दुनिया की अधिकांश क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrencies) की कीमत में पिछले 24 घंटे में तेजी आई है। वहीं दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में 0.29 फीसदी तेजी आई है। बिटकॉइन की कीमत अब 37,46,675 रुपये पहुंच गई है।

नई दिल्ली
अधिकांश क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrency) की कीमत में पिछले 24 घंटे में तेजी आई है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक सैंडबॉक्स (Sandbox) की कीमत में 46.13 फीसदी उछाल आई है। इसका रेट 86.80 रुपये पहुंच चुका है। वहीं दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में 0.29 फीसदी तेजी आई है। बिटकॉइन की कीमत 37,46,675 रुपये पहुंच गई है।
बिटकॉइन की कीमत अप्रैल के मध्य में 65,000 डॉलर पहुंच गई थी लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई है। कार्डानो (Cardano) की कीमत में 2.71 फीसदी तेजी आई है और इसकी कीमत 219.15 रुपये पहुंच गई है। मजाक के तौर पर शुरू हुई क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन (Dogecoin) की कीमत में 1.23 फीसदी तेजी आई है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ethereum की कीमत में 0.56 फीसदी तेजी आई है।
किनमें रही गिरावट
इसी तरह Tether USD की कीमत 0.18 फीसदी, Chromia की कीमत में 15.56 फीसदी, Internet Computer की कीमत में 11.61 फीसदी और Dock में 5.86 फीसदी की तेजी आई है। दूसरी ओर WINK में 2.13 फीसदी, Matic Network की कीमत में 1.06 फीसदी, Alice में 0.52 फीसदी, SHIB में 0.55 फीसदी की गिरावट आई है।
Posted by Technical Mechzone











