Technical knowledge, Technology

Google का ये ऐप बंद होने जा रहा है, क्या आप करते हैं इस ऐप का यूज?

Join my telegram Channel:https://t.me/Technicalmechzone
YouTube channel:https://youtube.com/channel/UC3QTtXnz79o583B9JuDxMGw

Google अपने शॉपिंग ऐप को बंद कर रहा है. इसमें iOS और Android दोनों ऐप्स शामिल है. ऐप की बजाय Google शॉपिंग यूजर्स को इसके वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर रहा है. Xda Developers के अनुसार Google के शॉपिंग ऐप के स्ट्रिंग में कई जगह sunset कोडवर्ड का यूज किया गया है.

9to5 Google से बातचीत करते हुए एक गूगल के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि शॉपिंग ऐप जून तक काम करेगा. कुछ हफ्तों के बाद गूगल इससे सपोर्ट हटा लेगा. ऐप के सभी फंक्शनलिटी शॉपिंग टैब में उपलब्ध है.

गूगल के स्पोक्सपर्सन के अनुसार वो लगातार शॉपिंग टैब और गूगल सरफेस में बिल्डिंग फीचर्स देता रहेगा. इसमें गूगल ऐप भी शामिल होगा. गूगल की शॉपिंग साइट shopping.google.com एक्टिव रहेगी.

गूगल के शॉपिंग ऐप यूजर्स को हजारों ऑनलाइन स्टोर्स से उनके अकाउंट की मदद से खरीदारी करने का ऑप्शन उपलब्ध करवाता है. गूगल शॉपिंग की मदद से यूजर्स आसानी से हजारों स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसके लिए वो अपने गूगल अकाउंट की मदद ले सकते हैं.

गूगल शॉपिंग एंड्रॉयड ऐप रविवार तक कई यूजर्स के लिए काम कर रहा था. लेकिन कई यूजर्स को इस ऐप पर something went wrong का मैसेज दिख रहा था. यूजर्स जब गूगल के शॉपिंग एंड्रॉयड ऐप को ओपन कर रहे थे तो उन्हें ऐप ओपन करने में दिक्कत आ रही थी

गूगल का मोबाइल शॉपिंग ऐप पहला ऐसा ऐप नहीं है जिसे गूगल ने बंद किया है. इससे पहले कई ऐप्स गूगल पहले भी बंद कर चुका है. इसमें गूगल हैंगआउट, गूगल प्लस जैसे ऐप्स शामिल है.

Posted by Technical Mechzone

Leave a comment