर भी झीलों और धाराओं के सबूत मिले हैं.


वैज्ञानिकों के मुताबिक, मंगल पर आज भी पानी ठोस अवस्था में मौजूद है. वैज्ञानिक ग्रह के ठंडे और बर्फ वाले हिस्सों की जांच कर रहे हैं. डॉ. रेंच ने कहा कि मंगल के बारे में स्टडी पृथ्वी के विकास को लेकर हमारी समझ को बढ़ा सकती है.


प्राचीन झील में जीवन के निशान

नासा ने अपनी एक स्टडी में पुष्टि की है कि मंगल ग्रह पर पाई गई एक प्राचीन झील में जीवन के निशान मिल सकते हैं. नासा के Perseverance रोवर ने इसकी तस्वीरें ली हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि Jezero क्रेटर 3.7 बिलियन साल पहले एक झील थी, लेकिन जलवायु परिवर्तन की वजह से ये झील सूख गई. वैज्ञानिकों के मुताबिक, क्रेटर की मिट्टी में अभी भी प्राचीन जीवन के निशान मौजूद हो सकते हैं.


दोनों ग्रहों पर जीवन को लेकर डॉ रेंच ने कहा कि पृथ्वी प्लेट टेक्टोनिक्स के साथ विकसित होती रही और ग्रह पर जीवन की उत्पत्ति हुई. वहीं मंगल की भूवैज्ञानिक गतिविधियां थम गईं, धीरे-धीरे पानी खत्म हो गया और ग्रह पूरी तरह सूख गया.

Posted by Technical Mechzone

human, natural, agra tajmahal, beautiful, nature , atmosphere, universal, global warming, nature, earth, environment, Uncategorized

World`s Best Tourist Places: ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स, तस्वीर देखते ही करेंगे ट्रिप प्लान

अगर आप भी फैमिली के साथ फॉरेन ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. आज हम आपको दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे साथ ही वहां की तस्वीरें भी दिखाएंगे

नई दिल्ली: दुनिया भर में ऐसे कई स्थान हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए फेमस हैं. इन जगहों को देखने और यहां समय बिताने के लिए हजारों-लाखों सैलानी यहां आते हैं. कोरोना से छुटकारा पाने के बाद अगर आप भी ऐसे ही किसी खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाना चाहते हैं, तो आज हम आपको दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां की तस्वीरें आप देखते ही रह जाएंगे.

1. तुर्की

एशिया और यूरोप की सीमा पर बसा तुर्की एक बहुत ही खूबसूरत देश है. तुर्की ऐतिहासिक स्थलों, आकर्षक नजारों, तरह-तरह के मसालों, हलचल भरे बाजारों और नाइटक्लब के लिए जाना जाता है. दूर-दूर से टूरिस्ट यहां की प्राकृतिक सुंदरता, चमकता सूरज, रेतीले बीच और स्वादिष्ट कबाबों का लुत्फ लेने के लिए आते हैं. यहां सुल्तान अहमद मस्जिद है, जिसे नीली मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है. ये ऑटोमन वास्तुकला पर बनी पहली और एकमात्र छह मीनार मस्जिद है. इसके अलावा आप कप्पडोसिया जा सकते हैं. ये तुर्की के बीचोबीच बसा हुआ शहर है. यहां की अंडरग्राउंड जगहें, सूरज डूबने का खूबसूरत नजारा, हॉट एयर बलून राइड और गुफानुमा होटल देखकर आप बार-बार यहां आना चाहेंगे.

