Technical knowledge, Technology, Uncategorized

Whatsapp, Facebook और Instagram का सर्वर डाउन! क्या आप जानते हैं Server Down का मतलब?

दुनिया में लोग व्‍हाट्सऐप (Whatsapp), फेसबुक (Facebook) और इंस्‍टाग्राम (Instagram) सर्विस (Server Down) का इस्‍तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

Server Down: दुनिया में लोग व्‍हाट्सऐप (Whatsapp), फेसबुक (Facebook) और इंस्‍टाग्राम (Instagram) सर्विस (Server Down) का इस्‍तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। सभी सोशल मीडिया यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय समय के अनुसार 4 अक्टूबर 2021 की रात 8 बजकर 26 मिनट पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्‍हाट्सऐप (Whatsapp Server Down), फेसबुक (Facebook Server Down) और इंस्‍टाग्राम (Instagram Server Down) का सर्वर डाउन हो गया।

यह जानकारी तो सभी तक पहुंच गई होगी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्‍स के सर्वर डाउन हो गए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये ‘सर्वर डाउन’ होने का मतलब क्या होता है’ यदि नहीं तो हम आपको बताते हैं Server Down का मतलब क्या है’ लेकिन उससे पहले आपको यह जानना चाहिए कि सर्वर क्या होता है’

क्या होता है सर्वर (What is Server)
सर्वर एक ऐसा कंप्यूटर या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जो किसी भी डिवाइस को डाटा सर्विस, रिसोर्स, प्रोग्राम या फंक्शनैलिटी से जोड़ता है। यह पूरा नेटवर्क क्लाइंट सर्वर मॉडल कहलाता है।

क्या होता है सर्वर डाउन (What is Server Down)
जब सर्वर खुद से जुड़े अन्य डिवाइसों को सर्विस देना बंद कर देता है या फिर सर्वर काम करना बंद कर देता है तो उसे सर्वर डाउन होना कहते हैं। अन्य शब्दों में इसे सर्वर क्रैश (Server Crash) भी कहा जाता है। फेसबुक (Facebook) ने अपनी सर्विस में आ रही रुकावट के बारे यूजर्स के लिए ट्विटर पर लिखा “हम जानते हैं कि कुछ लोगों को हमारे ऐप्स और उत्पादों तक पहुंचने में समस्या हो रही है। हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं, और किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।”

https://twitter.com/Facebook/status/1445061804636479493?t=oZ7vvX47jBs-A8JQM1P5xw&s=19We’re aware that some people are having trouble accessing our apps and products. We’re working to get things back to normal as quickly as possible, and we apologize for any inconvenience.

वहीं व्‍हाट्सऐप ने भी ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “हमें पता है कि इस समय कुछ लोगों को WhatsApp में समस्या आ रही है। हम चीजों को वापस सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द यहां एक अपडेट भेजेंगे। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद!”

https://twitter.com/WhatsApp/status/1445060216161116168?t=f1Uy6MsQs0a9DZCt4J2YGA&s=19 We’re aware that some people are experiencing issues with WhatsApp at the moment. We’re working to get things back to normal and will send an update here as soon as possible.

Thanks for your patience!

Posted by Technical Mechzone

Leave a comment