Technical knowledge, Technology

बिना App खोले भी जान पाएंगे WhatsApp पर कौन-कौन है Online, जानें आसान ट्रिक

इस ट्रिक की हेल्‍प से आप ऑनलाइन आए बिना ये जान पाएंगे कि आपकी कॉन्‍टैक्‍ट लिस्‍ट में कौन एक्टिव है. जानें क्‍या है तरीका…

नई दिल्‍ली: मैसेजिंग ऐप Whatsapp में कई बार आप जानना चाहते हैं कि इस वक्‍त आपकी कॉन्‍टैक्‍ट लिस्‍ट में कौन-कौन ऑनलाइन है. लेकिन अभी इसके लिए आपको इसके लिए ऐप खोलना पड़ता होगा और तब आप देख पाते होंगे कि कौन ऑनलाइन है या कौन नहीं. इसलिए आज हम आपको एक खास ट्रिक बताएंगे, जिसके जरिए आप ये जान सकते हैं आपकी कॉन्‍टैक्‍ट लिस्‍ट में कौन-कौन एक्टिव है.

Join my telegram Channel:https://t.me/Technicalmechzone
YouTube channel:https://youtube.com/channel/UC3QTtXnz79o583B9JuDxMGw

सबसे पहले GBWhatsApp सर्च करें

इस ट्रिक की हेल्‍प से आप ऑनलाइन आए बिना ये जान पाएंगे कि आपकी कॉन्‍टैक्‍ट लिस्‍ट में कौन एक्टिव है. इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल पर GBWhatsApp सर्च करना होगा. इसके बाद लिंक से आप इसकी एपीके फाइल डाउनलोड कर लें. इसके बाद आप एपीके फाइल से GBWhatsApp ऐप को फोन में इंस्टॉल करें

ऑनलाइन आते ही मिलेगा नोटिफिकेशन

GBWhatsApp ऐप डाउनलोड करने के बाद सेटिंग्‍स में जाकर Main/Chat screen का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें. इसके बाद Contact Online Toast का ऑप्‍शन आपके सामने आएगा. इस पर क्लिक करें और इसके बाद उस कॉन्‍टैक्‍ट को चुनें जिसके ऑनलाइन स्‍टेटस की जानकारी आपको चाहिए. अब जब भी ये कॉन्टैक्ट ऑनलाइन आएगा, तो आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा.


हालां‍क‍ि यहां आपको ये भी बता दें कि यह एक थर्ड पार्टी ऐप है, इसलिए इसे अपने रिस्‍क पर ही डाउनलोड करें.

Posted by Technical Mechzone

Leave a comment