earn money, trading, Uncategorized

Cryptocurrency : आज Cardano करा रही कमाई, जानिए कितना



नई दिल्ली, अक्टूबर 8। क्रिप्टो करेंसी का बाजार आजकल काफी चर्चा में है। लोगों ने इसे अमीर बनने का सबसे आसान रास्ता समझ लिया था। लेकिन अचानक दुनियाभर के कई देशों की सरकारों की सख्ती के चलते बिटक्वाइन से लेकर कई क्रिप्टो करेंसी के रेट एकदम से धड़ाम हो गए हैं। हालांकि कई क्रिप्टो करेंसी के रेट अभी भी ऊपर जा रहे हैं। कुछ क्रिप्टो करेंसी तो ऐसी हैं, जिनके रेट 2 डॉलर यानी 150 रुपये से भी कम हैं, और अच्छा रिटर्न दिया है। ऐसे में आइये जानते हैं कि इस वक्त बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी, डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी, एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी और एथेरियम क्रिप्टो करेंसी के अलावा कार्डानो क्रिप्टो करेंसी का लेटेस्ट रेट क्या है।

बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी
बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 53,844.62 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 1.90 फीसदी की गिरावट है। इस रेट पर बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 1.01 ट्रिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 55,221.82 डालर और न्यूनतम कीमत 53,436.86 डॉलर रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी ने 85.94 फीसदी का रिटर्न दिया है। बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 64,888.99 डॉलर रही है।

एथेरियम क्रिप्टो करेंसी
एथेरियम क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 3,566.78 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 1.41 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 418.61 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 3,652.53 डालर और न्यूनतम कीमत 3,510 डॉलर रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में एथेरियम क्रिप्टो करेंसी ने 384.09 फीसदी का रिटर्न दिया है। एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 4,379.11 डॉलर रही है।

एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी
एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 1.06 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 0.78 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 106.15 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 1.09 डालर और न्यूनतम कीमत 1.05 डॉलर रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी ने 382.89 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 3.40 डॉलर रही है।

कार्डानो क्रिप्टो करेंसी
कार्डानो क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 2.26 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 4.66 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 73.26 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 2.37 डालर और न्यूनतम कीमत 2.16 डॉलर रही है। कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 3.10 डॉलर रही है।

डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी
डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.241809 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 1.56 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 31.80 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 0.26 डालर और न्यूनतम कीमत 0.24 डॉलर रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी ने 5,004.71 फीसदी का रिटर्न दिया है। डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 0.740796 डॉलर रही है।

Posted by Technical Mechzone

earn money, Technology, trading, Uncategorized

Bitcoin latest rate: बिटकॉइन 55,000 डॉलर के पार, मस्क के ट्वीट से 80 फीसदी उछली यह क्रिप्टोकरेंसी

हाइलाइट्स
. बिटकॉइन की कीमत एक बार फिर 55,000 डॉलर के पार
. इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की बिटकॉइन में दिलचस्पी बढ़ी
. ईथर 0.71 फीसदी के तेजी के साथ 3,524.3 डॉलर पर
.मस्क के एक ट्वीट के बाद Shiba Inu में भारी उछाल

इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स एक बार फिर बिटकॉइन (Bitcoin) में दिलचस्पी लेने लगे हैं जिससे हाल में इसकी कीमत में तेजी आई है। मंगलवार को 4 हफ्ते के अंतराल के बाद इसकी कीमत पहली बार 50,000 डॉलर के पार पहुंची थी। अब यह 55 हजार डॉलर के पार पहुंच गई है।

बिटकॉइन की कीमत 55,000 डॉलर के पार पहुंच गई है।

नई दिल्ली
दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में एक बार फिर तेजी आने लगी है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक गुरुवार को बिटकॉइन सुबह 8.30 बजे 7.06 फीसदी तेजी के साथ 55,063 डॉलर (42,50,863 रुपये) पर ट्रेड कर रही थी। यह मई के बाद इसके उच्चतम स्तर है। अप्रैल में इसकी कीमत 65,000 डॉलर की रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई।

इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स एक बार फिर बिटकॉइन में दिलचस्पी लेने लगे हैं जिससे हाल में इसकी कीमत में तेजी आई है। मंगलवार को 4 हफ्ते के अंतराल के बाद इसकी कीमत पहली बार 50,000 डॉलर के पार पहुंची थी। इससे पहले 7 सितंबर को मध्य अमेरिकी देश अल साल्वाडोर ने इसे लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार किया था। लेकिन लॉन्च में खामियों के कारण उस दिन बिटकॉइन की कीमत में 17 फीसदी गिरावट आई थी। लेकिन अब एक बार फिर से बिटकॉइन की कीमतें चढ़ने लगी हैं।

