earn money, trading, Uncategorized

देखते ही देखते धराशाई हुआ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट, चीन बना बड़ा विलेन, जानिए अब आगे क्या होगा?

चीन के सेंट्रल बैंक पीबीओसी -पब्लिक बैंक ऑफ चाइना (PBoC-People’s Bank of China) ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीनी सेंट्रल बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस खबर के बाद दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भारी गिरावट आई है. कॉइनमार्केट (coinmarketcap) एक्सचेंज के मुताबिक, Bitcoin में 2000 डॉलर (1.5 लाख रुपये) की गिरावट आई है. वहीं, इथेरियम 17 फीसदी, Binance Coin 15 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है.

चीन में ऐसा क्या हुआ?
पब्लिक बैंक ऑफ चाइना (PBoC-People’s Bank of China) ने क्रिप्टोकरेंसी पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि चीन में सभी क्रिप्टोकरेंसी गैरकानूनी है. इससे जुड़े सभी गतिविधियां भी गैरकानूनी है.

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग, ऑर्डर मैचिंग, टोकन जारी करना और क्रिप्टो के लिए डेरिवेटिव सेवाएं देना गैरकानूनी है. बैंक ने कहा है कि चीन में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा कोई काम नहीं किया जा सकता है.

फाइनेंशियल इंसीट्यूशन और नॉन बैंकिंग पेमेंट इंसीट्यूट क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी किसी भी काम को नहीं करेंगे. अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. चीन के सेंट्रल बैंक ने अपनी वेबसाइट पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए है.

धराशाई हुआ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट
शाम 5 बजे तक दुनिया की सबसे बड़ी 10 क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स (ये आंकड़े coinmarketcap.com से लिए गए है)

Bitcoin: यह 11 फीसदी लुढ़ककर $42498 पर है.
Ethereum: यह 18 फीसदी लुढ़ककर $2884 पर है.
Cardano: यह 9 फीसदी लुढ़ककर $2.16 पर है.
Binance Coin: यह 16 फीसदी लुढ़ककर $349 पर है.
Dogecoin: यह 18 फीसदी लुढ़ककर$0.20 पर है.
XRP: यह 14 फीसदी लुढ़ककर $0.9152 पर है.

क्या है एक्सपर्ट्स की राय
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट को लेकर जानकारों का कहना है कि ग्लोबल इक्विटी मार्केट पर दबाव है जिसके कारण इसकी कीमत पर दबाव दिख रहा है. वहीं, चीन की खबरें का असर अगले कुछ दिन और दिख सकता है.

कुछ जानकारों का कहना है कि अभी इसमें और करेक्शन आएगा और वे क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में गिरावट का अनुमान लगा रहा है. दूसरी तरफ कुछ एक्सपर्ट्स ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि इस गिरावट पर रिटेल इन्वेस्टर्स खरीदारी करेंगे और फिर से तेजी आएगी.

क्या करें निवेशक
जानकार निवेशकों को यह भी सलाह दे रहे हैं को वे वैल्यु वाली करेंसी में निवेश करें. किसी भी डिजिटल करेंसी में निवेश करना काफी रिस्की है, क्योंकि इसकी कीमत में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव रहता है. इस समय ऑल्टरनेटिव क्वॉइन में काफी तेजी आ चुकी है. ऐसे में संभल कर किसी ऑल्ट क्वॉइन में निवेश करने की सलाह दी गई है.

Posted by Technical Mechzone

Leave a comment