Technical knowledge, Uncategorized

Who is watching the profile photo of your WhatsApp, you can find out with this special trick, learn step by step

आपके मन यह सवाल उठता है कि कौन-कौन आपकी प्रोफाइल और डीपी देखता है तो इसका जवाब आपको हमारी इस खबर में मिलेगा। हम आपको यहां एक खास ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप यह पता कर सकेंगे कि कौन-कौन आपकी डीपी और प्रोफाइल देख रहा है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आजकल सभी लोग Whatsapp पर अपनी पहचान के लिए अपनी तस्वीर लगाते हैं। जाहिर है आपने भी अपनी फोटो व्हाट्सएप पर लगाई होगी और आपके मन में भी यह सवाल जरूर उठा होगा कि आपकी डीपी कौन-कौन देखता है। आज हम आपको यहां एक खास ट्रिक की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप यह पता लगा सकेंगे कि आपकी डीपी और प्रोफाइल को कौन-कौन देख रहा है।

ऐसे पता करें किसने देखी है आपकी व्हाट्सएप डीपी और प्रोफाइल

आपकी व्हाट्सएप डीपी या प्रोफाइल कौन देख रहा है, इसका पता करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं अब यहां से अपने मोबाइल में Whats Tracker: Who Viewed My Profile नाम का मोबाइल ऐप डाउनलोड करें ऐप डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन करके मोबाइल नंबर और पासवर्ड सेट करें इसके बाद आपको एक लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें उन दोस्तों के नाम होंगे, जिन्होंने पिछले 24 घंटे में आपकी प्रोफाइल और डीपी देखी है
व्हाट्सएप का लेटेस्ट फीचर

बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले म्यूट वीडियो फीचर पेश किया था। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स वीडियो भेजने से पहले उसकी आवाज को म्यूट कर सकेंगे। यानी, जब दूसरे यूजर को वीडियो मिलेगा, तो उसमें कोई आवाज नहीं होगी। व्हाट्सएप म्यूट वीडियो फीचर पर काफी समय से काम कर रहा था।

ऐसे करें म्यूट वीडियो फीचर का इस्तेमाल

आप जिस यूजर को बिना आवाज वाला वीडियो भेजना चाहते हैं, तो सबसे पहले उसके व्हाट्सएप अकाउंट पर जाएं यहां मैसेज बॉक्स पर क्लिक करके गैलरी में जाएं और उस वीडियो चुनें, जिसे आप भेजना चाहते हैं जैसे ही आप वीडियो पर क्लिक करेंगे, तो आपको टॉप लेफ्ट साइड में स्पीकर का आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें इतना करते ही वीडियो की आवाज बंद हो जाएगा

Leave a comment