क्यों बढ़ रही है कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस (George Soros) की अगुवाई वाले Soros Fund management ने बुधवार को ब्लूमबर्ग के एक कार्यक्रम में इस बात की पुष्टि की कि उनकी फर्म बिटकॉइन की ट्रेडिंग कर रही है। कंपनी के सीईओ Dawn Fitzpatrick ने कहा कि हमारे पास कुछ कॉइन हैं लेकिन बहुत ज्यादा नहीं हैं। हाल के दिनों में कई कंपनियों ने बिटकॉइन को अपनाने की बात कही है। माना जा रहा है कि अगले साल तक इसकी कीमत 1 लाख डॉलर तक पहुंच सकती है।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर 0.71 फीसदी के तेजी के साथ 3,524.3 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। इस बीच टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के एक ट्वीट के बाद Shiba Inu Coin में भारी उछाल आया है। सुबह 8.32 पर यह 80 फीसदी के तेजी के साथ ट्रेड कर रही थी। इससे पहले मस्क ने मजाक के तौर पर शुरू हुई क्रिप्टो डॉगकॉइन (Dogecoin) को सपोर्ट किया था और उसमें काफी तेजी आई थी। मस्क के एक ट्वीट के बाद Shiba में उछाला आया है। मस्क ने ‘Floki Frunkpuppy’ कैप्शन के साथ एक और तस्वीर ट्वीट की, जिससे इसकी कीमतों में अचानक उछाल आया।

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading, Uncategorized

हर महीने 60 हजार रुपये की कमाने का मौका, घर बैठे इस तरह शुरू करें अपना कारोबार

SBI एटीएम की फ्रेंचाइजी (Bank ATM Franchise) लेकर मोटी कमाई कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.


इस बिजनेस से करें हर महीने मोटी कमाई






नई दिल्ली. आपका भी घर बैठे कोई बिजनेस स्टार्ट (How to start business) करने का प्लान है या फिर आप कोई एक्सट्रा कमाई (Earn money) का जरिए देख रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप घर बैठे आसानी से 60 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं. ये मौका आपको SBI (State Bank of India) दे रहा है. बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेकर आप ये कमाई कर सकते हैं.

बता दें एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग होती है. कभी भी बैंक अपने एटीएम अपने आप नहीं लगाता है. बैंक की ओर से कुछ कंपनियों को एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया जाता है जो जगह जगह एटीएम लगवाने का काम करती हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.



SBI ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए जरूरी शर्तें

>> आपके पास 50-80 स्‍क्‍वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए.>> दूसरे एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए.>> यह स्‍पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह होना चाहिए.>> 24 घंटे पावर सप्‍लाई होनी चाहिए इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्‍शन>> इस एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्‍शन की क्षमता होनी चाहिए.>> ATM की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए.>> वी सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्‍जेशन सर्टिफिकेट चाहिए.



डॉक्युमेंट लिस्ट

1. आईडी प्रूफ – Aadhaar Card, Pan Card, Voter Card2. एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल3. बैंक अकाउंट और पासबुक4. फोटोग्राफ, ई मेल आईडी, फोन नंबर5. अन्य डॉक्युमेंट्स6. जीएसटी नंबर7. फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स



कैसे करें एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन

एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी कुछ कंपनियां देती है. आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग होती है. इंडिया में मुख्य रुप से एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है. इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है.

ऑफिशियल वेबसाइट

https://orthopterousinsect.sport.blog



कितना करना होता है निवेश

टाटा इंडिकैश इनमें सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी है. यह 2 लाख के सिक्यॉरिटी डिपॉजिट पर फ्रेंचाइजी देती है जो रिफंडेबल है. इसके अलावा 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करने होंगे. इस तरह कुल निवश 5 लाख रुपये का होता है.



कितनी हो सकती है कमाई

कमाई की बात करें तो हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं. सालाना आधार पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 33 50 फीसदी तक है. उदाहरण के लिए अगर आपके एटीएम के जरिए हर रोज 250 ट्रांजैक्शन होते हैं जिसमें 65 फीसदी कैश ट्रांजैक्शन और 35 फीसदी नॉन कैश ट्रांजैक्शन हो तो मंथली इनकम 45 हजार रुपये के करीब होगी. वहीं, अगर रोजाना 500 ट्रांजैक्शन होने पर करीब 88 90 हजार का कमीशन होगा.



Posted by Technical Mechzone

Technical knowledge, Technology, Uncategorized

Whatsapp, Facebook और Instagram का सर्वर डाउन! क्या आप जानते हैं Server Down का मतलब?

दुनिया में लोग व्‍हाट्सऐप (Whatsapp), फेसबुक (Facebook) और इंस्‍टाग्राम (Instagram) सर्विस (Server Down) का इस्‍तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

Server Down: दुनिया में लोग व्‍हाट्सऐप (Whatsapp), फेसबुक (Facebook) और इंस्‍टाग्राम (Instagram) सर्विस (Server Down) का इस्‍तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। सभी सोशल मीडिया यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय समय के अनुसार 4 अक्टूबर 2021 की रात 8 बजकर 26 मिनट पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्‍हाट्सऐप (Whatsapp Server Down), फेसबुक (Facebook Server Down) और इंस्‍टाग्राम (Instagram Server Down) का सर्वर डाउन हो गया।