2. मॉस्को

मॉस्को, संयुक्त राज्य अमेरिका कि उत्तरी सीमा पर स्थित है. इस देश की कला और संस्कृति पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. कॉपर कैनियन, मॉस्को का बेहद खूबसूरत स्थान है, ये घाटी की एक सीरीज है जो अपने आकर्षित हरे रंग के तांबे के लिए फेमस हैं. यहां से गुजरने वाला रास्ता 37 पुलों और 86 सुरंगों से होकर जाता है. इसके अलावा गुआनाजुआटो में बारोक कोबलस्टोन लेन और फुटपाथ कैफे जैसे शानदार दर्शनीय स्थल हैं. हालांकि मॉस्को का प्रमुख आकर्षण चिचेन इत्जा पर्यटन स्थल युकाटन प्रायद्वीप में स्थित है. ये रहस्यम इमारतों के लिए जाना जाता है.


3. मलेशिया

घूमने के शौकीन लोगों के लिए सबसे खास जगहों में एक मलेशिया है. मलेशिया टूरिस्ट प्लेस के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. यहां का सी-फूड काफी फेमस है. कम बजट वाले लोग आसानी से यहां पर घूम सकते हैं. कुआलालुम्पुर मलेशिया की राजधानी है जो सबसे ज्यादा खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां की ऊंची-ऊंची इमारतें पर्यटकों को अपनी और खुद-ब-खुद आकर्षित कर लेती हैं. इसके बाद दातारन मर्डेका में स्थित सुल्तान अब्दुल समद के महल का अद्भुत नजारा देख सकते हैं. इसके अलावा आप पेनांग हिल भी जा सकते हैं जिसे मलेशिया का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हिल स्टेशन माना गया है. यह जॉर्ज टाउन सिटी से लगभग 5 गुणा ज्यादा ठंडा है.


4. रूस

‘मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंग्लिशतानी, सर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी.’ राज कपूर का ये सदाबहार गाना आज भी कहीं न कहीं रूस में आपको सुनने को मिल जाएगा. रूस एक ऐसा देश है जो प्राकृतिक रूप से भी बहुत खूबसूरत है. यहां बहुत सी मशहूर इमारतें जैसे क्रेमलिन काम्प्लेक्स, रेड स्क्वायर, सेंट बेसिल कैथेड्रल अपनी बनावट के लिए मशहूर हैं. पढ़ाई, साहित्य, संस्कृति का यह एक बेहतरीन गढ़ है. आर्ट और कल्चर के दीवानों के लिए मॉस्‍को सबसे बेहतरीन जगह है. रूस की राजधानी मॉस्‍को में खाने-पीने के कई ऑप्शन है. मुस्लिम और क्रिश्चन समुदाय का मेलजोल देखना हो, तो कजान एक परफेक्ट जगह है. यहां पर चर्च और मस्जिद देखने को मिलेंगे. यूनेस्को ने इसे वर्ल्ड हेरिटेज के तौर पर लिस्ट में शामिल किया हुआ है. वहीं अगर आपको झील पसंद है, तो आप रूस की बेकल झील जरूर देख सकते हैं. दुनिया के 20 प्रतिशत हिस्से का साफ पानी इस झील में है. करीब 25 मिलियन साल पुरानी ये झील विशाल पहाड़ों से ढकी हुई है.


5. स्विट्जरलैंड

दुनिया की खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स के बारे में चर्चा हो और स्विट्जरलैंड का नाम न लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. पर्यटकों की लिस्ट में स्विट्जरलैंड हमेशा टॉप 5 में रहता है. इस देश को झीलों का देश भी कहा जाता है, क्योंकि यहां कुदरत मौसम के अलग-अलग रंग दिखाती है. इसलिए नेचर लवर्स को ये जगह बहुत पसंद आती है. स्विट्जरलैंड सबसे खास जगहों में एक है. घूमने के लिहाज से राइन नदी के तट पर बसा स्विट्जरलैंड का बेसल शहर सबसे आकर्षक है. इसके अलावा आप द राइन फॉल्स भी जा सकते हैं. 23 मीटर ऊंचा और 150 मीटर चौड़ा राइन फॉल्स यूरोप के सबसे बड़े और सबसे अधिक पानी से भरपूर झरनों में से एक है. यह स्विट्जरलैंड की बहुत ही खूबसूरत जगह है, जहां से आप बर्फ के पहाड़ों का अद्भुत नजारा भी देख सकते हैं.

