science, Technical knowledge, Uncategorized

फोन से करते हैं पैसों की लेनदेन, तो तुरंत बंद कर दें इन 10 एप्स का इस्तेमाल, वरना उठाना होगा नुकसान

इन मैलिसियस एप्स के फोन में इंस्टॉल होने से हैकर्स आपकी बैकिंग डिटेल की चोरी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपके मोबाइल फोन में ये 10 खतरनाक एप्स इंस्टॉल हैं तो तुरंत इन्हें अनइंस्टॉल कर दें। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Telegram group :http://@Technicalmechzone

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप मोबाइल फोन से डिजिटल लेनदेन यानि पैसों का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको कुछ बातों को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। दरअसल चेक प्वाइंट रिसर्च में एक नये खतरनाक मैलिसियस एप्स के सेट की पहचान हुई है, जो आपके वित्तीय लेनदेन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मतलब इन मैलिसियस एप्स के फोन में इंस्टॉल होने से हैकर्स आपकी बैकिंग डिटेल की चोरी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपके मोबाइल फोन में ये 10 खतरनाक एप्स इंस्टॉल हैं, तो तुरंत इन्हें अनइंस्टॉल कर दें। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।



Google को चकमा देने में सक्षम हैं ये मोबाइल एप्स

चेक प्वाइंट रिसर्च के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, जिन 10 एंड्राइड एप्स की पहचान हुई है,जो Clast82 नामक ड्रॉपर से संक्रमित हुए हैं, जो किसी व्यक्ति के स्मार्टफोन में AlienBot Banker और MRAT इंस्टॉल करता है। एलियनबोट एक प्रकार का मैलवेयर है, जो फाइनेंशियल एप्स को प्रभावित कर सकता है और बैकिंग डिटेल को चोरी करने का काम करता है। यह ड्रापर इतने शक्तिशाली हैं, जो आसानी Google को धोखा देकर बच निकलने में सक्षम है। साथ ही टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड को भी चकमा दे सकते हैं। इससे वित्तीय लेनदेन में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Daily hunt follow me:https://profile.dailyhunt.in/technicalmechzone.

Insta:http://raj78verma

फोन से तुरंत हटा दें ये मोबाइल एप्स

चेन प्वाइंट रिसर्च ने इस बाबत Google से बातचीत करके Google Play Store से इन दस खतरनाम एप्स को हटाने की मांग की है। Google ने साफ किया है कि कंपनी इन सभी एप्स को हटा दिया गया है, लेकिन अगर इसके बावजूद आपके फोन में ये खतरनाक एप्स मौजूद हैं, तो तुरंत हटा दें। बता दें Google की तरफ से भी समय-समय पर Google Play Store से खतरनाक एप्स को हटाया जाता है।

Posted by Technical Mechzone

Leave a comment