यह जानकारी तो सभी तक पहुंच गई होगी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्‍स के सर्वर डाउन हो गए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये ‘सर्वर डाउन’ होने का मतलब क्या होता है’ यदि नहीं तो हम आपको बताते हैं Server Down का मतलब क्या है’ लेकिन उससे पहले आपको यह जानना चाहिए कि सर्वर क्या होता है’

क्या होता है सर्वर (What is Server)
सर्वर एक ऐसा कंप्यूटर या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जो किसी भी डिवाइस को डाटा सर्विस, रिसोर्स, प्रोग्राम या फंक्शनैलिटी से जोड़ता है। यह पूरा नेटवर्क क्लाइंट सर्वर मॉडल कहलाता है।

क्या होता है सर्वर डाउन (What is Server Down)
जब सर्वर खुद से जुड़े अन्य डिवाइसों को सर्विस देना बंद कर देता है या फिर सर्वर काम करना बंद कर देता है तो उसे सर्वर डाउन होना कहते हैं। अन्य शब्दों में इसे सर्वर क्रैश (Server Crash) भी कहा जाता है। फेसबुक (Facebook) ने अपनी सर्विस में आ रही रुकावट के बारे यूजर्स के लिए ट्विटर पर लिखा “हम जानते हैं कि कुछ लोगों को हमारे ऐप्स और उत्पादों तक पहुंचने में समस्या हो रही है। हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं, और किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।”

https://twitter.com/Facebook/status/1445061804636479493?t=oZ7vvX47jBs-A8JQM1P5xw&s=19We’re aware that some people are having trouble accessing our apps and products. We’re working to get things back to normal as quickly as possible, and we apologize for any inconvenience.

वहीं व्‍हाट्सऐप ने भी ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “हमें पता है कि इस समय कुछ लोगों को WhatsApp में समस्या आ रही है। हम चीजों को वापस सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द यहां एक अपडेट भेजेंगे। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद!”

https://twitter.com/WhatsApp/status/1445060216161116168?t=f1Uy6MsQs0a9DZCt4J2YGA&s=19 We’re aware that some people are experiencing issues with WhatsApp at the moment. We’re working to get things back to normal and will send an update here as soon as possible.

Thanks for your patience!

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading, Uncategorized

Sensex drops over 100 points in early trade; IT stocks drag

HCL Tech was the top loser in the Sensex pack, shedding over 2%, followed by Infosys, Tech Mahindra, TCS and Asian Paints
Equity benchmark Sensex dropped over 100 points in early trade on September 28, tracking losses in Infosys, TCS and HDFC Bank amid a largely weak trend in global markets.

The 30-share Sensex was trading 124.32 points or 0.21% lower at 59,953.56. Similarly, the Nifty declined 21.40 points or 0.12% to 17,833.70.

HCL Tech was the top loser in the Sensex pack, shedding over 2%, followed by Infosys, Tech Mahindra, TCS and Asian Paints.

On the other hand, NTPC, UltraTech Cement, PowerGrid and SBI were among the gainers.

In the previous session, the 30-share index ended 29.41 points or 0.05% higher at its all-time closing peak of 60,077.88, and Nifty advanced 1.90 points or 0.01% to record 17,855.10.

Foreign Institutional Investors (FIIs) were net sellers in the capital market as they offloaded shares worth ₹594.63 crore on September 27, as per exchange data.

“Benchmark indices outperformed global markets in recent week as favourable Federal Open Market Committee [FOMC] meeting outcome and sustained recovery in key economic indicators bolstered investors’ confidence. However, investors remain on tenterhook with regards to progress on Evergrande,” said Binod Modi Head-Strategy at Reliance Securities.

U.S. equities ended mostly lower in overnight sessions as selling pressure in the rate-sensitive technology sector led to contraction in S&P 500 and Nasdaq.

Elsewhere in Asia, bourses in Shanghai and Hong Kong were trading with gains in mid-session deals, while Tokyo and Seoul were in the red.

Meanwhile, international oil benchmark Brent crude rose 0.91% to USD 79.44 per barrel.

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading, Uncategorized

10 मुख्य क्रिप्‍टोकरेंसी, जिनके बारे में सभी को पता होना चाहिए, मिलेगा मोटा मुनाफा

क्या आप कनफ़्यूज हैं कि कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदें? मार्केट वैल्यू के आधार पर 10 मुख्य क्रिप्टोकरेंसी में से सही करेंसी कैसे चुनें? इसके बारे में सब कुछ यहां जानें.

दुनिया में प्रचलित दर्जनों क्रिप्‍टोकरेंसी के बीच 10 डिजिटल करेंसीस ने लोगों को खूब मुनाफा दिया है.

इस समय पूरी दुनिया में हजारों क्रिप्टोकरेंसी चलन में हैं. इतनी बड़ी संख्या, पहली बार क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करने वालों के लिए मुसीबत बन जाती है. वे समझ नहीं पाते कि वास्तव में किस क्रिप्टोकरेंसी पर भरोसा करें. इसके अलावा, कभी – कभी कुछ अज्ञात क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू अचानक 100% से ज़्यादा हो जाती है, जिससे उनके लापता होने का डर (FOMO) भी बढ़ जाता है.

अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड करना चाहते हैं, तो क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानने से पहले, कुछ जांची व परखी गई क्रिप्टोकरेंसी को समझना ज़रूरी है. इसे ध्यान में रखते हुए, हमने अगस्त 2021 तक की मार्केट वैल्यू के आधार पर 10 मुख्य क्रिप्टोकरेंसी को चुना है, ताकि आप क्रिप्टो के बारे में बेहतर तरीके से जान सकें.

1 – BitcoinBitcoin दुनिया की सबसे मशहूर क्रिप्टोकरेंसी है. इस ओरिजिनल क्रिप्टोकरेंसी को वर्ष 2009 में Satoshi Nakamoto के नाम से, किसी व्यक्ति या ग्रुप द्वारा बनाया गया था. ज़्यादातर क्रिप्टोकरेंसी की तरह, Bitcoin भी एक ब्लॉकचेन पर चलता है, जो हजारों कंप्यूटर का एक नेटवर्क है और किसी ब्रोकर या एजेंट के बिना रीयल–टाइम में ट्रांज़ैक्शन को वेरिफाई करता है.

बेहतरीन सुरक्षा के अतिरिक्त कॉन्सेप्ट वाला Bitcoin किसी भी टाइप की हैकिंग से पूरी तरह सुरक्षित है. अगस्त महीने के अंत में इसका मार्केट कैप 856 बिलियन डॉलर से अधिक था. एक Bitcoin की कीमत पांच साल पहले के 500 डॉलर से बढ़कर, आज लगभग 45,000 डॉलर से अधिक हो गई है. इसका मतलब यह हुआ कि इस दौरान कुल 8900% का चौंका देने वाला रिटर्न मिला.

2 – EthereumEthereum एक ब्लॉकचेन नेटवर्क है जिसका मूल टोकन Ether या ETH है और इसे आमतौर पर एक क्रिप्टोकरेंसी के रूप में भी जाना जाता है. अगर आपने एनएफटी (NFT) को डिजिटल तौर पर बेचे जाने के बारे में सुना है, तो आपको पता होना चाहिए कि उन्हें ज्यादातर Ethereum ब्लॉकचेन का इस्तेमाल करके प्रोसेस किया जाता है. यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जो अपग्रेड होने और ट्रेंड में टॉप पर बने रहने की कोशिश लगातार करता रहता है. इसकी नई पहल का उद्देश्य, जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता में भारी कमी लाना है.

क्रिप्टोकरेंसी के तौर पर, इसने चौंकाने वाले रिटर्न दिए हैं, जो पांच साल की अवधि में $11 से बढ़कर $3000 से भी अधिक हो गया है. 27,000% का यह रिटर्न दांतों तले उंगली दबाने जैसा है. फ़िलहाल, इसका एम–कैप $357 बिलियन से अधिक है, जो इसे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बनाता है.

अगर आप सोच रहे हैं कि इस तरह का रिटर्न कैसे पा सकते हैं, तो हमारे द्वारा सुझाए गए Zebpay के इस्तेमाल के बारे में ज़रूर सोचें दें. यह आपको सिर्फ़ ₹100 से शुरुआत करने और अपनी पसंद के क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने की सुविधा देता है. अपनी पहली क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए, आपको बस अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और केवाईसी के आसान प्रोसेस के ज़रिए खुद को वेरिफाई करना है.

3 – Binance Coin$70 बिलियन से अधिक के मार्केट कैप वाला Binance Coin मौजूदा दौर की तीसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है. इसका इस्तेमाल ट्रेडिंग, पेमेंट प्रोसेसिंग या ट्रैवल बुकिंग के लिए भी किया जा सकता है. साथ ही, क्रिप्टोकरेंसी के अन्य रूपों जैसे कि Ethereum या Bitcoin के लिए भी इसे ट्रेड या एक्सचेंज किया जा सकता है.

भारत में, क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म Zebpay अपने उपयोगकर्ताओं के लिए कुछ और भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करता है. Zebpay Earn के साथ केवाईसी–रजिस्टर्ड उपयोगकर्ताओं को चुनिंदा क्रिप्टो होल्डिंग्स पर, दैनिक रिटर्न मिलता है. वास्तव में, आपको केवल कुछ क्रिप्टो की होल्डिंग के बदले क्रिप्टो में भुगतान मिलता है. इसमें रिटर्न की दर 1% से 7.5% तक होती है जो आपके पास मौजूद कॉइन और क्रिप्टोकरेंसी पर निर्भर करती है. Zebpay Earn, क्रिप्टोकरेंसी को स्टोर करने और अपनी क्रिप्टो होल्डिंग्स पर, रिटर्न जनरेट करने का एक शानदार तरीका है.

4 – CardanoCardano एक नई क्रिप्टोकरेंसी है, लेकिन इसने आते ही धूम मचा दी और इस समय सबसे ज्यादा चर्चित क्रिप्टोकरेंसी है. बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में कम लागत पर ट्रांज़ैक्शन को वैलिडेट करने के लिए, इसे नए व भरोसेमंद प्रूफ–ऑफ–स्टेक मेथड के लिए जाना जाता है. अगस्त, 2021 के अंत में इसका मार्केट कैप 69 बिलियन डॉलर था.