Posted by Technical Mechzone

Maruti Suzuki, trading, Uncategorized

15 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं Royal Enfield Bullet 350, इतनी चुकानी होगी EMI

डाउनपेमेंट करने के बाद आपको तीन साल के लिए कुल 1,31,501 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन पर 9.7 फीसदी सालाना की ब्याज दर लागू होगी। आपको तीन साल के दौरान कुल 1,69,776 रुपये का भुगतान करना होगा।

फाइनेंस पर बाइक खरीदना एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। वे लोग जो कि समय पर किस्त चुका देते हैं उनके लिए तो यह काफी बढ़िया विकल्प माना जाता है। अगर आपका बजट कम है और एकमुश्त भुगतान कर बाइक खरीदने में असमर्थ हैं तो इस विकल्प को चुन सकते हैं।

भारतीय यूथ के बीच रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 बाइक (Royal Enfield Bullet 350) की काफी डिमांड है। अगर आप इस बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 15 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस बाइक के X Kick Start वेरिएंट को घर ले जा सकते हैं। इस बाइक की कुल कीमत 1,46,501 (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।

Posted by Technical Mechzone

Technical knowledge, Technology

Royal Enfield की आने वाली ये बाइक्स बाजार में धूम मचाने को हैं तैयार, जानिए कब होगी लॉन्च

Royal Enfield के शौकीनों के लिए खुशखबरी है, देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी कुछ नई बाइक्स को लेकर आने वाली है। आने वाली इन बाइक्स की लिस्ट में पुराने मॉडल्स के नए फेसलिफ्ट वर्जन के साथ ही नई बाइक्स भी शामिल हैं। इन बाइक्स को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसके बाद इनसे जुड़ी कुछ खास बातें भी सामने आई हैं। तो आइये जानते हैं इन आने वाली बाइक्स के बारे में –


नई Royal Enfield Classic 350: कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल क्लॉसिक के नए मॉडल को कंपनी अगले साल बाजार में पेश कर सकती है। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जानकारी के अनुसार कंपनी की यह नई बाइक J1-349 मोटर प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। इस बाइक में कंपनी नेविगेटर फीचर को भी शामिल करेगी, जो कि बाइक को मौजूदा मॉडल से बेहतर बनाएगा।

Royal Enfield Hunter: रॉयल एनफील्ड बाजार में अपनी नई बाइक हंटर को अगले साल तक पेश कर सकती है। हालांकि अभी इस बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। जानकारी के अनुसार यह बाइक रेट्रो क्लॉसिक स्टाइल पर बेस्ड होगी। कंपनी इस बाइक में 350 की क्षमता का इंजन प्रयोग करेगी। यह मौजूदा क्लॉसिक 350 मॉडल के मुकाबले और भी कॉम्पैक्ट होगी।

Royal Enfield Cruiser 650: कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी नई हैवी क्रूजर बाइक को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी इस बाइक के नाम से पर्दा नहीं उठा है, लेकिन इसे कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस बाइक में 648cc की क्षमता का इंजन प्रयोग कर रही है, जो कि 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत तकरीबन 3.50 लाख रुपये के आस पास होगी।


Royal Enfield Roadster: कंपनी अगले साल बाजार में नई ट्वीप सिलिंडर क्रूजर मोटरसाइकिल को पेश कर सकती है। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा, जैसे कि पुल बैक स्टाइल हैंडलबार, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, स्पलिट सीट्स और एलॉय व्हील दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस बाइक को ‘Roadster’ नाम दे सकती है।

Posted by Technical Mechzone

Maruti Suzuki, Technology

2021 रॉयल एनफील्ड Classic 350 जल्द होगी लॉन्च, जानें कितना होगा बदलाव

2021 Royal Enfield Classic 350 में कंपनी Tripper navigation दे सकती है. जिसकी मदद से राइडर को टर्न बाय टर्न का फीचर मिलेगा. आपको बता दें कंपनी ने ये फीचर बीते साल लॉन्च की बाइक Meteor 350 में दिया है.

नई दिल्ली. देश की जानी मानी बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Classic 350 का अपडेट वर्जन लॉन्च करने वाली है. 2021 2021 Royal Enfield Classic 350 को टेस्टिंग के दौरान कई बार सड़कों पर स्पॉट किया गया है. जिसके बाद से लोगों में उत्सुकता बनी हुई है कि, नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कितना बदलाव होगा. आइए जानते है नई रॉयल एनफील्ड में कितना बदलाव हो सकता है.


2021 क्लासिक 350 में होगा नया प्लेटफॉर्म यूज – नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कंपनी नया प्लेटफॉर्म यूज करेगी. इससे पहले इस प्लेटफार्म को Meteor 350 बाइक में यूज किया जा चुका है. ऐसे में नए प्लेटफॉर्म पर क्लासिक 350 पहले के मुकाबले और भी दमदार होगी.

2021 Classic 350 में मिलेगा नया इंजन – नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कंपनी 349 cc का एयर कूल्ड इंजन देगी. जो मौजूदा क्लासिक 350 के इंजन में आने वाली परेशानी जैसे आवाज और vibration जैसी परेशानियों को दूर करेगा.

2021 Classic 350 में मिलेगा navigation – 2021 क्लासिक 350 में कंपनी Tripper navigation दे सकती है. जिसकी मदद से राइडर को टर्न बाय टर्न का फीचर मिलेगा. आपको बता दें कंपनी ने ये फीचर बीते साल लॉन्च की बाइक Meteor 350 में दिया है.

Body panels में होगा बदलाव – कंपनी नई क्लासिक 350 के प्लेटफार्म के साथ इसकी बॉडी में भी बदलाव करने जा रही है. नई बाइक में पहले से बेहतर सीट मिलेगी और अपडेट स्विचर भी मिलेगा.
2021 Royal Enfield Classic 350 की कीमत – रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की मौजूदा समय में एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 1 लाख 61 हजार रुपये है. ऐसे में नई क्लासिक 350 की संभावित शुरुआती कीमत 1 लाख 72 हजार रुपये एक्स शोरूम हो सकती है.

Uncategorized

New look of Maruti’s cheapest family car has come in front, power will increase

Design will be stunned During the Corona virus infection, automobile companies have suffered huge economic losses, which are being pushed by companies from heel to peak.


The motive of auto companies is to increase the speed of the economic wheel by increasing sales in some way. Big car maker Auto Company Maruti Suzuki is launching new variants to woo customers. In the auto market, Maruti Suzuki’s vehicles are also getting good customer response.

https://youtu.be/AqDImvfdeng
The Maruti Suzuki 800 has been India’s best-selling car for a long time. Now the company will launch Maruti Alto 800 in a new avatar. According to the information, Maruti is preparing to launch two entry-level cars in India.

At the same time, Maruti is bringing two entry level cars Celerio and Alto 800 in India. Not only Maruti but many other companies will launch new SUV, MPV cars in India this year. The next 11, 12 months are going to be very special in India. This year, almost all the big car manufacturers will launch their new products in India.

The Alto 800 company will also launch new Suzuki. This hatchback is also one of the most successful cars in India at present. The facelift version of this car company is going to launch in India. However, the company has not officially announced the price of the new Swift nor has it revealed the launch date.
Talk about the engine and power of this car, this car has a 1.2L, 4 cylinder K12N dualjet petrol engine. This engine is also used by the company in its Desire compact sedan. The company will make some changes to the styling of the Suzuki Swift facelift model. Apart from this, some major changes can also be seen in the car. This car of Maruti Suzuki will be very special. https://youtu.be/AqDImvfdeng