5 – Tether$64 बिलियन के एम–कैप वाला Tether, एक अलग तरह की क्रिप्टोकरेंसी है. इसे स्टेबल कॉइन कहा जाता है. यह अमेरिकी डॉलर जैसी फिएट करेंसी द्वारा समर्थित है, जो इसे अन्य अस्थिर क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में अधिक स्थिर और भरोसेमंद बनाती है.

6 – XRPXRP को डिजिटल टेक्नोलॉजी कंपनी Ripple की टीम ने बनाया है. इसका इस्तेमाल नेटवर्क के तौर पर, अलग–अलग टाइप की करेंसी को एक्सचेंज करने के लिए किया जाता है, इसमें फिएट करेंसी के अलावा अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी भी शामिल हैं. अगस्त, 2021 के अंत में XRP का मार्केट कैप $52 बिलियन था.

7 – Dogecoinमीम के रूप में होने वाली शुरुआत, आज $40 बिलियन से अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी बन गई है. इसमें मज़ेदार बात यह है कि – 2017 में Dogecoin की वैल्यू $0.0002 थी और आज यह $0.31 है. इसका मतलब यह हुआ कि पांच वर्षों में इसमें 154900% की बढ़ोतरी हुई है!

8 – PolkadotPolkadot को 2020 में लॉन्च किया गया था. मात्र एक साल में, इसकी वैल्यू $2.93 से बढ़कर $25.61 हो गई, यानी 774% की बढ़ोतरी हुई! Polkadot की खासियत यह है कि यह एक क्रिप्टोकरेंसी नेटवर्क बनाने की कोशिश कर रहा है जो विभिन्न ब्लॉकचेन को जोड़ता है, ताकि उन्हें एक साथ मिलाकर काम किया जा सके. इसका एम–कैप वर्तमान में $25 बिलियन से अधिक है.

9 – USD CoinUSD Coin एक और स्टेबल कॉइन है. इसकी मार्केट वैल्यू $23 बिलियन है और लगातार बढ़ती जा रही है. यह Ethereum द्वारा संचालित है और इसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में कहीं भी ट्रांज़ैक्शन करने के लिए किया जा सकता है.

10 – Solanaआखिर में बात करते हैं Solana की. यह, $20 बिलियन से अधिक के एम–कैप वाली क्रिप्टोकरेंसी है. यह हाल ही में अपने यूनीक हाइब्रिड प्रूफ–ऑफ–स्टेक और प्रूफ–ऑफ–हिस्ट्री मेकैनिज़्म के लिए सुर्खियों में बना रहा. गौरतलब है कि ये मेकैनिज़्म, ट्रांज़ैक्शन को जल्दी और सुरक्षित रूप से प्रोसेस करने में मदद करतें हैं. Solana को 2020 में लॉन्च किया गया था. उस समय इसकी कीमत $0.77 थी और आज यह 9405% बढ़कर $73.19 पर कारोबार कर रहा

इतने सारे विकल्प मौजूद होने पर, अब आपको यह निर्णय लेने में आसानी होगी कि कौन सी क्रिप्टोकरेंसी आपके लिए सबसे ज्यादा सही होगी. सोच–समझकर निर्णय लेने के बाद, आप इनमें से किसी भी करेंसी में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कम पैसे से कर सकते हैं. जैसा कि हमने पहले कहा है, आप इसके लिए एक Zebpay खाता खोल सकते हैं और केवाईसी से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करके, इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं. इतना ही नहीं, आप Zebpay Earn की मदद से अपनी पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी को होल्ड करके क्रिप्टो भी कमा सकते हैं. तो, देर किस बात की, आगे बढ़ें और आज से ही क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करना शुरू करें!

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading, Uncategorized

क्रिप्टोकरंसी की ट्रेडिंग से ज्यादा ‘स्टेकिंग’ से होती है कमाई, भरपूर मिलता है रिटर्न, इस तरीके से करनी होगी होल्डिंग

Cryptocurrency staking: इथीरियम होल्डर अपने कुछ कॉइन को स्टेक कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास कम के कम 32 इथीरियम होना जरूरी है तभी आप स्टेकिंग के लिए वैलिडेटर हो पाएंगे.

क्रिप्टोकरंसी (cryptocurrency) की ट्रेडिंग से कमाई तो होती ही है, निवेशक चाहें तो एक और नए तरीके से बंपर कमाई कर सकते हैं. इसका नाम है क्रिप्टो स्टेकिंग. क्रिप्टोकरंसी स्टेकिंग (cryptocurrency staking) का अर्थ है क्रिप्टोकरंसी के कुछ हिस्से को कुछ समय के लिए लॉक कर देना. दरअसल, इस तरीके से क्रिप्टोकरंसी को एक खास पीरियड के लिए ब्लॉकचेन नेटवर्क के हवाले कर दिया जाता है. इसके बदले क्रिप्टोकरंसी को उस हिस्से (जिसे स्टेक) पर निवेशक को कॉइन या टोकन के रूप में रिवॉर्ड्स मिलते हैं.

क्रिप्टो स्टेकिंग (crypto staking) ठीक वैसे ही है जैसे हम अपने पैसे को बैंक में जमा करते हैं. इस जमा पैसे को एफडी के रूप में देख सकते हैं. वह पैसा एक खास अवधि के लिए लॉक हो जाता है और मैच्योरिटी पर ब्याज जुड़कर मिलता है. क्रिप्टो स्टेकिंग में भी ऐसी ही बात होती है. स्टेकिंग में कुछ क्रिप्टोकरंसी टोकन को खास समयावधि के लिए ब्लॉकचेन नेटवर्क में लॉक कर दिया जाता है. निवेशक के इस होल्डिंग को ब्लॉकचेन में लॉक करने के बाद उसे निकाला नहीं जा सकता. ठीक वैसे ही जैसे एफडी को खास अवधि के लिए नहीं तोड़ सकते. क्रिप्टो टोकन लॉक होने के बाद उस पर कई तरह के फायदे मिलते हैं.

स्टेकिंग में क्या होता है
टोकन लॉक होने से उसकी सप्लाई लिमिट हो जाती है जिससे उसकी वैल्यू बढ़ जाती है. क्रिप्टो की स्टेकिंग इसलिए की जाती है ताकि माइनिंग को कम किया जा सके. समय के साथ क्रिप्टोकरंसी की माइनिंग कम हो रही है और मांग तेज हो रही है. इसलिए स्टेकिंग में रखी गई क्रिप्टोकरंसी उसके मालिक निवेशक के काम नहीं आती, लेकिन ब्लॉकचेन नेटवर्क उसका इस्तेमाल करता है. स्टेक की गई क्रिप्टोकरंसी से ब्लॉकचेन पर नए ब्लॉक बनाए जाते हैं. इसके बदले उसके निवेशक को रिवार्ड्स दिया जाता है.

क्रिप्टोकरंसी स्टेकिंग (cryptocurrency staking) को बढ़ावा देने के लिए क्रिप्टो एक्सचेंज यूजर के लिए सरल नियम बनाते है. क्रिप्टो एक्सचेंज पर स्टेकिंग पेज होता है जहां जाकर निवेशक अपने मनचाहे अमाउंट के स्टेक को क्लिक कर देते हैं. अगर कोई निवेशक ब्लॉकचेन पर अपने से स्टेकिंग सिस्टम बनाना चाहे तो यह मुश्किल काम है, लेकिन क्रिप्टो एक्सचेंज इसे आसानी से कर लेते हैं. इसके लिए निवेशक को क्रिप्टो इन्फ्रास्ट्रक्चर की पूरी जानकारी होनी चाहिए जो कि मुश्किल है.

इन कॉइन को स्टेक कर सकते हैं
इथीरियम होल्डर अपने कुछ कॉइन को स्टेक कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास कम के कम 32 इथीरियम होना जरूरी है तभी आप स्टेकिंग के लिए वैलिडेटर हो पाएंगे. इस आधार पर आप डाटा स्टोर कर सकते हैं, ट्रांजेक्शन की प्रोसेसिंग कर सकते हैं और ब्लॉकचेन पर नए ब्लॉक जोड़ सकते हैं. कर्डानो क्रिप्टोकरंसी को भी स्टेक कर कमाई कर सकते हैं. इसके लिए कर्डानो के निवेशक खुद का स्टेकिंग पूल बना सकते हैं. इसी तरह सोलाना की भी स्टेकिंग होती है. इसके लिए निवेशक डिजिटल वॉलेट बनाते हैं. वॉलेट की मदद से निवेशक तय कर सकता है कि कितने सोलाना को स्टेक करना है.

स्टेकिंग की फीस
स्टेकिंग से निवेशक को अतिरिक्त कॉइन मिलते हैं जिसकी बाद में ट्रेडिंग करके कमाई की जा सकती है. स्टेक के दौरान भी ब्लॉकचेन की तरफ से ब्याज दिया जाता है. स्टेकिंग के दौरान निवेशक अपने वॉलेट में देख सकते हैं कि उनके क्रिप्टो एसेट में कितने की वृद्धि हो रही है. अगर आप किसी एक्सचेंज के जरिये स्टेकिंग करते हैं तो उसके लिए कुछ शुल्क चुकाना होता है. हालांकि यह फीस स्टेक पर मिलने वाले रिवॉर्ड की तुलना में काफी कम होता है.

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading, Uncategorized

Cryptocurrency में करते हैं लेनदेन या निवेश? जानिए भारत में कितनी लगती है ट्रांजैक्शन फीस समेत अन्य चार्जेज

जिस तरह शेयर बाजार में ट्रेडिंग या निवेश करने पर एक्सचेंज चार्ज लगता है, उसी तरह क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज भी डिजिटल करेंसी में निवेश या ट्रेडिंग करने पर मल्टीपल चार्जेज वसूलते हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Cryptocurrency के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है. युवा और महिलाएं इसमें खुलकर निवेश कर रही हैं. अपने देश में इसकी ट्रेडिंग गैर-कानूनी नहीं है, हालांकि अभी तक यह रेग्युलेटेड भी नहीं है. रेग्युलेशन नहीं होने के बावजूद डिजिटल करेंसी में आसानी से निवेश और ट्रेडिंग की जा सकती है. हालांकि इसके लिए आपको चार्ज चुकाना होता है. आइए जानते हैं क्या-क्या चार्जेज लगते हैं.

इस समय देश में कई क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज हैं. शेयर मार्केट की तरह इसमें भी निवेश किया जाता है. ये तमाम एक्सचेंज यूजर फ्रेंडली बनाए गए हैं और मोबाइल ऐप पर भी इनकी सुविधा उपलब्ध है. हालांकि इसके बदले वे ट्रांजैक्शन चार्ज समेत कई तरह के चार्ज वसूलते हैं. crypto exchanges की मदद से डिजिटल करेंसी में ट्रांजैक्शन किया जाता है तो आपको एक्सचेंज फीस देना होता है. एक्सचेंज की कमाई का यही जरिया होता है. ये एक्सचेंज 0.10 फीसदी से 1 फीसदी तक चार्ज करते हैं.

नेटवर्क फीस
जैसा कि हम जानते हैं बिटक्वॉइन समेत कई क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग की जाती है. इसमें एनर्जी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है. ऐसे में ट्रांजैक्शन करने पर नेटवर्क फीस भी जमा करना होता है. यह आपके ट्रांजैक्शन को पुख्ता करने के लिए होती है. इस फीस पर एक्सचेंज का कंट्रोल नहीं होता है. यह फीस कितनी होगी, यह डिमांड और माइनर्स पर निर्भर करता है. डिमांड बढ़ने पर नेटवर्क फीस ज्यादा हो जाती है.

वॉलेट फीस
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने पर वह आपके वॉलेट में सेव होता है. यह एक तरीके से ऑनलाइन बैंक की तरह है जो डिजिटल क्वॉइन को स्टोर करता है. पेटीएम वॉलेट इसी तरह का एक वॉलेट है. अमूमन वॉलेट फीस नहीं ली जाती है, लेकिन कोई निवेशक अगर क्रिप्टो वॉलेट का इस्तेमाल करना चाहता है तो यह फीस वसूली जाती है.

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading, Uncategorized

देखते ही देखते धराशाई हुआ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट, चीन बना बड़ा विलेन, जानिए अब आगे क्या होगा?

चीन के सेंट्रल बैंक पीबीओसी -पब्लिक बैंक ऑफ चाइना (PBoC-People’s Bank of China) ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीनी सेंट्रल बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस खबर के बाद दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भारी गिरावट आई है. कॉइनमार्केट (coinmarketcap) एक्सचेंज के मुताबिक, Bitcoin में 2000 डॉलर (1.5 लाख रुपये) की गिरावट आई है. वहीं, इथेरियम 17 फीसदी, Binance Coin 15 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है.

चीन में ऐसा क्या हुआ?
पब्लिक बैंक ऑफ चाइना (PBoC-People’s Bank of China) ने क्रिप्टोकरेंसी पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि चीन में सभी क्रिप्टोकरेंसी गैरकानूनी है. इससे जुड़े सभी गतिविधियां भी गैरकानूनी है.

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग, ऑर्डर मैचिंग, टोकन जारी करना और क्रिप्टो के लिए डेरिवेटिव सेवाएं देना गैरकानूनी है. बैंक ने कहा है कि चीन में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा कोई काम नहीं किया जा सकता है.

फाइनेंशियल इंसीट्यूशन और नॉन बैंकिंग पेमेंट इंसीट्यूट क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी किसी भी काम को नहीं करेंगे. अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. चीन के सेंट्रल बैंक ने अपनी वेबसाइट पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए है.

धराशाई हुआ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट
शाम 5 बजे तक दुनिया की सबसे बड़ी 10 क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स (ये आंकड़े coinmarketcap.com से लिए गए है)

Bitcoin: यह 11 फीसदी लुढ़ककर $42498 पर है.
Ethereum: यह 18 फीसदी लुढ़ककर $2884 पर है.
Cardano: यह 9 फीसदी लुढ़ककर $2.16 पर है.
Binance Coin: यह 16 फीसदी लुढ़ककर $349 पर है.
Dogecoin: यह 18 फीसदी लुढ़ककर$0.20 पर है.
XRP: यह 14 फीसदी लुढ़ककर $0.9152 पर है.

क्या है एक्सपर्ट्स की राय
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट को लेकर जानकारों का कहना है कि ग्लोबल इक्विटी मार्केट पर दबाव है जिसके कारण इसकी कीमत पर दबाव दिख रहा है. वहीं, चीन की खबरें का असर अगले कुछ दिन और दिख सकता है.

कुछ जानकारों का कहना है कि अभी इसमें और करेक्शन आएगा और वे क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में गिरावट का अनुमान लगा रहा है. दूसरी तरफ कुछ एक्सपर्ट्स ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि इस गिरावट पर रिटेल इन्वेस्टर्स खरीदारी करेंगे और फिर से तेजी आएगी.

क्या करें निवेशक
जानकार निवेशकों को यह भी सलाह दे रहे हैं को वे वैल्यु वाली करेंसी में निवेश करें. किसी भी डिजिटल करेंसी में निवेश करना काफी रिस्की है, क्योंकि इसकी कीमत में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव रहता है. इस समय ऑल्टरनेटिव क्वॉइन में काफी तेजी आ चुकी है. ऐसे में संभल कर किसी ऑल्ट क्वॉइन में निवेश करने की सलाह दी गई है.

Posted by Technical Mechzone

earn money, trading, Uncategorized

इन 5 Crypto Coins ने 24 घंटे में निवेशकों को कर दिया मालामाल, 772 फीसदी तक दिया मुनाफा

क्रिप्‍टोकरेंसी ग्रैवीटोकन (Gravitoken) लगातार उन टॉप-5 क्रिप्‍टो क्‍वाइंस में सबसे ऊपर चल रही है, जिनमें तेजी (Crypto Gainers) का दौर जारी है. इसने 24 घंटे के भीत

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Global Cryptocurrency Market) में बृहस्‍पतिवार को तेजी का रुख रहा. इससे क्रिप्‍टोकरेंसी का बाजार पूंजीकरण (Mcap) 19.80 खबर डॉलर ($1.98 trillion) का हो गया. क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट बृहस्‍पतिवार को बुधवार के मुकाबले 6.37 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा था. हालांकि, क्‍वाइन मार्केट कैप (CoinMarketCap) के विश्लेषण के मुताबिक, क्रिप्‍टो मार्केट वॉल्‍यूम पिछले दिन के मुकाबले 114.30 अरब डॉलर हो गया. इसमें 24 घंटे के भीतर 15.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

वज़ीर-एक्‍स के सीओओ सिद्धार्थ मेनन ने कहा कि क्रिप्‍टो मार्केट इस समय 200 दिन के औसत से ऊपर चल रहा है. पिछले 24 घंटे में ग्रैवीटोकन टॉप-5 गेनर्स में सबसे ऊपर हैं. इसकी कीमत 771.77 फीसदी के उछाल के साथ 0.9922 डॉलर चल रही है. इसके बाद जेऑन ने 453 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल हासिल किया. शीर्ष पांच क्रिप्‍टोक्‍वाइंस ने ऊपर स्‍तर पर 800 फीसदी तक और निचले स्‍तर पर 300 फीसदी तक की तेजी हासिल की है. वहीं, टॉप लूजर्स में TAMA EGG NiftyGotchi ने सबसे ज्‍यादा 92.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. इसकी कीमत 121.73 डॉलर पर पहुंच गई है. इसके बाद FarmHero की कीमत 72.47 फीसदी की कमी के साथ 0.02248 डॉलर पर है.

बिटक्‍वाइन और इथेरियम में भी दर्ज किया गया है उछालटेस्‍ला के सह-संस्‍थापक एलन मस्‍क के पपी के नाम पर शुरू किया गया शिबा इनु का मीम क्‍वाइन बेबी स्‍पेस फ्लोकी सबसे ज्‍यादा गिरावट वाले 5 क्रिप्‍टो क्‍वाइंस में सबसे नीचे है. इसकी कीमत में 47.98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल इसकी कीमत 0.000000000372 डॉलर है. अब अगर सबसे ज्‍यादा प्रचलित क्रिप्‍टोकरेंसीस की बात की जाए तो बिटक्‍वाइन, कारडैनो, इथेरियम में उछाल दर्ज किया गया है. बिटक्‍वाइन (Bitcoin) की कीमत 4.13 फीसदी की बढ़त के साथ 44,045.83 डॉलर पर पहुंच गई है. वहीं, इथेरियम (Ethereum) की कीमत 6.95 फीसदी तेजी के साथ 3,124.706 डॉलर और कारडैनो (Cardano) का भाव 8.40 फीसदी उछाल के साथ 2.27 डॉलर है.

निवेशकों को मालामाल करने वाले शीर्ष 5 क्रिप्‍टो क्‍वाइन1. ग्रैबीटोकन (Gravitoken) ने पिछले 24 घंटे में 771.77 फीसदी की बढ़त हासिल की है. ये क्रिप्‍टोकरेंसी इस बढ़त के साथ 0.9922 डॉलर के भाव पर पहुंच गई.2. जेऑन (ZEON) 453.78 फीसदी की बढ़त के साथ 24 घंटे में 0.002356 डॉलर पर पहुंच गई है.3. लाउड मार्केट (Loud Market) भी 442.22 फीसदी के ताबड़तोड़ उछाल के साथ 0.1443 डॉलर पर पहुंच गई.4. वेलोरेक्‍स (VELOREX) ने 24 घंटे में 293.40 फीयदी की जबरदस्‍त तेजी हासिल की और 0.004867 डॉलर पर पहुंच गई.5. एक्‍वागोट डॉट फाइनेंस (AquaGoat.Finance) 281.18 फीसदी की तेजी के साथ 0.000000007965 डॉलर पर पहुंच गई.

Posted by Technical Mechzone